Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 18 Aug 2025 8:46 AM IST
गाजा सिटी पर कब्जा करने के लिए जल्द ही एक नया अभियान शुरू करेगी इजरायली सेना- एयाल जमीर
इजरायली सेना के प्रमुख एयाल जमीर ने कहा है कि सेना जल्द ही गाजा सिटी पर कब्जा करने के लिए "जल्द ही" एक नया अभियान शुरू करेगी। गाजा सिटी, गाजा पट्टी का सबसे बड़ा शहर है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है कि ऐसा कदम पहले से तबाह इलाके के लिए और भयानक साबित हो सकता है।
- 18 Aug 2025 8:40 AM IST
संभावित सुरक्षा गारंटी का भी समर्थन, यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़ा है फ्रांस-मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि यूक्रेन को अगर रूस के साथ शांति समझौता करना है तो यूक्रेन को आखिरकार हारे हुए इलाके छोड़ने के लिए राजी होना पड़ेगा। मैक्रों ने ये बात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कही। मैक्रों ने ये भी कहा फ्रांस, यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़ा है फ्रांसीसीस राष्ट्रपति ने यूक्रेन को मिलने जा रही संभावित सुरक्षा गारंटी का भी समर्थन किया और इस मुद्दे पर अमेरिका के साथ मिलकर काम करने की बात भी कही।
- 18 Aug 2025 8:29 AM IST
आज सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे जेलेंस्की
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की आज सोमवार को वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। जेलेंस्की ने होने वाली इस मुलाकात से पहले यूरोपीय देशों के नेताओं से बात की। जेलेंस्की ने अमेरिका द्वारा सुरक्षा गारंटी दिए जाने के फैसले पर खुशी जाहिर की
- 18 Aug 2025 8:21 AM IST
समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी का समर्थन किया
समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी का समर्थन किया है। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' और एसआईआर के विरोध में 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाली है। सपा ने उसका विरोध किया
- 18 Aug 2025 8:15 AM IST
भारत -मालदीव के बीच द्विपक्षीय व्यापार तीन गुना से अधिक बढ़ा
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय व्यापार पिछले सात वर्षों में तीन गुना से अधिक बढ़ा है
- 18 Aug 2025 8:02 AM IST
एनडीए की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के बाद अब उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने राधाकृष्णन को बधाई दी है।
Created On :   18 Aug 2025 7:59 AM IST