Breaking News: आज की बड़ी खबरें 16 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 16 July 2025 9:04 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव चुनाव आयोग ने क्रांति प्रकाश झा और नीतू चंद्रा को बनाया स्टेट स्वीप
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए फिल्म अभिनेता क्रांति प्रकाश झा और नीतू चंद्रा को स्टेट स्वीप बनाने का फैसला किया है। आने वाले समय में दोनों कलाकार बिहार में लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील करते हुए नजर आएंगे। दोनों के मनोनयन संबंधि प्रस्ताव को औपचारिक रूप से मंजूरी मिल चुकी है।
- 16 July 2025 8:43 PM IST
कृषि मंत्री दी किसानों को सलाह, कहा- जहां नकली खाद-बीज मिले तुरंत करें कॉल
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से अपील की है कि जहां कहीं भी नकली खाद-बीज की आशंका हो, तुरंत फोन करें, सरकार बेईमानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने इसके लिए टोल फ्री नंबर 18001801551 पर बेहिचक फोन करने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सरकार सीड एक्ट और पेस्टिसाइड एक्ट भी बना रही है, जिसमें कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान रहेगा। यह भी पढ़े -कैबिनेट की प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी, सालाना 24,000 करोड़ खर्च।
- 16 July 2025 8:23 PM IST
विक्की कौशल ने कैंडिड तस्वीरों के साथ कैटरीना कैफ को दी जन्मदिन की बधाई
अभिनेत्री कैटरीना कैफ बुधवार को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं, इस मौके पर उनके पति और अभिनेता विक्की कौशल ने कैटरीना को शुभकामनाएं देते हुए उनकी कुछ कैंडिड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।
- 16 July 2025 8:12 PM IST
जितेश शर्मा ने लिया बड़ा फैसला, अगला घरेलू सत्र विदर्भ की जगह बड़ौदा से खेलेंगे
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने घरेलू क्रिकेट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। शर्मा घरेलू सत्र 2025-26 में विदर्भ की जगह बड़ौदा से खेलेंगे।
- 16 July 2025 7:49 PM IST
झारखंड के मंत्री इरफान को कोर्ट से बड़ा झटका, सशरीर उपस्थिति से छूट की याचिका खारिज
योग शिक्षिका राफिया नाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को रांची सिविल कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी सशरीर उपस्थिति से छूट की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। अब उन्हें अदालत में सुनवाई के दौरान व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा। यह आदेश बुधवार को एमपी/एमएलए मामलों के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की अदालत ने सुनाया।
- 16 July 2025 7:26 PM IST
अमेरिका ने रूस को एक बार फिर दी चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद अब अमेरिका के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने रूस को चेतावनी दी है और कहा, "अगर पुतिन और अन्य लोग सोच रहे हैं कि 51वें दिन क्या होगा, तो मेरा सुझाव है कि वे अयातुल्ला खामेनेई को फोन करें।"
- 16 July 2025 7:15 PM IST
नक्सली हमले में शहीद जवान को सीआरपीएफ मुख्यालय में दी गई अंतिम विदाई, राज्यपाल बोले-'व्यर्थ नहीं जाएगी शहादत'
झारखंड के बोकारो जिले में गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ 209 कोबरा बटालियन के जवान परनेश्वर कोच को रांची स्थित सीआरपीएफ 133 बटालियन मुख्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
- 16 July 2025 7:07 PM IST
नोएडा के डूब क्षेत्र में प्राधिकरण का बुलडोजर एक्शन, 2,000 वर्गमीटर जमीन अवैध कब्जे से मुक्त
हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध कब्जों पर नोएडा प्राधिकरण और सिंचाई विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी है। प्राधिकरण की वर्क सर्किल-6 और सिंचाई विभाग की टीम ने हिंडन पुश्ता मार्ग पर स्थित खसरा नंबर 941, 931, 940, 935, 934 और 933 में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
- 16 July 2025 6:56 PM IST
बिहार SIR को लेकर कांग्रेस और AIMIM ने भाजपा पर साधा निशान
बिहार की चर्चित वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) को लेकर राजनीतिक मामला गरमाया हुआ है। लोकसभा के प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई नेता इस मु्द्दे को बार-बार उठा रहे हैं। इस बीच अब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। साथ ही एक बार फिर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी वोटर लिस्ट को लेकर तंज कसा है।
- 16 July 2025 6:47 PM IST
इनकम टैक्स की इंवेस्टीगेशन विंग की जांच में फर्जीवाड़ा उजागर
आयकर में मिलने वाली छूट के नाम पर धाराओं का गलत उपयोग करके झूठी कटौती और छूटों का दावा करके रिटर्न दाखिल करने वाले दो अकाउंटेंट्स का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। इनकम टैक्स की इंवेस्टीगेशन विंग की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है, जिसके तहत मंगलवार को जांच दल ने दो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के पास काम करने वाले युवकों से पूछताछ की।
Created On :   16 July 2025 8:00 AM IST