Breaking News: आज की बड़ी खबरें 16 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 17 Sept 2025 1:00 AM IST
भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में चंद्रपॉल की वापसी
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें तेजनारायण चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे की वापसी हुई है। सीरीज 2 से 14 अक्टूबर तक अहमदाबाद और दिल्ली में खेली जाएगी। यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। 2018 के बाद वेस्टइंडीज पहली बार टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा कर रही है।
- 17 Sept 2025 12:34 AM IST
एशिया कप मुस्तफिजुर रहमान की घातक गेंदबाजी, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रन से हराया
एशिया कप 2025 में मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट में खुद को जिंदा रखा है। अफगानिस्तान को जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य मिला था। अफगान टीम 20 ओवर में 146 रन पर सिमट गई और 8 रन से मैच हार गई। अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल शून्य और इब्राहिम जादरान 5 रन बनाकर आउट हुए। दोनों की असफलता अफगानिस्तान टीम की हार का कारण बनी।
- 16 Sept 2025 11:56 PM IST
बिहार बोधगया में पीएम मोदी के जन्मदिन पर एमएसएमई महासम्मेलन, मांझी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर गयाजी में होने वाले 'पीएम विश्वकर्मा एवं नेशनल एससी-एसटी हब महासम्मेलन-2025' में पूरे बिहार से हजारों लाभार्थी जुटेंगे। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी इसका उद्घाटन करेंगे।
- 16 Sept 2025 11:31 PM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन की दी बधाई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन लगाया है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।
- 16 Sept 2025 11:02 PM IST
सीएम धामी के जन्मदिन पर मैराथन दौड़, रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिवस उनके गृह क्षेत्र में बड़े धूमधाम से मनाया गया। सीएम धामी के जन्मदिन के अवसर पर उनके गृह क्षेत्र खटीमा में मैराथन दौड़, रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया।
- 16 Sept 2025 10:35 PM IST
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाईयों का दौर, तमाम नेताओं ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देशभर के नेताओं, मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।
- 16 Sept 2025 10:04 PM IST
वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों की नियुक्ति पर हुसैनी का विरोध, कहा- धार्मिक समिति में सिर्फ अनुयायी ही हों
नए वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर जमात-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सदातुल्लाह हुसैनी ने कहा कि इस फैसले का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि अदालत ने हमारे रुख का समर्थन किया है जिसमें कहा गया था कि सरकार कार्यपालिका को असंवैधानिक शक्तियां दे रही है।
- 16 Sept 2025 9:29 PM IST
फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए करोड़ों की ठगी का खुलासा, झारखंड सीआईडी ने नागपुर से दो आरोपियों को पकड़ा
झारखंड पुलिस के क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए लोगों से करोड़ों रुपये ठगने के मामले में सीआईडी की साइबर क्राइम यूनिट ने महाराष्ट्र के नागपुर से दो आरोपियों, जयंत ताराचंद और अजय रामभरोसे, को गिरफ्तार किया है।
- 16 Sept 2025 8:41 PM IST
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर गुजरात में उत्साह, पेंटिंग्स-कविताओं का 75 फुट का कैनवास तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर गुजरात में उत्साह चरम पर है। पीएम के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए राज्य भर में सेवा कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अनोखे उपहारों की भरमार है। एक ओर जहां आणंद जिले में दो प्रतिभाशाली बहनों ने पीएम के लिए एक कलात्मक तोहफा तैयार किया है, तो दूसरी ओर सूरत में वरिष्ठ नागरिकों को शक्तिपीठ अम्बाजी और पीएम के गृहनगर वडनगर ले जाने का आयोजन हो रहा है।
- 16 Sept 2025 8:00 PM IST
एशिया कप अफगानिस्तान के खिलाफ अहम मैच में टॉस जीत बांग्लादेश ने किया बल्लेबाजी का फैसला
एशिया कप 2025 का बेहद अहम मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है।
Created On :   16 Sept 2025 8:03 AM IST












