Breaking News: आज की बड़ी खबरें 14 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 14 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
14 जुलाई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 15 July 2025 1:18 AM IST

    बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवक्ता बन गए हैं ओवैसी - बीजेपी

    भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कहा, "ओवैसी जी बिहार की जनता समझ चुकी है कि आप बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवक्ता बने हो। बिहार की जनता समझ चुकी है कि आप बिहार के लोगों का मताधिकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को देना चाहते हो। बिहार की जनता समझ चुकी है कि दिल्ली से जो पैसा भेजा जाता है वो आप बांग्लादेशी घुसपैठियों के उत्थान और विकास पर खर्च करना चाहते हैं जो कि बीजेपी और बिहार के लोग नहीं होने देंगे..."

  • 15 July 2025 1:17 AM IST

    जब तक ममता बनर्जी सत्ता में कोई महिला सुरक्षित नहीं - सुवेंदु अधिकारी

    पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कन्या सुरक्षा यात्रा पर कहा, "ममता बनर्जी जब तक सत्ता में रहेंगी तब तक कोई महिला सुरक्षित नहीं है। पूरे बंगाल में सभी महिलाएं इसलिए सड़क पर उतरी हैं क्योंकि जो यहां पर महिलाओं के साथ हो रहा है रेप, अत्याचार वो बंद होना चाहिए...अगर बीजेपी की सरकार यहां पर आती है तो हम हर रेप केस को फिर से खोलेंगे और जैसे यूपी की सरकार हर केस को 24 घंटे में पूरा करती है वैसे बीजेपी की सरकार यहां पर करेगी"

  • 15 July 2025 12:56 AM IST

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के IDCPC मंत्री लियू जियानचाओ के साथ बैठक की

    विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने IDCPC मंत्री लियू जियानचाओ के साथ बैठक की। विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, "बदलती वैश्विक व्यवस्था और बहुध्रुवीयता के उदय पर चर्चा हुई। इस संदर्भ में रचनात्मक भारत-चीन संबंधों पर बात हुई।"

  • 15 July 2025 12:56 AM IST

    स्वर्ण मंदिर को ब्लास्ट कर उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

    पंजाब के अमृतरस में स्थित विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल स्वर्ण मंदिर को ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल के माध्यम से मिली इस धमकी के बाद पुलिस शतर्क हो गई है और उसने स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है। अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि दक्षिण भारत के राज्य से यह मेल SGPC को भेजी गई। इसके बाद एसजीपीसी ने पुलिस में इसकी शिकायत की। केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। 

  • 15 July 2025 12:37 AM IST

    महाराष्ट्र के 12 किलों को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल होने पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने जताई खुशी

    शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, "UNESCO ने महाराष्ट्र के 12 किलों(महाराष्ट्र के गौरव) को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है। यह केवल महाराष्ट्र के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। जब हम यह याद करते हैं कि महाराष्ट्र के इतिहास में छत्रपति शिवाजी महाराज ने किस तरह इन किलों का निर्माण कराया था, तो इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

  • 15 July 2025 12:13 AM IST

    जल्द हो इंडिया गठबंधन की बैठक - उद्धव ठाकरे

    शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "लोकसभा चुनाव के बाद से INDIA गठबंधन की कोई बैठक नहीं हुई है, मैं तो चाहता हूं कि जल्द से जल्द बैठक बुलाई जाए क्योंकि बिहार चुनाव करीब आ रहे हैं, बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव 2025 भी होंगे... सभी चुनाव केवल बैलेट पेपर पर होने चाहिए..."

  • 14 July 2025 11:50 PM IST

    योगी सरकार ने राज्य को केवल लूटा है - यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "भारी बारिश के दौरान खुले नाले में बहकर सुरेश लोधी की मौत हो गई। ये हाल है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है अगर लखनऊ के खुले नाले में कोई बह जा रहा है जब राजधानी का हाल ये है और ये पूरे प्रदेश के विकास की बात कर रहे हैं कहां पूरा प्रदेश में विकास है?.. इस सरकार ने सिर्फ लूट रखा है.."

  • 14 July 2025 11:42 PM IST

    जडेजा भारत के सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक - शुभमन गिल

    इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के 5वें दिन भारत को 22 रनों से हरा दिया; श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "जडेजा भारत के सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक हैं। वह जो अनुभव लेकर आते हैं, अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में जो कौशल दिखाते हैं, वह बहुत दुर्लभ और मिलना मुश्किल है। आज उन्होंने जिस तरह का संयम दिखाया है, वह देखने लायक है..."

  • 14 July 2025 9:39 PM IST

    इंग्लैंड ने जीता लॉर्ड्स टेस्ट, भारत को 22 रन से हराया

    इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रन से हरा दिया। सोमवार को मैच के 5वें दिन भारत को 135 रन बनाने थे, 6 विकेट बाकी थे। टीम ने 112 रन बनाने में ही सभी विकेट गंवा दिए। इसी के साथ इंग्लैंड ने 5 टेस्ट की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त बना ली। 

  • 14 July 2025 9:07 PM IST

    हमारे पास उन्नत तकनीक है - आशुतोष बिस्वास

    एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ आशुतोष बिस्वास ने कहा, "राष्ट्रपति ने पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और सर्वोत्तम उपचार देने को कहा। हम सर्वोत्तम उपचार दे रहे हैं। हमारे पास उन्नत तकनीक है।"

Created On :   14 July 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story