Breaking News: आज की बड़ी खबरें 14 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 14 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
14 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 14 May 2025 8:23 PM IST

    बीजापुर नक्सली एनकाउंर में 28 शवों की हुई शिनाख्त

    CRPF के DG ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने नक्सल विरोधी अभियान पर कहा, "31 मार्च 2026 तक गृह मंत्री अमित शाह ने जो प्रण लिया है, हम उसके प्रति प्रतिज्ञाबद्ध हैं। अभी तक 31 शव बरामद हो चुके हैं। हमारी सूचना के मुताबिक और भी कई नक्सली हैं, जिनकी मृत्यु हुई है। अभी तक इन 31 में से 28 शवों की शिनाख्त की जा चुकी है। इतनी बड़ी रिकवरी पहले कभी किसी ऑपरेशन में नहीं हुई।"

  • 14 May 2025 8:00 PM IST

    छत्तीसगढ़ और जनजातीय समाज के लिए आज गौरव का दिन - जनजातीय संग्रहालय के लोकार्पण पर बोले सीएम साय

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "आज छत्तीसगढ़ और जनजातीय समाज के लिए एक गौरव का दिन है। आज यहां प्रदेश के पहले जनजातीय संग्रहालय का लोकार्पण किया गया है... 1 साल से भी कम समय में इसे पूरा किया गया है। मैं पूरे जनजातीय समाज को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं..."

  • 14 May 2025 7:44 PM IST

    बीएसएफ जवान पूर्णम शॉ का स्वागत करने पहुंचे सुवेंदु अधिकारी

    पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ का स्वागत करने पहुंचे, जो 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे, उन्हें आज भारत वापस लाया गया।

  • 14 May 2025 7:20 PM IST

    बीएसएफ जवान पूर्णम शॉ की रिहाई पर पूरा देश खुश - ममता बनर्जी

    बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ, जो 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे, आज उन्हें भारत वापस भेजा गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "हम बीएसएफ जवान पूर्णम शॉ की पत्नी रजनी शॉ के संपर्क में थे और उनसे 4-5 बार बात हुई। हमारी ओर से लगातार प्रयास किए गए। हमारे डीजीपी अपने बीएसएफ समकक्ष के साथ लगातार संपर्क में थे। मैंने परसों रजनी शॉ को बताया कि उनके पति स्वस्थ हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है...उन्हें आज सुबह रिहा कर दिया गया। मैं खुश हूं। उनका परिवार खुश है। पूरा देश खुश है।"

  • 14 May 2025 7:02 PM IST

    छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 31 नक्सली

    छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते 24 दिनों से छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा के पहाड़ पर चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें इनमें 17 महिला नक्सली और 14 पुरुष नक्सली शामिल हैं। सिक्योरिटी फोर्स ने यहां बनी हथियार बनाने की 4 फैक्ट्रियों और नक्सल अस्पताल को भी तबाह कर दिया। 

  • 14 May 2025 6:46 PM IST

    अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और हमेशा रहेगा।

    विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा हमने देखा है कि चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों के नामकरण के अपने फर्जी और बेतुके प्रयासों में लगा हुआ है। अपने सैद्धांतिक रुख को ध्यान में रखते हुए हम इस तरह के प्रयासों को साफ तौर पर खारिज करते हैं। जबरन नाम बदलने से इस निर्विवाद वास्तविकता को नहीं बदलेगा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और हमेशा रहेगा।

  • 14 May 2025 6:30 PM IST

    नई सीरियाई सरकार के साथ अमेरिका के रिश्ते

    सऊदी अरब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अल-शरा की मुलाकात कूटनीतिक और राजनीतिक तौर पर बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है। आपको बता दें ये पहला मौका है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐसे व्यक्ति से मुलाकात और बातचीत की जो कभी आतंकी संगठनों का हिस्सा रहा है। अब ये देखना है कि नई सीरियाई सरकार के साथ अमेरिका के रिश्ते किस दिशा में आगे बढ़ते हैं।

  • 14 May 2025 6:07 PM IST

    कतर की राजधानी दोहा में मुलाकात के मायने

    रॉयटर्स ने दो सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि यह मुलाकात ऐसे समय में होने जा रही है जब अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अमेरिका और कतर, दोनों देशों के साथ अपने रिश्ते और मजबूत करना चाहती है। अंबानी कतर के लुसैल पैलेस में ट्रंप के लिए रखे गए खास स्टेट डिनर में शामिल होंगे। हालांकि, इस मुलाकात में कोई बड़ा निवेश या बिजनेस डील होने की उम्मीद नहीं है

  • 14 May 2025 5:46 PM IST

    ट्रंप-शरा के बीच सऊदी अरब में बुधवार को हुई बैठक

    सऊदी अरब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के बीच बुधवार को बैठक हुई, ये बैठक करीब 33 मिनट चली। उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन के साथ मिलकर चर्चा की। 

  • 14 May 2025 5:17 PM IST

    दुश्मन के ड्रोन का मुकाबला करेगा काउंटर ड्रोन सिस्टम

    काउंटर-ड्रोन सिस्टम में इस्तेमाल किए गए माइक्रो रॉकेटों का गोपालपुर के सीवर्ड फायरिंग रेंज में टेस्टिंग हुई। यह परीक्षण पूरी तरह कामयाब रहा। हार्ड किल मोड में तैयार हुआ कम लागत वाला यह काउंटर ड्रोन सिस्टम दुश्मन के ड्रोन का मुकाबला करेगा।

Created On :   14 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story