Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 19 May 2025 1:35 PM IST
Chhindwara News: वॉटर फिल्टर प्लांट के ट्रांसफार्मर में लगी आग, आधे शहर को नहीं बंटा पानी, परेशान हुए लोग
रविवार सुबह शहर के आधे हिस्से या फिर पुराने नगरपालिका क्षेत्र और इससे जुड़े हिस्सों में पानी की सप्लाई नहीं हुई। भरतादेव फिल्टर प्लांट के पास लगे ट्रांसफार्मर में शनिवार देर रात लगी भीषण आग के कारण ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गया।
- 19 May 2025 1:25 PM IST
Chhindwara News: सिल्लेवानी घाटी में डेढ़ साल से ठप पड़ा काम, नए प्रपोजल की मंजूरी का हो रहा इंतजार
नेशनल हाइवे 547 पर सिल्लेवानी घाटी में भू-स्लखन रोकने किया जा रही स्वाइल नैलिंग का कार्य पिछड़े करीब डेढ़ साल से रुका हुआ है। दरअसल यहां जारी काम को सीआरआरआई (सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट) नई दिल्ली के वैज्ञानिकों की टीम ने निरीक्षण के बाद पर्याप्त नहीं पाया था।
- 19 May 2025 1:15 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 19-मई-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.73 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 18 मई 2025 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रहीं।
- 19 May 2025 1:05 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 19-मई-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.38 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 18 मई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 107.38 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रही।
- 19 May 2025 1:00 PM IST
सोने की चमक में इजाफा हुआ
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में बीते सप्ताह गिरावट देखने को मिली। वहीं आज (19 मई 2025, सोमवार) यलो मेटल कहे जाने वाले सोने की कीमत में इजाफा हुआ है। इसमें करीब 350 रुपए प्रति 10 ग्राम तक की बढ़त देखी गई है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 87,600 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 95,600 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है।
- 19 May 2025 12:50 PM IST
चांदी की कीमत बढ़ी
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में बीते सप्ताह गिरावट देखने को मिली। वहीं आज चांदी की में बीते सप्ताह की तुलना में करीब 1000 रुपए प्रति किलोग्राम तक की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद अधिकांश शहरों में आज चांदी 98,000 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही है।
- 19 May 2025 12:40 PM IST
निफ्टी 25003 पर पहुंचा
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (19 मई 2025, सोमवार) गिरावट के साथ खुला। फिलहाल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 15.95 अंक यानि कि 0.064 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,003.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- 19 May 2025 12:30 PM IST
सेंसेक्स में 42 अंकों की गिरावट
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (19 मई 2025, सोमवार) गिरावट के साथ खुला। फिलहाल, सेंसेक्स 42.10 अंक यानि कि 0.051 प्रतिशत की गिरावट के साथ के साथ 82,288.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- 19 May 2025 12:20 PM IST
भारतीय रुपया में बढ़त
भारतीय रुपया की तो, सोमवार को इसमें पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त देखने को मिली और यह 85.44 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, बीते शुक्रवार की सुबह रुपया 85.27 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 85.51 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
- 19 May 2025 12:10 PM IST
कई शहरों में बदल गए ईंधन के रेट
आज गुड़गांव में पेट्रोल 06 पैसे कम होकर 94.98 रुपए और डीजल 05 पैसे घटकर 87.85 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं पटना में पेट्रोल 37 पैसे गिरकर 105.23 रुपए और डीजल 34 पैसे कम होकर 91.49 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 18 पैसे बढ़कर 107.48 रुपए और डीजल 30 पैसे महंगा होकर 96.48 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
Created On :   19 May 2025 8:05 AM IST