Breaking News: आज की बड़ी खबरें 14 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 14 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
14 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 14 May 2025 6:07 PM IST

    कतर की राजधानी दोहा में मुलाकात के मायने

    रॉयटर्स ने दो सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि यह मुलाकात ऐसे समय में होने जा रही है जब अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अमेरिका और कतर, दोनों देशों के साथ अपने रिश्ते और मजबूत करना चाहती है। अंबानी कतर के लुसैल पैलेस में ट्रंप के लिए रखे गए खास स्टेट डिनर में शामिल होंगे। हालांकि, इस मुलाकात में कोई बड़ा निवेश या बिजनेस डील होने की उम्मीद नहीं है

  • 14 May 2025 5:46 PM IST

    ट्रंप-शरा के बीच सऊदी अरब में बुधवार को हुई बैठक

    सऊदी अरब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के बीच बुधवार को बैठक हुई, ये बैठक करीब 33 मिनट चली। उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन के साथ मिलकर चर्चा की। 

  • 14 May 2025 5:17 PM IST

    दुश्मन के ड्रोन का मुकाबला करेगा काउंटर ड्रोन सिस्टम

    काउंटर-ड्रोन सिस्टम में इस्तेमाल किए गए माइक्रो रॉकेटों का गोपालपुर के सीवर्ड फायरिंग रेंज में टेस्टिंग हुई। यह परीक्षण पूरी तरह कामयाब रहा। हार्ड किल मोड में तैयार हुआ कम लागत वाला यह काउंटर ड्रोन सिस्टम दुश्मन के ड्रोन का मुकाबला करेगा।

  • 14 May 2025 5:07 PM IST

    भार्गवास्त्र की खासियत

    भार्गवास्त्र2.5 किमी तक की दूरी तक आने वाले छोटे ड्रोन का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने में सक्षम है। इसमें लगा माइक्रो रॉकेट 20 मीटर तक की लीथल रेडियस वाले ड्रोन के झुंड को ध्वस्त कर सकता है। जबकि इसकी दूसरी परत में लगी माइक्रो मिसाइल प्वाइंट सटीकता के लिए है।

  • 14 May 2025 4:52 PM IST

    सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड ने तैयार किया भार्गवास्त्र

    भारत ने ड्रोन के झुंड का मुकाबला करने के लिए अब भार्गवास्त्र विकसित कर लिया है। इसे सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड ने तैयार किया है। हार्ड किल मोड में तैयार हुआ कम लागत वाला यह काउंटर ड्रोन सिस्टम दुश्मन के ड्रोन का मुकाबला करेगा।

  • 14 May 2025 4:19 PM IST

    शेयर बाजार हरे निशान में बंद, डिफेंस शेयरों में हुई खरीदारी

    भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 182 अंक या 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,330 और निफ्टी 88 अंक या 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,666 पर था। डिफेंस शेयरों में खरीदारी का सिलसिला आज भी जारी रहा। मिश्र धातु निगम का शेयर 14.91 प्रतिशत, बीईएल का शेयर 2.61 प्रतिशत, एचएएल का शेयर 3.68 प्रतिशत, डेटा पैटर्न (इंडिया) का शेयर 2.76 प्रतिशत, भारत डायनामिक्स का शेयर 0.59 प्रतिशत और सोलार इंडस्ट्रीज का शेयर करीब एक प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।

  • 14 May 2025 4:06 PM IST

    साहिबाबाद की फल मंडी के व्यापारियों ने तुर्की के फलों को किया बॉयकॉट

    साहिबाबाद फल मंडी के एक फल व्यापारी ने कहा, "मीडिया के माध्यम से पता चला कि तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया था। तुर्की से हमारे सेब का करीब 1200 से 1400 करोड़ का व्यापार होता है। अगर तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया है मतलब इन्होंने आतंकवाद का समर्थन किया है। हमने तुर्की से अपने व्यापारिक संबंध तोड़ने का फैसला किया है।"

  • 14 May 2025 3:46 PM IST

    अश्विनी वैष्णव ने दिया ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान

    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर भारत की पहचान, हमारे सशस्त्र बलों की भूमिका और जो निर्णायक नेतृत्व रहा है और जो नया सिद्धांत बना है, उसका एक बहुत ही महत्वपूर्ण उदाहरण है। यह वास्तव में देश के लिए एक प्रशंसनीय बात है।"

  • 14 May 2025 3:33 PM IST

    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को दी मंजूरी

    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी दे दी है। भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक 5 सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गई है और वहां तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। एक इकाई में इसी साल उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसी सिलसिले में एक और सुपर-एडवांस्ड इकाई है। यह HCL और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम है।"

  • 14 May 2025 2:56 PM IST

    Satna News: महिला को गोली मारने के 3 आरोपी गिरफ्तार, कट्टा-कारतूस समेत 2 चाकू जब्त

    कोलगवां थाना अंतर्गत नईबस्ती-हनुमान नगर में पानी की टंकी के पास रहने वाली अनीता सिंह पति नंदकिशोर सिंह 50 वर्ष, पर 12 मई की शाम को बाजार में चाकू से हमला करने के बाद गोली मारकर फरार हुए 3 आरोपियों को पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से दो नाबालिग निकले।

Created On :   14 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story