Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 18 Aug 2025 1:15 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 18-अगस्त-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीज़ल का कारोबार औसतन 92.71 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 16 अगस्त 2025 से मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमतें पिछले महीने 31 जुलाई, 2025 को औसतन 92.71 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो उस महीने अपरिवर्तित रहीं।
- 18 Aug 2025 1:04 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 18-अगस्त-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का औसत मूल्य 107.41 रुपये प्रति लीटर है। कल, 7 अगस्त 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 31 जुलाई, 2025 को औसतन 107.36 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.04 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
- 18 Aug 2025 12:55 PM IST
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के मुद्दे पर इंडिया ब्लॉक की आज शाम 5:30 बजे अहम बैठक
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के मुद्दे पर इंडिया ब्लॉक की आज शाम 5:30 बजे अहम बैठक
- 18 Aug 2025 12:42 PM IST
इंडिया ब्लॉक तमिलनाडु से NDA के VP उम्मीदवार के खिलाफ प्रत्याशी उतारे: DMK
इंडिया ब्लॉक तमिलनाडु से NDA के VP उम्मीदवार के खिलाफ प्रत्याशी उतारे: DMK
- 18 Aug 2025 12:30 PM IST
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के मुद्दे पर इंडिया ब्लॉक की आज शाम 5:30 बजे अहम बैठक
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के मुद्दे पर इंडिया ब्लॉक की आज शाम 5:30 बजे अहम बैठक
- 18 Aug 2025 12:18 PM IST
सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमत
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल, सप्ताह के पहले दिन (18 अगस्त 2025, सोमवार) यलो मेटल कहे जाने वाले सोने की की कीमत में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला। हालांकि, सफेद धातु यानि कि चांदी में भी करीब 800 रुपए प्रति किलोग्राम तक की बढ़त देखी गई है।
- 18 Aug 2025 12:02 PM IST
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वंदे मेट्रो कोच बनाने की फैक्ट्री को लेकर दी प्रतिक्रिया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारे यहां वंदे मेट्रो कोच बनाने की फैक्ट्री शुरू हुई है और भोपाल में मेट्रो ट्रेन शुरू होने वाली है, किसान सम्मेलन होने वाला है, ऐसे में मैंने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है। हमारे यहां औद्योगीकरण और स्वदेशी का अभियान चल रहा है। मुझे संतोष है कि पिछले सवा साल में मध्य प्रदेश में औद्योगीकरण का एक बड़ा अभियान चल रहा है और उस आधार पर बड़ी संख्या में लगभग 30 लाख करोड़ के MoU साइन हुए हैं, 21 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, इस प्रक्रिया को और आगे बढ़ाने की जरूरत है।"
- 18 Aug 2025 11:55 AM IST
NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने दी टिप्पणी
NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, "उन्होंने बहुत ही कुशल तरीके से अपने दायित्व का निर्वाह किया है। भाजपा ने दक्षिण से हमारे उपराष्ट्रपति पद के लिए उनका नाम आगे किया है।"
- 18 Aug 2025 11:44 AM IST
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर दिया बयान
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, "मुझे नहीं लगता कि इसमें माफ़ी मांगने का कोई सवाल है क्योंकि अगर नेता प्रतिपक्ष को लगता है कि वोट चोरी हो रहे हैं तो चुनाव आयोग को सबूत लेकर आना चाहिए कि ऐसा नहीं हो रहा है। अखिलेश यादव ने 18 हज़ार ऐसे मतदाताओं के हलफ़नामे भी दिए हैं जिनके नाम कट गए या जो चुनाव आयोग की खामियों की वजह से वोट नहीं दे पाए, ऐसे में हलफ़नामे के बावजूद प्रेस में आकर झूठ बोलना अपने आप में एक प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।"
- 18 Aug 2025 11:19 AM IST
कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, "हमने संविधान की शपथ ली है कि देश के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे। चुनाव आयोग ऐसे व्यवहार कर रहा है जैसे राहुल गांधी ही चुनाव आयोग हों। आप चुनाव आयोग हैं, आपको उठ रही आवाज़ों की जांच करनी चाहिए थी और सच्चाई सामने लानी चाहिए थी, लेकिन आप उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा हाल कर रहे हैं। गलती आपकी है और आप राहुल गांधी से हलफनामा मांग रहे हैं, आप हलफनामा दीजिए। चुनाव आयोग को जांच करानी चाहिए और जो आंकड़ें हम मांग रहे हैं वह देने चाहिए।"
Created On :   18 Aug 2025 7:59 AM IST