Breaking News: आज की बड़ी खबरें 14 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटी खास बातें। जानिए भरोसेमंद की बड़ी खबरें।
Live Updates
- 14 Sept 2025 12:29 PM IST
'पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी हम पाकिस्तान के साथ क्यों खेल रहे क्रिकेट', कांग्रेस नेता उदित राज ने उठाए सवाल
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस नेता उदित राज ने मैच का विरोध करते हुए सरकार से सवाल किया। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध हर जगह हो रहा है और शहीद शुभम के परिवार ने भी सरकार से पूछा है कि आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेला जा रहा है?
- 14 Sept 2025 12:15 PM IST
कोच सचिन सावंत की सलाह, हाई-वोल्टेज मुकाबले में ज्यादा दबाव न लें भारतीय खिलाड़ी
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाना है। भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे के बचपन के कोच सचिन सावंत के मुताबिक इस हाईवोल्टेज मैच में खिलाड़ियों को ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहिए।
- 14 Sept 2025 11:56 AM IST
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने फर्जी वीजा अपॉइंटमेंट रैकेट का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की सेंट्रल रेंज, क्राइम ब्रांच ने एक बड़े फर्जी वीजा अपॉइंटमेंट रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस ऑपरेशन में पुलिस ने तीन आरोपियों, दीपक पांडे, यश सिंह और वसीम अकराम, को गिरफ्तार किया है।
- 14 Sept 2025 11:45 AM IST
विश्व पटल पर हिंदी का बढ़ता सम्मान गर्व की बात पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिंदी दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि दुनिया भर में हिंदी के प्रति बढ़ता सम्मान सभी भारतीयों के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।
- 14 Sept 2025 11:18 AM IST
गुजरात भारत-पाक मुकाबले का विरोध, पीड़ित परिवार बोला- हमारे आंसू अभी सूखे नहीं
भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला जाना है। उससे पहले ही इस मैच का विरोध होने लगा है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध किया है।
- 14 Sept 2025 11:06 AM IST
भारत बनाम पाकिस्तान जानिए कैसा रहेगा मौसम, किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें?
भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला खेला जाना है। टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में चौथी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
- 14 Sept 2025 10:58 AM IST
पलामू में सुरक्षाबलों और टीपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5 लाख का इनामी ढेर
झारखंड के पलामू जिले के मनातू जंगल में रविवार को सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के बीच हुई मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली मुखदेव यादव मारा गया।
- 14 Sept 2025 10:42 AM IST
टेस्ला मालिक इलॉन मस्क ने कहा ब्रिटेन में संसद भंग करने की मांग की, कहा सरकार बदलनी होगी
ब्रिटेन की सबसे बड़ी दक्षिणपंथी रैली में टेस्ला मालिक इलॉन मस्क वीडियो के जरिए शामिल हुए। मीडिया चैनल 'द इंडिपेंडेंट' के मुताबिक उन्होंने टॉमी रॉबिन्सन से बात की। मस्क ने कहा हिंसा तुम्हारे पास आ रही है। या तो लड़ो या मरो। मस्क ने ब्रिटेन में संसद भंग करने की मांग की। मस्क ने कहा सरकार बदलनी होगी।
- 14 Sept 2025 10:35 AM IST
ब्रिटेने के लंदन में हिंसक प्रदर्शन, कई पुलिस कर्मी घायल
ब्रिटेने के लंदन में शनिवार को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रोटेस्ट को 'यूनाइट द किंगडम' नाम दिया गया, जिसे एंटी-इमिग्रेशन नेता टॉमी रॉबिन्सन ने लीड किया। इसे ब्रिटेन की सबसे बड़ी दक्षिणपंथी रैली माना जा रहा है।
- 14 Sept 2025 9:39 AM IST
कुछ लोग क्रिकेट को लेकर राजनीति करते हैं। पाकिस्तान के साथ मैच होता है, तो उनका देशप्रेम जग जाता है-भाजपा नेता दिलीप घोष
आज एशिया कप 2025 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "कांग्रेस के राज में भी मैच होते थे। कुछ लोग क्रिकेट को लेकर राजनीति करते हैं। पाकिस्तान के साथ मैच होता है, तो उनका देशप्रेम जग जाता है...हमें पाकिस्तान से लड़ना है। हमने उनसे अपनी जमीन पर मुकाबला किया और उन्हें हराया। हमने उन्हें पाकिस्तान में घुसकर हराया। हम उन्हें विदेशी धरती पर भी हराएंगे। हमारे देश में क्रिकेट एक भावना है
#WATCH उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल: आज एशिया कप 2025 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "कांग्रेस के राज में भी मैच होते थे। कुछ लोग क्रिकेट को लेकर राजनीति करते हैं। पाकिस्तान के साथ मैच होता है, तो उनका देशप्रेम जग जाता है...हमें पाकिस्तान से… pic.twitter.com/2dZmkyLtMl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2025
Created On :   14 Sept 2025 8:02 AM IST











