Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 19 Sept 2025 12:47 AM IST
'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ नरेंद्र मोदी' की प्रस्तुति में भावुक हुए दर्शक, बताया प्रेरणा की मशाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित कार्यक्रम 'मेरा देश पहले: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ नरेंद्र मोदी' की भव्य प्रस्तुति दिल्ली में गुरुवार को की गई। इस खास मौके पर राजनीति, साहित्य और सिनेमा जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं, जिन्होंने कार्यक्रम को एक प्रेरणादायक और दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति बताया।
- 19 Sept 2025 12:04 AM IST
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से जयंत चौधरी और चिराग पासवान ने की मुलाकात
नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी और चिराग पासवान ने मुलाकात की। दोनों ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के जरिए दी।
- 18 Sept 2025 11:34 PM IST
राजस्थान एसआई भर्ती घोटाला देवेश और शोभा राईका को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के चर्चित पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका के बेटे देवेश राईका और बेटी शोभा राईका को जमानत दे दी है।
- 18 Sept 2025 10:53 PM IST
कशिश हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हल्द्वानी में बवाल, सड़कों पर उतरे गुस्साए लोग
वर्ष 2014 में हल्द्वानी में हुए 7 वर्षीय मासूम कशिश हत्याकांड मामले ने पूरे उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश को झकझोर कर रख दिया था। इस मामले में मुख्य आरोपी अख्तर अली को निचली अदालत और हाईकोर्ट ने दोषी करार देते हुए पोक्सो अधिनियम और आईपीसी की धारा 376 के तहत मौत की सजा सुनाई थी। लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सबूतों के अभाव में आरोपी को बरी कर दिया। इस फैसले के बाद से हल्द्वानी सहित पूरे प्रदेश में गुस्से की लहर दौड़ गई है। पीड़ित परिवार और स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
- 18 Sept 2025 10:16 PM IST
मुस्लिम समुदाय गरबा पंडालों में जाने से परहेज करें आरिफ मसूद
नवरात्रि का त्योहार नजदीक है और पूरे देश में गरबा और अन्य आयोजनों की धूम मचने वाली है। लेकिन इस बीच, मुस्लिम समुदाय की भागीदारी को लेकर मध्य प्रदेश में गरबा को लेकर सियासी बवाल तेज हो गया है। कांग्रेस नेता आरिफ मसूद ने भाजपा नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा वाले त्योहारों से पहले जान-बूझकर ऐसी बयानबाजी करते हैं, जिससे माहौल खराब होता है।
- 18 Sept 2025 9:41 PM IST
झारखंड के गिरिडीह में कुएं में डूबने से दो छात्राओं की मौत, घर में पसरा मातम
झारखंड के गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में चिरूआ उत्क्रमित हाई स्कूल की दो छात्राओं की कुएं में डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान आठवीं कक्षा की छात्राएं जहिदा प्रवीण और गुलफसा प्रवीण के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, दोनों छात्राएं सुबह रोज की तरह स्कूल गई थीं। लेकिन छुट्टी के बाद जब वे घर नहीं लौटीं, तो परिजन परेशान हो गए। देर शाम छात्राओं के पिता तुफैल अहमद और मुख्तार अंसारी खुद उनकी खोज में निकले। इस दौरान उन्हें स्कूल के पास एक कुएं के किनारे दुपट्टा मिला। इससे उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया।
- 18 Sept 2025 6:58 PM IST
राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम नहीं, बल्कि 'गुब्बारा' फोड़ा है - संजय जायसवाल
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी की प्रेसवार्ता से पहले यह कहा जा रहा था कि वो 'हाइड्रोजन बम' फोड़ेंगे। लेकिन, वो सही मायने में वो हाइड्रोजन बम नहीं था। शायद उन्होंने एचटीओ को एचटू समझ लिया। राहुल गांधी ने एचटू फोड़ा। लेकिन, आम लोगों के बीच में यह प्रचारित कर दिया कि उन्होंने एचटीओ फोड़ दिया है, जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने कोई बम नहीं फोड़ा, सिर्फ गुब्बारा फोड़ा है।
- 18 Sept 2025 6:40 PM IST
ग्रेटर नोएडा ट्रेड शो को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चार हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
ग्रेटर नोएडा में होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। आयोजन स्थल एक्सपो मार्ट सेंटर को सुरक्षित बनाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, उद्घाटन समारोह और उसके बाद होने वाले कार्यक्रमों में किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो, इसके लिए चार हजार से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में आठ डीसीपी, नौ एडीसीपी, 37 एसीपी, 70 निरीक्षक और 150 उपनिरीक्षक के अलावा सैकड़ों सिपाही शामिल होंगे।
- 18 Sept 2025 6:31 PM IST
भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते से व्यवसायों को सकारात्मक संवाद में मदद मिलेगी मार्क बिरेल
मुंबई स्थित ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिशन में साउथ एशिया के ट्रेड काउंसलर मार्क बिरेल ने गुरुवार को भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस बात से बेहद खुश हैं कि यह व्यापार समझौता दोनों देशों के व्यवसायों के बीच सकारात्मक संवाद को बढ़ावा दे रहा है। सीआईआई के एक कार्यक्रम के साइडलाइन में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बिरेल ने कहा कि जैसे-जैसे हम 'मुक्त व्यापार समझौते' के कार्यान्वयन की ओर बढ़ रहे हैं, यह पहले से ही महसूस किया जा रहा है कि इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और हम भविष्य में भी ऐसा ही होने की आशा करते हैं।
- 18 Sept 2025 6:23 PM IST
पीएम मोदी का 25 सितंबर को बांसवाड़ा दौरा प्रस्तावित मदन राठौड़
राजस्थान के डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर जीएसटी फॉर नेक्स्ट जनरेशन को लेकर राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कांग्रेस पर विधानसभा भवन में कैमरे को लेकर झूठी अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांसवाड़ा दौरा प्रस्तावित है। जीएसटी रिफॉर्म से आम जनता को काफी फायदा होने वाला है।
Created On :   18 Sept 2025 8:02 AM IST












