Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटी खास बातें। जानिए भरोसेमंद की बड़ी खबरें।
Live Updates
- 15 Sept 2025 11:05 AM IST
डायल 112 घोटाले का दावा गलत मध्य प्रदेश सरकार ने कहा- 1500 नहीं, 972 करोड़ का है 5 साल का टेंडर
मध्य प्रदेश सरकार ने डायल 112 के लिए स्कॉर्पियो खरीद में घोटाले के आरोपों का खंडन किया है। मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने फैक्ट चेक में पाया कि डायल 112 के तहत खरीदी गई गाड़ियों को लेकर दावा भ्रामक है। एक व्यक्ति ने मध्य प्रदेश सरकार पर स्कॉर्पियो खरीद में घोटाले के आरोप लगाए थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर व्यक्ति ने दावा किया कि मध्य प्रदेश पुलिस ने डायल 100 की जगह अब 112 कर दी है, जिसके लिए 1200 नई गाड़ियां खरीदी गई हैं, जिसमें 600 स्कॉर्पियो और 600 बोलेरो खरीदी गई हैं। जो गाड़ियां 30 से 40 लाख में आ जाती हैं, उन गाड़ियों को सरकार ने एक करोड़ से अधिक रकम में खरीदा है। 1200 गाड़ियां 1500 करोड़ में खरीदी गई हैं।
- 15 Sept 2025 10:54 AM IST
लालू के चारा घोटाले के पैसों से हो जाता बिहार का विकास गिरिराज सिंह
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। प्रधानमंत्री मोदी के आगामी पूर्णिया दौरे को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को अपने पिता लालू यादव से ज्ञान लेना चाहिए। तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री की रैली से बिहार जैसे गरीब राज्य पर 100 करोड़ रुपए का भारी-भरकम वित्तीय बोझ पड़ता है। इतनी बड़ी धनराशि से बिहार के स्कूलों में चारदीवारी, खेल के मैदान और लड़कियों के लिए अलग से शौचालय बनाए जा सकते थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि पीएम की कई रैलियों से राज्य पर अनावश्यक बोझ पड़ रहा है।
- 15 Sept 2025 10:46 AM IST
जूनागढ़ में प्रशासन की कार्रवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाए गए दो धार्मिक स्थल
गुजरात के जूनागढ़ जिले में प्रशासन ने वेरावल-पोरबंदर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दो धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की। प्रशासन ने रविवार देर रात दोनों धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चलाकर रास्ते से हटाया। जानकारी के अनुसार, जूनागढ़ जिले के मंगरोल क्षेत्र में वेरावल-पोरबंदर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद दो धार्मिक स्थल यातायात में बाधा पैदा कर रहे थे, जिसके बाद प्रशासन ने दोनों धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की। इस दौरान राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), स्थानीय प्रशासन, पुलिस और पश्चिम गुजरात विद्युत कंपनी लिमिटेड (पीजीवीसीएल) की संयुक्त टीमें मौजूद रहीं।
- 15 Sept 2025 10:33 AM IST
दिल्ली बीएमडब्ल्यू एक्सीडेंट केस पुलिस ने सबूतों को नष्ट और छुपाने की धारा एफआईआर में जोड़ी
दिल्ली पुलिस ने कैंट इलाके में हुए बीएमडब्ल्यू एक्सीडेंट केस में बड़ा एक्शन लिया है। सोमवार को दिल्ली पुलिस ने आरोपी बीएमडब्ल्यू कार चालक के खिलाफ एफआईआर में सबूतों को नष्ट और छुपाने की धारा भी जोड़ी है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने धारा 105, 125बी, 281 और 238 के तहत एफआईआर दर्ज की। दिल्ली पुलिस के अनुसार, बीएमडब्ल्यू कार चालक के खिलाफ एफआईआर में बीएनएस 238 धारा को जोड़ा गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक्सीडेंट स्पॉट से अस्पताल की दूरी 19 किलोमीटर है। आरोपी पीड़ित को नजदीक के अस्पताल नहीं, बल्कि 19 किलोमीटर दूर अस्पताल में लेकर गया। मुखर्जी नगर इलाके में वह अस्पताल है, जहां पीड़ित को लाया गया। दावा है कि यह अस्पताल आरोपी के किसी जानकार का है।
- 15 Sept 2025 10:26 AM IST
केंद्र सरकार संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए बड़े पैमाने पर धन आवंटित करती है-डीएमके सांसद कनिमोझी
डीएमके सांसद कनिमोझी ने केंद्र सरकार की भाषा नीति और हिंदी थोपने के प्रयासों को लेकर कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि तमिल भाषा न सिर्फ प्राचीन है, बल्कि आज भी जीवित और समृद्ध है, जबकि संस्कृत अब आम बोलचाल की भाषा नहीं रह गई है। इसके बावजूद केंद्र सरकार संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए बड़े पैमाने पर धन आवंटित करती है
- 15 Sept 2025 10:09 AM IST
दोहा पर किए गए हमले 'सरकार प्रायोजित आतंकवाद-कतर प्रधानमंत्री
कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने इजराइल की निंदा की है। उन्होंने कहा कि दोहा पर किए गए हमले 'सरकार प्रायोजित आतंकवाद' हैं। इजराइली सेना की इस एयरस्ट्राइक में हमास के पांच सदस्यों समेत कतर का एक सुरक्षाकर्मी भी मारा गया थे।
- 15 Sept 2025 9:54 AM IST
अफ्रीकी देश कांगो के दक्षिणी कसाई प्रांत में इबोला वायरस से बचाव के उपाय किए जा रहे हैं
अफ्रीकी देश कांगो के दक्षिणी कसाई प्रांत में इबोला वायरस से बचाव के उपाय किए जा रहे हैं। इस वायरस के संपर्क में आए लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण शुरू हो गया है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में बुलापे इलाके में फैले प्रकोप में अब तक 16 मौतें और 68 संदिग्ध मामले सामने आए हैं।
- 15 Sept 2025 9:45 AM IST
जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 12,000 से ज्यादा फिलिस्तीन लोगों ने इजराइल के समर्थन का किया विरोध
जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 12,000 से ज्यादा फिलिस्तीन लोगों ने गाजा पर जारी इजराइली हमलों और जर्मन सरकार द्वारा इजराइल को हथियार भेजने के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन किया। यह रैली ऐतिहासिक ब्रैंडेनबर्ग गेट के सामने आयोजित की गई, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने इजराइल को जर्मन हथियारों की आपूर्ति तुरंत रोकने की मांग की।
- 15 Sept 2025 9:34 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंजीनियर्स डे के अवसर पर महान इंजीनियर सर एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इंजीनियर्स डे के अवसर पर महान इंजीनियर सर एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने भारत के इंजीनियरिंग क्षेत्र पर विश्वेश्वरैया के अमिट योगदान को याद किया।
- 15 Sept 2025 9:16 AM IST
अभियंता दिवस-महान अभियंता और भारत रत्न से सम्मानित एम. विश्वेश्वरैया की जयंती
देशभर में 'अभियंता दिवस' के अवसर पर महान अभियंता और भारत रत्न से सम्मानित एम. विश्वेश्वरैया की जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों और प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र निर्माण में अभियंताओं के योगदान की सराहना की
Created On :   15 Sept 2025 8:01 AM IST