Breaking News: आज की बड़ी खबरें 14 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 14 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
14 जुलाई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 14 July 2025 8:30 PM IST

    स्पेस स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना हुए शुभांशु

    भारत के शुभांशु शुक्ला समेत चार अन्य एस्ट्रोनॉट आज 14 जुलाई शाम पौने पांच बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना हुए। उनका ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट करीब 23 घंटे की यात्रा कर कल 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक कैलिफोर्निया के समुद्र में स्प्लैशडाउन करेगा। स्प्लैशडाउन का मतलब में समुद्र में उतरेगा। 

  • 14 July 2025 8:26 PM IST

    महाराष्ट्र में ड्रग पेडलर्स पर कानूनी कार्यवाई

    गृह राज्य मंत्री योगेश ने कहा, अभी विधान परिषद में ये कानून पास हुआ है जब ये कानून लागू होगा तब जो ड्रग पेडलर्स होंगे उन पर MCOCA लागू होगा। MCOCA के अतंर्गत उन पर कार्रवाई की जाएगी। आज का दिन महाराष्ट्र को ड्रग मुक्त करने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था ये बिल बहुत महत्वपूर्ण था और जो हमारे विपक्षी नेता हैं उन्होंने भी इसका समर्थन किया। उन्होंने एक वोट से इसे पास भी किया मैं उनको धन्यवाद करता हूं। जब भी ये कानून लागू होगा तब ड्रग्स को नियंत्रण में लाने में बहुत मदद मिलेगी

  • 14 July 2025 8:02 PM IST

    केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने विदेश से लौटने वालो के लेकर कही ये बात

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "भारत लौटने वाले लोग अब यहीं रुक रहे हैं क्योंकि उन्हें यहां उच्च-स्तरीय अवसर उपलब्ध दिख रहे हैं। यदि वैश्विक जीसीसी (वैश्विक क्षमता केंद्र) प्रतिभा का 32% वर्तमान में भारत में स्थित है, तो सरकार ने ऐसे संस्थान भी स्थापित किए हैं जो जीसीसी के रूप में आपकी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। मुझे खुशी है कि जीसीसी कार्यबल में लगभग 35% महिला भागीदारी है। अन्य देशों की तुलना में हमारी प्रतिभा अधिक लागत प्रभावी है। यूके, यूएस या ऑस्ट्रेलिया की तुलना में भारत में लागत 30%-35% कम है।

  • 14 July 2025 7:45 PM IST

    तेजस्वी यादव के सूत्र के मूत्र वाले बयान पर बीजेपी ने किया हमला

    भाजपा नेता निखिल आनंद ने उनके एक बयान का पलटवार करते हुए कहा तेजस्वी यादव सूत्र को मूत्र बता रहे हैं तो हम भी तेजस्वी के ज्ञान को कचरा मानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने आधिकारिक तौर पर अधिक शिक्षा नहीं ली है।

  • 14 July 2025 7:34 PM IST

    विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने IDCPC मंत्री लियू जियानचाओ के साथ बैठक की

    विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, "बदलती वैश्विक व्यवस्था और बहुध्रुवीयता के उदय पर चर्चा हुई। इस संदर्भ में रचनात्मक भारत-चीन संबंधों पर बात हुई।"

  • 14 July 2025 7:29 PM IST

    शहर में सामान्य से 85 फीसदी ज्यादा बरसे बादल

    शहर में मानसून जब से सक्रिय हुआ है तब से एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ है जब हल्की ही सही लेकिन बारिश न हुई हो। बारिश का दौर पूरी तरह से थमा नहीं, हर दिन अलग-अलग समय में रुक-रुककर बारिश दर्ज हुई है। इस बार अब तक सामान्य से 85 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार सामान्य रूप में शहर में 13 जुलाई तक 292 मिलीमीटर यानी 11 इंच से कुछ ज्यादा वर्षा होनी थी।

  • 14 July 2025 7:15 PM IST

    ग्राहक सेवा केंद्र में बनते थे फर्जी मूल निवासी और जन्म प्रमाण-पत्र

    बरगी स्थित संजय ग्राहक सेवा केंद्र में रुपए लेकर फर्जी मूल निवासी व जन्म प्रमाण-पत्र बनाए जाते थे। नायब तहसीलदार व उनकी टीम द्वारा की गई जांच में इसका खुलासा होने पर शनिवार को केंद्र संचालक आशीष चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी संचालक की तलाश में जुटी है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि उसके द्वारा यह फर्जीवाड़ा कब से किया जा रहा था और कितने फर्जी प्रमाण-पत्र बना कर दिए गए हैं।

  • 14 July 2025 6:58 PM IST

    छात्रों को मिलेंगे उनके पसंदीदा विषय के शिक्षक, कलाध्यापक संघ की शिक्षा मंत्री से अपील

    कला विषय और कला शिक्षकों की छात्र-केंद्रित मांगों को न्याय दिलाने के संबंध में महाराष्ट्र राज्य कलाध्यापक संघ महामंडल के शिष्टमंडल ने राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे के साथ सकारात्मक चर्चा की। दादाजी भुसे ने सकारात्मक चर्चा करते हुए कहा कि कला, खेल और कार्यानुभव जैसे विषय छात्रों और मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, और नई पद सृजन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके बाद जल्द ही छात्रों को कला, खेल और कार्यानुभव विषयों के शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, महामंडल के अन्य चार मुद्दों पर भी चर्चा कर अन्य समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया।

  • 14 July 2025 6:05 PM IST

    AAIB रिपोर्ट

    AAIB रिपोर्ट के बाद DGCA का आदेश, सभी उड़ानों की जांच अनिवार्य

  • 14 July 2025 6:00 PM IST

    वोटर वेरिफिकेशन पर चर्चा

    राहुल-खड़गे से मिले बिहार कांग्रेसी नेता, चुनावी तैयारी-वोटर वेरिफिकेशन पर चर्चा

Created On :   14 July 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story