Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 20 May 2025 12:50 AM IST
मनसुख मंडाविया ने दीव में 'खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025' के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने दीव में 'खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025' के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।
- 20 May 2025 12:04 AM IST
मध्य प्रदेश के उज्जैन के कई हिस्सों में बारिश हुई
मध्य प्रदेश के उज्जैन के कई हिस्सों में बारिश हुई।
- 19 May 2025 11:31 PM IST
SRH ने 6 विकेटों से जीत हासिल की
आईपीएल 2025 के 61वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेटों से जीत हासिल की। लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर सोमवार को खेले गए मैच में घरेलू टीम ने 206 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने महज 18.2 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली। टीम की इस शानदार जीत में अभिषेक शर्मा की अर्धशतकीय और क्लासेन की तूफानी पारी की अहम भूमिका रही थी।
- 19 May 2025 11:02 PM IST
जीते के लिए SRH को 30 गेंदों में 35 रनों की जरूरत
सनराइजर्स की पारी में 15 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने इन 15 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं। अब उन्हें जीत के लिए 30 गेंदों में 35 रनों की जरूरत है। टीम की ओर से क्रीज पर कुसल मेंडिस और हेनरिक क्लासेन मौजूद हैं।
- 19 May 2025 10:39 PM IST
10 ओवरों के बाद SRH का स्कोर
सनराइजर्स की पारी में 10 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने इन 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं।
- 19 May 2025 10:20 PM IST
अभिषेक शर्मा ने लगाया अर्धशतक
अभिषेक शर्मा ने 18 गेंद में 53 रन बना लिए हैं। जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।
- 19 May 2025 10:14 PM IST
खत्म हुआ SRH की पारी का पावरप्ले
आईपीएल 2025 के 61वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने हैं। टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की पारी का पावर प्ले समाप्त हो चुका है। इन 6 ओवरों में सनराइजर्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं।
- 19 May 2025 9:50 PM IST
अथर्व तायडे 9 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज अथर्व तायडे 9 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
- 19 May 2025 9:41 PM IST
टारगेट का पीछा करने उतरी SRH
आईपीएल 2025 के 61वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने हैं। लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में टॉस हारने के बाद घरेलू टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 206 रनों का टारगेट खड़ा किया। अब सनराजर्स इस टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान में उतर चुकी है। टीम के लिए अथर्व टाइडे और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की है।
- 19 May 2025 9:34 PM IST
हर्षल बने आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल 2025 के 61वें मुकालबे में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। लखनऊ के ऐतिहासिक भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी ईकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने अपने 4 ओवरों में 49 रन देकर टीम के लिए 1 शिकार किया था। इसी के साथ उन्होंने युजवेंद्र चहल को खास मामले में पछाड़ दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में जैसे ही हर्शल ने सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम को पवेलियन का रास्ता दिखाया वैसे ही उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 150 विकेटों का आंकड़ा पार कर लिया था। इसी के साथ वह चहल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
Created On :   19 May 2025 8:05 AM IST