Breaking News: आज की बड़ी खबरें 14 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 14 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
14 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 14 May 2025 1:04 PM IST

    एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 14-मई-2025 को पेट्रोल की कीमत

    मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.35 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 13 मई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 107.38 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में -0.03 प्रतिशत कम थी।

  • 14 May 2025 1:04 PM IST

    पाकिस्तान ने भारत के अगवा बीएसएफ जवान को लौटाया, 23 अप्रैल से कब्जे में रखा था

    पाकिस्तान ने भारत के बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को छोड़ दिया है। शॉ बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटे। बीएसएफ ने इसकी पुष्टि की है। वे 23 अप्रैल से पाकिस्तान के कब्जे में थे। पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे और तभी से पाकिस्तानी रेंजर्स के कब्जे में थे। भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद उन्हें छोड़ा गया है। बीएसएफ के अधिकारी उन्हें अपने साथ मेडिकल चेकअप के लिए ले गए हैं। चेकअप के बाद उन्हें उनके घर भेजा जाएगा।

  • 14 May 2025 12:37 PM IST

    विराट और रोहित की जगह भरने के लिए भारत में प्रतिभाओं कमी नहीं एंडरसन

    भारतीय क्रिकेट के मौजूदा समय के दो सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि भारत में ऐसी प्रतिभाएं हैं जो रोहित और विराट के जाने से खाली हुई जगह को भर सकती हैं। जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में एक करार दिया। एंडरसन ने कहा, "विराट एक महान बल्लेबाज रहे हैं। उनकी कमी टेस्ट फॉर्मेट में निश्चित रुप से भारतीय टीम को खलेगी लेकिन भारत में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का एक बड़ा समूह मौजूद है जो उन्हें रिप्लेस करेगा और उनकी कमी की भरपाई करेगा।"

  • 14 May 2025 12:30 PM IST

    जदयू ने विपक्ष के संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने के प्रस्ताव को नकारा, कहा- इसका कोई औचित्य नहीं

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले और उसके बाद भारत के एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव और सीजफायर की घोषणा को लेकर बयानबाजियों का दौर जारी है।

  • 14 May 2025 12:21 PM IST

    जदयू ने विपक्ष के संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने के प्रस्ताव को नकारा, कहा- इसका कोई औचित्य नहीं

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले और उसके बाद भारत के एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव और सीजफायर की घोषणा को लेकर बयानबाजियों का दौर जारी है। इस दौरान विपक्ष के संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग को सत्ता पक्ष ने नकार दिया है। एनडीए में शामिल जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता राजीव रंजन ने साफ लहजे में कहा कि इसका कोई औचित्य नहीं है। देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक शरद पवार ने भी इस मांग को अव्यवहारिक बताया है। जब सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार को हर प्रकार की सहायता और समर्थन देने का वादा किया है और भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के सामने पाकिस्तान नतमस्तक है। उन्हें एक बड़ा नुकसान इस संघर्ष के दौरान झेलना पड़ा है। दुनिया के सामने पाकिस्तान पूरी तरह बेनकाब हुआ है।

  • 14 May 2025 12:00 PM IST

    भारत-पाक सीजफायर के बाद श्रीनगर से जल्द रवाना होगा हज यात्रियों का दूसरा जत्था

    भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से हज यात्रा की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीजफायर की घोषणा के बाद हज यात्रियों का दूसरा जत्था जल्द ही सऊदी अरब के लिए श्रीनगर से रवाना होगा। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हज यात्रा को लेकर कैंप लगाए गए हैं, जहां सऊदी अरब जाने वाले लोग हज यात्रा की प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं। इतना ही नहीं, हज यात्री करेंसी को भी एक्सचेंज करवा रहे हैं।

  • 14 May 2025 11:50 AM IST

    कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान करने वाले मंत्री विजय शाह बर्खास्त हों एमआरएम राष्ट्रीय संयोजक शाहिद सईद

    मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए गए अपमानजनक और आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा की है। उनकी टिप्पणी को भारतीय सेना, राष्ट्रीय एकता और सशस्त्र बलों में सेवा देने वाली महिलाओं के सम्मान का घोर अपमान बताया गया है।

  • 14 May 2025 11:42 AM IST

    फिरोजाबाद में मुठभेड़ में एक बदमाश के लगी गोली, गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बैटरी शोरूम से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि थाना उत्तर के नगला पान सहाय में 28 फरवरी 2025 को चोरी की एक घटना हुई थी, जिसमें बैटरी रिक्शा के शोरूम में चोरों ने घटना को अंजाम दिया था। उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही थी।

  • 14 May 2025 11:35 AM IST

    ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में जल, थल, वायु और साइबर सहित सभी डोमेन का समावेश

    ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े महत्वपूर्ण अनुभव देश के पूर्व सैनिकों और सामरिक विचारकों (थिंक टैंक) के साथ साझा किए गए हैं। नई दिल्ली में पूर्व सैनिकों और थिंक टैंक के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह भी मौजूद रहे। यहां ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च नेतृत्व के दृष्टिकोण से जानकारी साझा की गई।

  • 14 May 2025 11:29 AM IST

    पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन तो एक नमूना भर था, युद्ध अभी समाप्त नहीं हुआ है- दिलीप घोष

    पहलगाम आतंकी हमले का भारतीय सेना ने जोरदार जवाब दिया और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के साथ ही पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया। पाकिस्तान के साथ संघर्ष में भारतीय सेना ने एक बार फिर अपनी वीरता और शौर्य से दुनिया को चकित कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सेना और सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। इस पर बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने प्रतिक्रिया दी है।

Created On :   14 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story