Breaking News: आज की बड़ी खबरें 13 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 13 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
13 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 13 May 2025 7:15 AM IST

    सेना की बहादुरी और पराक्रम को सलाम - बीजेडी नेता अमर पटनायक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर BJD नेता अमर पटनायक ने कहा, "हम वास्तव में अपने सशस्त्र बलों की बहादुरी और पराक्रम को सलाम करते हैं। उन्होंने न केवल आतंकी ढांचे को नष्ट किया है, बल्कि उन्होंने आतंकवाद के प्रायोजक पाकिस्तान को भी एक बहुत ही कड़ा संदेश दिया है। चूंकि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, इसलिए एक बात कहना पर्याप्त है कि पाकिस्तान और उसके द्वारा प्रायोजित आतंकी ढांचे और आतंकवादियों को एक कड़ा संदेश दिया गया है कि वे पाकिस्तान के अंदर चाहे कहीं भी हों, भारत उन्हें मार गिराने और उनका सफाया करने की स्थिति में है।"

  • 13 May 2025 6:54 AM IST

    पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया - जगदंबिका पाल

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केवल राष्ट्र के नाम संदेश नहीं दिया है बल्कि दुनिया को संदेश दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो समझौता हुआ है उसके अनुसार अगर भविष्य में कोई आतंकवाद की घटना होती है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और पाकिस्तान को साफ तौर पर बता दिया गया है कि भविष्य में अगर कोई बातचीत होगी तो वह सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर के मुद्दे पर आतंकवाद को खत्म करने पर होगी। इसके जरिए उन्होंने साफ संदेश दिया है कि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार साथ-साथ नहीं चल सकते।" 

  • 13 May 2025 6:33 AM IST

    सांबा में सुबह के समय स्थिति सामान्य, कल रात दिखे थे ड्रोन

    जम्मू-कश्मीरके सांबा में आज सुबह स्थिति सामान्य दिख रही है। कल रात कम ड्रोन देखे गए, और गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं है।

  • 13 May 2025 5:44 AM IST

    'युद्ध नहीं, शांति चाहिए'- भारत-पाक सीजफायर पर बांग्लादेश के नेता अमीर खासरू

    भारत-पाक सीजफायर पर बांग्लादेश के नेता अमीर खासरू कहा कि 'युद्ध नहीं, शांति चाहिए'। 

  • 13 May 2025 5:29 AM IST

    उत्तरी बुर्किना फासो में जिहादी हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए

    अफ्रीका के उत्तरी बुर्किना फासो में जिहादी हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं। 

  • 13 May 2025 5:13 AM IST

    पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का बयान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, "प्रधानमंत्री ने बहुत स्पष्ट शब्दों में पूरे देश और दुनिया को संदेश दिया है कि आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते और बातचीत और आतंक एक साथ नहीं चल सकते। उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि भारत ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है और सेना की कार्रवाई में कई आतंकवादी मारे गए हैं।"

  • 13 May 2025 4:48 AM IST

    पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर त्रिपुरा भाजपा अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य का बयान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर त्रिपुरा भाजपा अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य ने कहा, "मैं एक भारतीय के रूप में गर्व महसूस करता हूं और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश को इस कठिन समय के दौरान सरकार द्वारा उठाए गए सभी कदमों के बारे में बताने के लिए धन्यवाद देता हूं। देश आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है। देश के लोग हमारी सेनाओं और हमारे प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं।" 

  • 13 May 2025 4:31 AM IST

    प्रधानमंत्री का वक्तव्य अत्यंत स्पष्ट और सशक्त था - पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर बोले बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात को राष्ट्र के नाम अपना संबोधन दिया, इस पर बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का वक्तव्य अत्यंत स्पष्ट और सशक्त था। जीवेश मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में यह साफ कर दिया है कि वार्ता और विश्वासघात एक साथ नहीं चल सकते। प्रधानमंत्री ने सेना के शौर्य, पराक्रम और 'ऑपरेशन सिंदूर' में आतंकवादियों के सफाए की बात विस्तार से समझाई। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 22 से 25 मिनट के संबोधन में देश को भरोसा दिलाया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़ा है।

  • 13 May 2025 4:01 AM IST

    राष्ट्र के संबोधन पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की प्रतिक्रिया

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ट्वीट किया, "आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के प्रति भारत की दृढ़ और स्पष्ट नीति को पूरी दुनिया के सामने मजबूती से रखा है। यह संबोधन महज एक बयान नहीं है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावनाओं और आत्मविश्वास की प्रतिध्वनि है। प्रधानमंत्री का स्पष्ट संदेश है कि अब पाकिस्तान से कोई भी बातचीत तभी होगी जब विषय आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) पर होगा। भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए न सिर्फ निर्णायक कदम उठाया है, बल्कि संघर्ष की रेखा को भी नए सिरे से परिभाषित किया है - अब अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है, तो हम उसका अपने तरीके से, अपने शब्दों में जवाब देंगे।"

  • 13 May 2025 3:55 AM IST

    पीएम मोदी ने देश के नए सिद्धांत को आकार दिया - चंद्रबाबू नायडू

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में यह संदेश दिया कि उनकी सरकार आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखती है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से केवल पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) और आतंकवाद पर चर्चा करने की बात कही। प्रधानमंत्री के संबोधन की आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तारीफ की है। चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ भाषण ही नहीं दिया, उन्होंने भारत के नए सिद्धांत को आकार दिया। उनका संबोधन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के लिए एक सख्त चेतावनी और दुनिया को ताकत का एक स्पष्ट संदेश था। आज बुद्ध पूर्णिमा है और हम शांति के मार्ग को याद करते हैं। लेकिन, जैसा कि इतिहास हमें सिखाता है, स्थायी शांति ताकत के माध्यम से सुरक्षित होती है। हम शांति के मार्ग पर चलते हैं, लेकिन हम आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का भी अभ्यास करते हैं।"

Created On :   13 May 2025 12:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story