Breaking News: आज की बड़ी खबरें 21 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 21 May 2025 3:10 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR याचिका खारिज की
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने कहा कि इस मामले में पहले उचित प्राधिकरणों के समक्ष शिकायत दर्ज करानी होगी।
- 21 May 2025 2:55 PM IST
Seoni News: रिपोर्ट करने की बात पर पत्थर से पटककर हत्या
दो दोस्तों के बीच मामूली विवाद हत्या में बदल गया। घटना डूंडासिवनी थाना के भाटीवाड़ा गांव में सोमवार देर रात की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजन को सौंप दिया है।
- 21 May 2025 2:45 PM IST
Seoni News: मजदूरों को काम करने से रोका तो बुजुर्ग किसान ने गटका जहर
धनौरा थाना के मुर्गहाई गांव में मंगलवार को एक वृद्ध किसान ने इसीलिए आत्महत्या की कोशिश की क्योंकि गांव के कुछ लोग उनके खेत में मजदूरों को नहीं आने दे रहे थे। उसने आठ लोगों पर प्रताडऩा के आरोप लगाए हैं। फिलहाल उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था।
- 21 May 2025 2:35 PM IST
Seoni News: पड़ताल- केवलारी तहसील में हुए 11 करोड़ से ज्यादा राहत राशि घोटाले का मामला
279 मनगढ़ंत लोगों को मृत बताकर केवलारी तहसील में राहत राशि के नाम पर किए गए 11 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के घोटाले के मामले की जांच कर पिछले माह ही अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली संभागीय संचालक वित्त जबलपुर की 7 सदस्यीय टीम ने घोटाले की केवलारी थाना में 15 नवंबर 2022 को एफआईआर कराने वाले तत्कालीन तहसीलदार हरीश लालवानी के साथ ही कुल 45 लोगों को दोषी बताया है।
- 21 May 2025 2:25 PM IST
Seoni News: पुलिस पूछताछ में बोला केवलारी हत्याकाण्ड का आरोपी संकेत
केवलारी में चार दिन पहले हुए दोहरे हत्याकाण्ड के चार आरोपियों को मंगलवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस पांचवे फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी संकेत ठाकुर ने कहा है कि मृतक रूपक बघेल शुक्रवार 16 मई की रात उसके घर आकर बहन से छेड़छाड़ कर रहा था।
- 21 May 2025 2:15 PM IST
Seoni News: रास्ता रोककर चाकू और रॉड से हमला, घर में की तोडफ़ोड़
डूंडासिवनी में दो युवकों के साथ चार लोगों ने चाकू और लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। डूंडासिवनी पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोरलीछतरपुर निवासी संचित रिनायत अपनी बड़ी बहन की शादी में बारापत्थर गया था।
- 21 May 2025 2:05 PM IST
Shahdol News: नाले-नालियों के ऊपर तनी दुकानें व घर, कैसे हो साफ-सफाई
जरा सी बारिश शहर में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न कर देते हैं, खासकर गांधी चौक से लेकर बाजार एरिया में सडक़ों पर घुटनों तक पानी भर जाता है, जिसके चलते बारिश थमने के घंटों बाद भी आवागमन दिक्कतों भरा हो जाता है। इसकी वजह नाले-नालियों का जाम होना है।
- 21 May 2025 1:55 PM IST
Shahdol News: कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री मामले में अब 2 जून को होगी सुनवाई
बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरुद्ध दायर परिवाद की सुनवाई अब 2 जून को होगी। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत में 20 मई को मामले की सुनवाई निर्धारित थी, लेकिन बताया जा रहा है कि न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी और अगली तारीख 2 जून दी गई है।
- 21 May 2025 1:45 PM IST
Shahdol News: डिप्टी सीएम ने पीड़ित डॉक्टर की पत्नी से की बात, कहा-न्याय होगा
पुलिस प्रताड़ना के शिकार जिला चिकित्सालय के डॉ. कृष्णेंद्र धर द्विवेदी की पत्नी रत्नमाला को डिप्टी सीएम एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भरोसा दिलाया है कि उनके व उनके परिजनों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होगा।
- 21 May 2025 1:35 PM IST
Shahdol News: जंगल में 121 बोरियों में छिपाकर रखा 3.6 करोड़ का गांजा बरामद
जयसिंहनगर पुलिस ने थाना अंतर्गत जंगल में छिपाकर 121 बोरियों में रखा गया 38.26 क्विंटल गांजा बरामद किया है, जिसका मूल्य 3.6 करोड़ रुपए से अधिक आंका जा रहा है। यह गांजा लावारिस हालत में पाया गया है। इतनी बड़ी मात्रा में गांजा मिलने की इस घटना से पुलिस भी हैरान है।
Created On :   21 May 2025 8:00 AM IST