Breaking News: आज की बड़ी खबरें 16 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 16 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव
16 अप्रैल2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.

Live Updates

  • 16 April 2025 12:05 PM IST

    सेंसेक्स में महज 11 अंकों की तेजी

    नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (16 अप्रैल 2025, बुधवार) मामूली गिरावट के साथ खुला। फिलहाल, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 11.22 अंक यानि कि 0.015 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,746.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

  • 16 April 2025 12:01 PM IST

    राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर सीएम भजन लाल शर्मा का बड़ा ऐलान आया सामने

    राजस्थान पुलिस के 76वें स्थापना दिवस पर राजस्थान पुलिस एकेडमी (आरपीए) में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 5 बड़ी घोषणाएं की। वर्दी भत्ता से लेकर मेस भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया। सीएम ने पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा कि वर्दी भत्ता 7 हजार रुपए से बढ़ाकर 8 हजार रुपए और मेस भत्ता 2400 से बढ़ाकर 2700 रुपए किया गया। इसके अलावा, रोडवेज की एक्सप्रेस बसों के साथ-साथ सेमी डीलक्स बसों में भी निशुल्क यात्रा का लाभ पुलिसकर्मी ले पाएंगे। सीएम ने आगे कहा कि 200 करोड़ रुपये का 'पुलिस मॉडर्नाइजेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड' गठित किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने पुलिस विभाग एवं कारागार विभाग में कार्यरत लांगुरिया के मानदेय में 10 फीसदी वृद्धि का भी ऐलान किया।

  • 16 April 2025 12:00 PM IST

    भारतीय रुपया में बढ़त

    भारतीय रुपया में कल के बंद स्तर के मुकाबले 16 पैसे की बढ़त देखने को मिली है और यह 85.61 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, एक दिन पहले मंगलवार की सुबह रुपया 85.84 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को यह 85.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

  • 16 April 2025 11:53 AM IST

    एमपी में गर्मी का प्रकोप हुआ जारी, तीखी धूप और बढ़ते तापमान से लोग हुए परेशान

    मध्य प्रदेश में बीते कुछ समय सें आंधी पानी का दौर जारी था, जिसके खत्म होते ही प्रदेश के लोगों में गर्मी बढ़ गई है। तीखी धूप और दिन पर दिन बढ़ता हुआ तापमान देखते हुए आने वाले दो से तीन दिनों तक हीटवेव चलने की संभावना है। ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग में भी लू चल सकती है। बात करें तापमान की तो दिन का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। 

  • 16 April 2025 11:40 AM IST

    वक्फ कानून के पारित होने पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान आया सामने

    वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर देश की शीर्ष अदालत में बुधवार को अहम सुनवाई होनी है। सुनवाई से पहले जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने स्पष्ट किया कि संसद ने लोकतांत्रिक तरीके से इसे पारित किया है और अब सुप्रीम कोर्ट के पास ही इसके औचित्य की समीक्षा का अधिकार है। नीरज कुमार ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम को संसद ने विधिवत पारित किया है। इसके पूर्व इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजा गया था, जहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से कोई औपचारिक आपत्ति या प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया गया। 

  • 16 April 2025 11:30 AM IST

    दिल्ली ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने बीईएसएस का किया दौरा

    दिल्ली सरकार में ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को किलोकरी स्थित बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) का दौरा किया। इस दौरान मंत्री ने बीएसईएस अधिकारियों के साथ पावर ग्रिड का निरीक्षण किया। आशीष सूद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "बहुत जल्द यह बैटरी बैंक औपचारिक रूप से जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। यह एक नई तकनीक है, जिसमें ग्रिड से बिजली बैटरी बैंक में संग्रहित होगी और बाद में, एक बड़े औद्योगिक इन्वर्टर के माध्यम से, ग्रिड या बुनियादी ढांचे के फेल होने पर इसका उपयोग किया जाएगा। हमारी सरकार बिजली ढांचे के आधुनिकीकरण और सुरक्षा के साथ विश्वसनीय बिजली आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। दिल्ली में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। इसे नियंत्रित करने के लिए इस तरह के पावर बैंक बनाए जा रहे हैं। यह हमारा पहला प्रयोग है, जिसकी शुरुआत जल्द होगी।"

  • 16 April 2025 11:22 AM IST

    वक्फ कानून को लेकर होने वाली है सुनवाई, दिलीप जायसवाल का आया बयान सामने

    वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर देश की शीर्ष अदालत में बुधवार को अहम सुनवाई होने जा रही है। सीजीआई संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ दलीलें सुनेगी। बेंच में न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथ शामिल हैं। भाजपा की बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस कानून को लेकर विपक्षी दलों की आलोचनाओं को गुमराह करने वाला करार दिया है। दिलीप जायसवाल ने कहा, " वक्फ बोर्ड का गठन पसमांदा और गरीब मुसलमानों के भले के लिए हुआ था, लेकिन कुछ लोगों ने उस पर कब्जा जमा लिया था।

  • 16 April 2025 11:11 AM IST

    चैंपियंस लीग एस्टन विला से हारने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंचा पीएसजी

    अचरफ हकीमी और नूनो मेंडेस के शुरुआती गोल की मदद से पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने एस्टन विला के खिलाफ कुल 5-4 के स्कोर से चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली। हालांकि दूसरे चरण में पीएसजी को एस्टन विला से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। पहले चरण में पेरिस में 3-1 से हारने के बाद एस्टन विला ने वापसी की पूरी कोशिश की और शुरुआत में ही चार मिनट के अंदर दो कॉर्नर हासिल किए। लेकिन खेल खुलने के कारण पीएसजी को तेजी से जवाब देने का मौका मिल गया और इसका पूरा फायदा उठाया। 

  • 16 April 2025 11:02 AM IST

    तेजस्वी यादव-खड़गे की बैठक पर दिलीप जायसवाल का तंज

    राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान 'नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है' वाले तंज पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "उन्हें पहले अपनी बैठक के बारे में बताना चाहिए। कल दिल्ली में उनकी बैठक हुई और खाली हाथ लौट गए। तेजस्वी यादव नहीं चाहते कि बिहार में कांग्रेस अपने पैर पसारे। राजद चाहती है कि कांग्रेस 'झोला ढोने वाली पार्टी' बनकर रहे। अब कांग्रेस को सोचना होगा कि वे झोला ढोएगी या राष्ट्रीय स्तर की पार्टी की अपनी प्रतिष्ठा बचाएगी।

  • 16 April 2025 10:53 AM IST

    चैंपियंस लीग एस्टन विला से हारने के बावजूद पीएसजी सेमीफाइनल में पहुंचा

    अचरफ हकीमी और नूनो मेंडेस के शुरुआती गोल की मदद से पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने एस्टन विला के खिलाफ कुल 5-4 के स्कोर से चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली। हालांकि दूसरे चरण में पीएसजी को एस्टन विला से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।

Created On :   16 April 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story