Breaking News: आज की बड़ी खबरें 14 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 14 May 2025 2:45 PM IST
Chhindwara News: मई का मिजाज, कहीं बौछारें तो कहीं..बादलों के साथ बारिश
जिले भर में बादलों के साथ बारिश: जिलेभर में मंगलवार को बादलों का डेरा जमा रहा। दोपहर बाद जिले में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश दर्ज की गई। जिला मुख्यालय के साथ ही परासिया, जुन्नारदेव, चौरई, बिछुआ, सौंसर, पांढुर्णा, अमरवाड़ा व मोहखेड़ विकासखंड में बारिश दर्ज की गई।
- 14 May 2025 2:35 PM IST
Chhindwara News: सीबीएसई ने घोषित किया दसवीं-बारहवीं का रिजल्ट, खिले चेहरे
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को कक्षा दसवीं-बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिले में सबसे अधिक अंक का दावा कक्षा दसवीं में फस्र्ट स्टेप स्कूल के विद्यार्थी यशस्व मिश्रा ने 98.2 प्रतिशत अंक पाया है।
- 14 May 2025 2:25 PM IST
Chhindwara News: ज्वेलरी शॉप में नकली चेन रखकर असली चेन ले उड़े, शातिर बदमाश कैमरे में कैद
नागपुर रोड स्थित कामठी ज्वेलर्स में सोने की नकली चेन रखकर असली चेन चुराने का मामला सामने आया है। ज्वेलरी शॉप संचालक की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, आरोपी की तलाश की जा रही है।
- 14 May 2025 2:15 PM IST
Chhindwara News: नेहरिया खदान में हादसा- अचानक पत्थर गिरने से दो ठेका मजदूर घायल
पेंचक्षेत्र की नेहरिया भूमिगत कोयला खदान में मंगलवार सुबह 7 बजे बड़ा हादसा टल गया। सपोर्ट में लगे पत्थर मजदूरों पर अचानक गिर पड़े। इस हादसे में दो ठेका मजदूर घायल हुए हैं। घायलों को भोकई क्लीनिक में उपचार के बाद अन्य अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।
- 14 May 2025 2:07 PM IST
Chhindwara News: दोस्त का रिश्ता कराया गया था बुआ के घर, परिवार ने डांटा तो फंदे पर झूल गया
लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम धगडिय़ा माल में एक युवक बुआ के घर के पीछे भिलमा के पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने बताया कि मृतक पंकज पिता महेश परतेती (20) बांडाबोह का रहने वाला था।
- 14 May 2025 1:55 PM IST
Chhindwara News: अलग-अलग सडक़ हादसे में तीन युवकों की मौत
अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। एक हादसा सिवनी रोड पर ईसरा उमरिया के पास हुआ वहीं दूसरा हादसा लावाघोघरी थाना क्षेत्र में सामने आया है।
- 14 May 2025 1:46 PM IST
Chhindwara News: पत्थर बीनने गए किसान का बेला में लपटा मिला शव, संदिग्ध अवस्था में हुई मौत
कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मेढक़ीताल में सोमवार दोपहर एक किसान का शव खटुआ की बेला में लपटा हुआ मिला था। गले में निशान मिले थे। मंगलवार को शव का पीएम कराया गया।
- 14 May 2025 1:35 PM IST
Chhindwara News: जबलपुर रूट की बस के अंदर टपक रहा था पानी, भीगते हुए सफर की मजबूरी
खटारा बसों का संचालन जिले की सडक़ों पर हो रहा है। मंगलवार को जबलपुर रूट की एक बस में इसका नजारा देखने मिला। जहां बिन मौसम बरसात में जबलपुर रूट की बस के अंदर सीट पर पानी टपकने लगा था। यात्री भीगते हुए सफर करने मजबूर हुए।
- 14 May 2025 1:25 PM IST
Satna News: यूपी एसटीएफ की हिरासत से भाग निकला हत्या का आरोपी
हत्या के प्रकरण में महाराष्ट्र से गिरफ्तार आरोपी मैहर जिले के अमदरा थाना अंतर्गत घुनवारा में एक ढाबे से यूपी एसटीएफ को चकमा देकर भाग निकला, जिससे हडक़ंप मच गया, वहीं यह खबर लगते ही मैहर पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुट गई है।
- 14 May 2025 1:16 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 14-मई-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.70 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 13 मई 2025 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में -0.03 प्रतिशत कम थी।
Created On :   14 May 2025 8:00 AM IST