Breaking News: आज की बड़ी खबरें 14 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 14 July 2025 11:02 AM IST
भाषा विवाद के दौरान आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने की लोगों से हिंदी सीखने की अपील
भाषा विवाद के दौरान ही आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने लोगों से हिंदी सीखने की अपील की है।
- 14 July 2025 10:54 AM IST
गुरुग्राम मर्डर केस अपडेट
गुरुग्राम मर्डर केस में अपडेट सामने आया है। पुलिस ने टेनिस प्लेयर राधिका यादव का फोन डेटा रिकवरी के लिए भेज दिया है।
- 14 July 2025 10:44 AM IST
दिल्ली के दो स्कूलों को मिली बम की धमकी, दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी
दिल्ली के दो स्कूलों को बम की धमकी मिली। यह धमकी दो स्कूलों को डाक से भेजी गई। इनमें से एक चाणक्यपुरी और दूसरा द्वारका में है। तलाशी के दौरान अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
- 14 July 2025 10:34 AM IST
13 जुलाई की शाम को माओवादियों द्वारा पहले से लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में एक लड़की समेत तीन ग्रामीण हुए घायल
13 जुलाई की शाम को माओवादियों द्वारा पहले से लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में एक लड़की समेत तीन ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया: बीजापुर पुलिस
- 14 July 2025 10:24 AM IST
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के महासचिव नूरलान येरमेकबायेव से की मुलाकात
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के महासचिव नूरलान येरमेकबायेव से मुलाकात की। विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, "SCO के योगदान और महत्व के साथ-साथ इसके कामकाज को आधुनिक बनाने के प्रयासों पर चर्चा हुई।"
- 14 July 2025 10:15 AM IST
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के साथ Axiom-4 मिशन आज होने वाला है अनडॉक, पिता शंभू दयाल की प्रतिक्रिया आई सामने
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के साथ Axiom-4 मिशन आज, 14 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अनडॉक होने वाला है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, "उनके लखनऊ लौटने को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। मिशन के बाद, जब उनकी मेडिकल रिपोर्ट आ जाएगी, तब यह स्पष्ट होगा कि वे कब आएंगे। हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि वे सकुशल पृथ्वी पर लौट आएं।"
- 14 July 2025 10:04 AM IST
RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने दी प्रतिक्रिया
RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "सूत्र पर ही तो सब कुछ होता है। इसका मतलब है आप चुनाव आयोग को लेकर गंभीर नहीं हैं। चुनाव आयोग धृतराष्ट्र तो हो ही गया है। ना वे सुप्रीम कोर्ट की सलाह मान रहे हैं ना संविधान को मान रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सलाह दी और साफ शब्दों में कहा कि किसी भी कीमत पर आप ये तय नहीं कर सकते हैं कि कौन भारतीय है कौन नहीं। संविधान के तहत काम करिए और आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज को शामिल करिए। "
- 14 July 2025 9:31 AM IST
पवित्र श्रावण माह के पहले सोमवार के अवसर पर उधमपुर के देविका मंदिर में श्रद्धालुओं ने की, पूजा-अर्चना
पवित्र श्रावण माह के पहले सोमवार के अवसर पर उधमपुर के देविका मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।
- 14 July 2025 9:15 AM IST
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बीजिंग में चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग के साथ अपनी बैठक के दौरान कही अहम बातें
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बीजिंग में चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग के साथ अपनी बैठक के दौरान कहा, "आज हम जिस अंतर्राष्ट्रीय स्थिति से मिल रहे हैं, वह बहुत जटिल है। पड़ोसी देशों और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के रूप में, भारत और चीन के बीच विचारों और दृष्टिकोणों का खुला आदान-प्रदान बहुत महत्वपूर्ण है। मैं इस यात्रा के दौरान ऐसी चर्चाओं की आशा करता हूं।"
- 14 July 2025 8:49 AM IST
राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद दिल्ली हवाई अड्डे ने जारी की चेतावनी
राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद दिल्ली हवाई अड्डे ने चेतावनी जारी की है। चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि, दिल्ली में मौसम खराब है। हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें आपकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे तक पहुंचने और संभावित देरी से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो सहित परिवहन के वैकल्पिक साधनों पर विचार करें। उड़ान संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए, यात्रियों को अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।
Created On :   14 July 2025 8:00 AM IST