Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 18 Aug 2025 10:20 AM IST
विपक्ष-चुनाव आयोग के बीच जंग जारी, ईसी ने हटाए वोटरों की सूची जारी
बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता और विपक्ष के बीच मुकाबले से पहले विपक्ष-चुनाव आयोग के बीच जंग दिख रही है। कल आयोग ने वोट चोरी के आरोपों पर राहुल गांधी को चेतावनी दी। आज अपनी सफाई में सभी हटाए वोटरों की सूची जारी कर दी।
- 18 Aug 2025 9:58 AM IST
ट्रंप टैरिफ से भारत -यूएस के बीच बढ़ते तनाव के बीच चीनी विदेश मंत्री की दिल्ली यात्रा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना करके 50 प्रतिशत करने के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में बढ़ते तनाव के चलते चीनी विदेश मंत्री की दो दिवसीय दिल्ली यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
- 18 Aug 2025 9:56 AM IST
वाशिंगटन डीसी पहुंचे यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की शांति वार्ता को गति देने के लिए अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी पहुंच चुके हैं। जेलेंस्की की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा होगी।
- 18 Aug 2025 9:31 AM IST
गोरखपुर मंदिर में सीएम योगी का जनता दर्शन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं।
- 18 Aug 2025 9:30 AM IST
दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका को बम से उड़ाने की मिली धमकी
दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका को आज बम की धमकी वाला कॉल आया। एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने स्कूल परिसर खाली करा दिया है। तलाशी के लिए पुलिस और बम निरोधक दस्तों को मौके पर बुलाया गया है- दिल्ली अग्निशमन सेवा
- 18 Aug 2025 9:04 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को कोलकाता में तीन नई मेट्रो लाइनों का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को कोलकाता और आसपास के इलाकों में तीन नई मेट्रो लाइनों का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मेट्रो में सफर भी करेंगे। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और सांसद समिक भट्टाचार्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कार्यक्रम की जानकारी दी।
- 18 Aug 2025 8:55 AM IST
आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़े माओवादी नेता को गिरफ्तार किया
आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़े माओवादी नेता को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित बर्डार ने बताया कि गश्त के दौरान माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वे भाग निकले। इस दौरान एक माओवादी को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए माओवादी की पहचान चैतो उर्फ नरेश के रूप में हुई है, जो ओडिशा के कोरापुट जिले के भालियापुट्टू गांव का रहने वाला है।
- 18 Aug 2025 8:46 AM IST
गाजा सिटी पर कब्जा करने के लिए जल्द ही एक नया अभियान शुरू करेगी इजरायली सेना- एयाल जमीर
इजरायली सेना के प्रमुख एयाल जमीर ने कहा है कि सेना जल्द ही गाजा सिटी पर कब्जा करने के लिए "जल्द ही" एक नया अभियान शुरू करेगी। गाजा सिटी, गाजा पट्टी का सबसे बड़ा शहर है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है कि ऐसा कदम पहले से तबाह इलाके के लिए और भयानक साबित हो सकता है।
- 18 Aug 2025 8:40 AM IST
संभावित सुरक्षा गारंटी का भी समर्थन, यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़ा है फ्रांस-मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि यूक्रेन को अगर रूस के साथ शांति समझौता करना है तो यूक्रेन को आखिरकार हारे हुए इलाके छोड़ने के लिए राजी होना पड़ेगा। मैक्रों ने ये बात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कही। मैक्रों ने ये भी कहा फ्रांस, यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़ा है फ्रांसीसीस राष्ट्रपति ने यूक्रेन को मिलने जा रही संभावित सुरक्षा गारंटी का भी समर्थन किया और इस मुद्दे पर अमेरिका के साथ मिलकर काम करने की बात भी कही।
- 18 Aug 2025 8:29 AM IST
आज सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे जेलेंस्की
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की आज सोमवार को वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। जेलेंस्की ने होने वाली इस मुलाकात से पहले यूरोपीय देशों के नेताओं से बात की। जेलेंस्की ने अमेरिका द्वारा सुरक्षा गारंटी दिए जाने के फैसले पर खुशी जाहिर की
Created On :   18 Aug 2025 7:59 AM IST