Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 22 Aug 2025 11:16 AM IST
दिल्ली NCR में आवारा कुत्तों के आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने किया संशोधन
सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त के आदेश में संशोधन करते हुए कहा कि आवारा कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के बाद उसी क्षेत्र में वापस छोड़ दिया जाएगा, सिवाय उन कुत्तों के जो रेबीज से संक्रमित हैं या आक्रामक व्यवहार प्रदर्शित करते हैं।
- 22 Aug 2025 10:50 AM IST
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, "मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट बिहार को न्याय देगा। यह आम धारणा है। बिहार में SIR से जुड़े कुछ वास्तविक मुद्दे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी गांधी बिहार में यात्रा कर रहे हैं तो लोग ठोस सबूतों के साथ उनसे शिकायत कर रहे हैं। हम देख सकते हैं कि कितने वास्तविक मतदाता कट गए हैं। हमें सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद है।"
- 22 Aug 2025 10:40 AM IST
यमुना घाटी के स्यानाचट्टी में मलबे से बनी झील को जल्द से जल्द खोलने के जारी हुए निर्देश
यमुना घाटी के स्यानाचट्टी में मलबे से बनी झील को जल्द से जल्द खोलने के लिए NDRF, SDRF, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, खाद्य आपूर्ति और लोक निर्माण विभाग की टीमें समेत सभी एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य मौके पर हैं और स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा है कि स्थानीय लोगों को घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं और मलबे से बनी कृत्रिम झील को खोलने के लिए सभी संबंधित एजेंसियां भी मौके पर मौजूद हैं। हालात अनुकूल होते ही झील को खोलने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
- 22 Aug 2025 10:33 AM IST
आज गया में पीएम मोदी, बिहार वासियों को कई परियोजनाओं की देगी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को गया दौरे पर। पीएम मोजी 11 बजे गया पहुंचेंगे और बोधगया मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के कई मंत्री और नेता शामिल होंगे। यहां से पीएम मोदी बिहार वासियों को 12,992 करोड़ की परियोजनाओं का सौगात देने वाले हैं।
- 22 Aug 2025 10:31 AM IST
24 से 26 अगस्त तक भारत के दौरे पर फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामाडा राबुका
फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामाडा राबुका 24 से 26 अगस्त तक भारत के दौरे पर रहेंगे। यह उनका भारत का पहला दौरा होगा। विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर वार्ता करेंगे।
- 22 Aug 2025 10:02 AM IST
चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने एक बयान जारी किया, चीन भारत पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ 50 फीसदी
भारत और चीन के बीच रिश्तों में सुधार होते हुए दिखाई दें रहे हैं। चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने एक बयान जारी किया, इसमें उन्होंने चीन भारत पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ 50 फीसदी और बढ़ाने वाली धमकी का पूरी तरह से विरोध किया
- 22 Aug 2025 9:57 AM IST
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने 19 से 21 अगस्त तक रूस का दौरा किया, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने पर फोकस
भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने 19 से 21 अगस्त तक रूस का दौरा किया और भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग (आईआरआईजीसी-टीईसी) के 26वें सत्र की सह-अध्यक्षता की। इस दौरे में उन्होंने रूसी नेताओं, विद्वानों और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ व्यापक चर्चा की, जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का रास्ता साफ हुआ।
- 22 Aug 2025 9:50 AM IST
हरजिंदर सिंह को ट्रक ड्राइवर का लाइसेंस कैलिफोर्निया से मिला, जो कि डेमोक्रेट पार्टी का गढ़ है
अमेरिका से आरोपी भारतीय ट्रक ड्राइवर को निर्वासित करने की तैयारी हो रही है। मामले में राजनीति होने की वजह ये है कि हरजिंदर सिंह को ट्रक ड्राइवर का लाइसेंस कैलिफोर्निया से मिला, जो कि डेमोक्रेट पार्टी का गढ़ है। अब ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम, हरजिंदर सिंह को ड्राइविंग लाइसेंस देने के जिम्मेदार हैं। हालांकि न्यूसम ने ट्रंप की संघीय सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
- 22 Aug 2025 9:38 AM IST
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा विदेशी चालकों की बढ़ती संख्या अमेरिकी जीवन को खतरे में डाल रही है और अमेरिकी ट्रक चालकों की आजीविका को कम कर रही है।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि हम तत्काल प्रभाव से कमर्शियल ट्रक ड्राइवरों के लिए सभी प्रकार के श्रमिक वीजा जारी करने पर रोक लगा रहे हैं। अमेरिका ने यह फैसला एक घातक सड़क हादसे के बाद लिया गया है, जिसने राष्ट्रपति ट्रंप के धुर समर्थकों में गुस्से की लहर पैदा कर दी है। अमेरिकी सड़कों पर बड़े ट्रैक्टर-ट्रेलर ट्रक चलाने वाले विदेशी चालकों की बढ़ती संख्या अमेरिकी जीवन को खतरे में डाल रही है और अमेरिकी ट्रक चालकों की आजीविका को कम कर रही है।
- 22 Aug 2025 9:22 AM IST
अमेरिकी ट्रंप सरकार ने विदेशी ट्रक ड्राइवरों को वीजा देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई
अमेरिकी सरकार ने विदेशी ट्रक ड्राइवरों को वीजा देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने इसका एलान कर दिया
Created On :   22 Aug 2025 7:45 AM IST