Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 17 Jun 2025 11:20 AM IST
‘यह पब्लिक है, सब जानती है’, जातिगत जनगणना पर ऐसा क्यों बोले पप्पू यादव
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार की तरफ से जातिगत जनगणना के संबंध में अधिसूचना जारी किए जाने को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि ‘यह पब्लिक है, सब जानती है’। आप पब्लिक को मूर्ख नहीं बना सकते हैं। उन्होंने ये बातें उस तर्क को खारिज करते हुए कहीं जिसमें राजद यह दावा कर रही है कि हमारे दबाव में आकर ही केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना कराने का फैसला किया गया है।
- 17 Jun 2025 11:10 AM IST
चांदी की कीमत में बढ़ोतरी
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल, इसमें बीते दिन बीते दिन की अपेक्षा करीब 1000 रुपए प्रति किलोग्राम तक की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद अधिकांश शहरों में आज सिल्वर 1,10,000 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही है।
- 17 Jun 2025 11:00 AM IST
सोने की बढ़ती कीमत पर ब्रेक लगा
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल, बात करें आज (17 जून 2025, मंगलवार) की तो लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 92,150 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 1,00,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है।
- 17 Jun 2025 10:50 AM IST
निफ्टी 24910 से नीचे आया
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (17 जून 2025, मंगलवार) गिरावट के साथ खुला। फिलहाल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.15 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,901.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- 17 Jun 2025 10:40 AM IST
सेंसेक्स में 141 अंकों की गिरावट
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (17 जून 2025, मंगलवार) गिरावट के साथ खुला। फिलहाल, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 141.99 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,654.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- 17 Jun 2025 10:30 AM IST
कई शहरों में बदल गए ईंधन के रेट
आज गुड़गांव में पेट्रोल और डीजल 16-16 पैसे बढ़कर क्रमश: 95.11 रुपए और 87.97 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 10 पैसे बढ़कर 94.87 रुपए और 88.01 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार पटना में पेट्रोल 11 पैसे बढ़कर 105.34 रुपए और डीजल 10 पैसे महंगा होकर 91.59 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, भुवनेश्वर में पेट्रोल 10 पैसे गिरकर 100.93 रुपए और डीजल 09 पैसे कम होकर 92.51 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
- 17 Jun 2025 10:15 AM IST
कच्चे तेल की कीमत घटी
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (17 जून 2025) सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 70.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता नजर आया। जबकि, एक दिन पहले इसकी कीमतों में मामूली तेजी देखी गई थी और यह 72.00 डॉलर प्रति बैरल पर था।
- 17 Jun 2025 10:08 AM IST
UP पुलिस को 'मॉडर्न पुलिस' बनाने की दिशा में काम किया- यूपी सीएमओ
उत्तर प्रदेश CMO ने ट्वीट किया, हमारी सरकार ने अकेले उत्तर प्रदेश पुलिस बल में विगत 8 वर्षों में 2.16 लाख पुलिस कार्मिकों की भर्ती की है। हमने केवल यह भर्ती ही नहीं की, बल्कि यूपी पुलिस को 'मॉडर्न पुलिस' बनाने की दिशा में भी कार्य किए हैं।
- 17 Jun 2025 10:03 AM IST
एमएलसी 2025 टेक्सास सुपर किंग्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, सिएटल ऑर्कस को 93 रन से रौंदा
टेक्सास सुपर किंग्स ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) के सातवें मैच में सिएटल ऑर्कस के खिलाफ 93 रन से रौंदा। इसी के साथ टेक्सास सुपर किंग्स ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 153 रन बनाए। इस टीम को 22 के स्कोर पर कप्तान फाफ डू प्लेसिस के रूप में पहला झटका लगा। डू प्लेसिस महज सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेवोन कॉन्वे (13) भी चलते बने। टीम 26 के स्कोर तक अपने सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी।
- 17 Jun 2025 9:56 AM IST
'वॉर 2' में ऋतिक रोशन आम इंसान भी लगेंगे और सुपरहीरो भी दिखाई देंगे- स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ
ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'वॉर 2' रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में उनके लुक को तैयार करने वाली स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने बताया कि इस बार उन्होंने जानबूझकर ऋतिक के लुक को थोड़ा अलग तरीके से तैयार किया है। उनका लुक ऐसा रखा गया है जो एकदम असली भी लगे और किसी सुपरहीरो जैसा भी महसूस हो।
Created On :   17 Jun 2025 8:00 AM IST