Breaking News: आज की बड़ी खबरें 21 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 21 May 2025 5:55 PM IST
झारखंड में पुलिस मुठभेड़ में घायल नक्सली कमांडर वाराणसी के हॉस्पिटल से अरेस्ट
झारखंड में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल होने के बाद फरार नक्सली कमांडर गौतम यादव को उत्तर प्रदेश में वाराणसी के एक अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है। वह अपना नाम बदलकर इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल हुआ था। पलामू जिले की एसपी रिष्मा रमेशन ने गौतम की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। वाराणसी की कोर्ट में पेशी और इलाज से स्थिति में सुधार के बाद उसे पलामू लाया जाएगा। गौतम यादव प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) का जोनल कमांडर है।
- 21 May 2025 5:41 PM IST
पाकिस्तान में प्रमोशन का तमाशा, राजा की हताशा- मुख्तार अब्बास नकवी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर के प्रमोशन से लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में सामने आए घटनाक्रम और ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं की बयानबाजी पर अपनी राय रखी।
- 21 May 2025 5:18 PM IST
बिहार महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी दलों ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है और मतदाताओं को आकर्षित करने में जुट गए हैं। इस बीच, बिहार में अपनी खोई जमीन तलाशने में जुटी कांग्रेस ने महागठबंधन की सरकार बनने पर प्रतिमाह बिहार की महिलाओं को 2,500 रुपये देने की घोषणा की है।
- 21 May 2025 4:38 PM IST
पायल घोष ने तुर्की यात्रा की रद्द, कहा- पीठ में छुरा घोंपना और पर्यटन एक साथ नहीं चल सकते
एक्ट्रेस पायल घोष ने अपनी तुर्की यात्रा को रद्द करने के कारणों का खुलासा किया। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पीठ में छुरा घोंपना और पर्यटन एक साथ नहीं हो सकते। दरअसल, भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था। इसके बाद तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया था। इसी वजह से भारतीयों में तुर्की के प्रति नाराजगी है।
- 21 May 2025 4:19 PM IST
22 साल बाद इंग्लैंड में ऐतिहासिक टेस्ट वापसी के लिए तैयार जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे 22 साल के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच खेलेगा, जब वह 22 मई से ट्रेंट ब्रिज में बेन स्टोक्स की टीम से एकमात्र मैच खेलेगा। इंग्लैंड नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरुआत शानदार तरीके से करना चाहेगा, जबकि जिम्बाब्वे हाल ही में बांग्लादेश में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद जीत के साथ इंग्लैंड में वापसी का जश्न मनाने की उम्मीद करेगा।
- 21 May 2025 4:05 PM IST
सूटकेस में मिला युवती का शव
बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवती का शव मिला है। यह शव रेलवे ब्रिज के पास सूटकेस में मिला है।
- 21 May 2025 3:50 PM IST
निफ्टी 24800 के पार बंद हुआ
देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (21 मई 2025, बुधवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 129.55 अंक यानि कि 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,813.45 के स्तर पर बंद हुआ।
- 21 May 2025 3:40 PM IST
सेंसेक्स 410 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ
देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (21 मई 2025, बुधवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 410.19 अंक यानि कि 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,596.63 के स्तर पर बंद हुआ।
- 21 May 2025 3:31 PM IST
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा 24 मई को होगी
इंग्लैंड का दौरा भारत के लिए नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत होगी। 20 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज से पहले भारत 'ए' टीम को 30 मई से कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलने हैं। इसके बाद टीम 13 जून से बेकेनहैम में एक 'इंट्रा-स्क्वाड' गेम में भी भाग लेगी। यह दौरा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए होगा, जो 20 जून से शुरू होगी।
- 21 May 2025 3:20 PM IST
पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृह मंत्री का जलाया घर
पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृह मंत्री का घर जला दिया है। सिंध में लोग विवादित छह-नहर प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं। इसी प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर के नौशहरो फिरोज जिले में स्थित आवास को आग के हवाले कर दिया।
Created On :   21 May 2025 8:00 AM IST