Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 22 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव
22 अगस्त 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 22 Aug 2025 7:36 PM IST

    सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले जयराम रमेश, एसआईआर मुद्दे पर चुनाव आयोग हुआ बेनकाब

    कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर दिए गए फैसले का स्वागत किया। इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग बेनकाब हो गया।

  • 22 Aug 2025 6:54 PM IST

    पाकिस्तान इमरान खान के भांजे गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर भेजे गए

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के दो भांजों को 9 मई 2023 के दंगों के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। लाहौर पुलिस ने शुक्रवार को पुष्टि की कि इमरान की बहन अलीमा खान के बेटे शेरशाह खान को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। इससे एक दिन पहले उनके भाई शहरेज खान को हिरासत में लिया गया था।

  • 22 Aug 2025 6:44 PM IST

    PAK के विदेश मंत्री इशाक डार 23-24 अगस्त को बांग्लादेश की यात्रा पर रहेंगे

    PAK के विदेश मंत्री इशाक डार 23-24 अगस्त को बांग्लादेश की यात्रा पर रहेंगे

  • 22 Aug 2025 6:34 PM IST

    हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' का टीजर हुआ रिलीज

    नम तेरी कसम फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे अपनी अपकमिंग फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' को लेकर चर्चा में है। एक बार फिल्म हर्षवर्धन राणे एक लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं जिसमें प्यार में जुनून और नफरत दोनों दिखाई गई है। एक दीवाने की दीवानियत का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में हर्षवर्धन के साथ सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का टीजर फैंस को काफी पसंद आ रहा है फैंस सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे को साथ देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

  • 22 Aug 2025 6:06 PM IST

    सिंगर-राइटर से लेकर यूट्यूबर तक इस बार बिग बॉस 19 के घर में नजर आएं कई बड़े स्टार्स

    खबरों के अनुसार इस बार शो में सिर्फ एक्टर ही नहीं कुछ बड़े यूट्यूबर्स के साथ-साथ बॉलीवुड का एक फेमस सिंगर भी एंट्री लेना वाला है। रिपोर्ट के अनुसार इस लिस्ट में सिंगर अमाल मलिक, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के राइटर जीशान कादरी, ‘अनुपमा’ एक्टर गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, यूट्यूबर मृदुल तिवारी, मॉडल नेहल चुडासमा, एक्टर-मॉडल बशीर अली, कंटेंट क्रिएटर दरबार और उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर, एक्ट्रेस अशनूर कौर, मोटिवेशनल स्पीकर तान्या मित्तल का नाम शामिल है। हालांकि शो के मेकर्स ने अभी इस लिस्ट को कंफर्म नहीं किया है।

  • 22 Aug 2025 6:00 PM IST

    चीनी विदेशी व्यापार पहले सात महीनों में 3.5 प्रतिशत बढ़ा

    इस वर्ष की शुरुआत से, अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और व्यापारिक विकास के सामने आने वाले जोखिम और चुनौतियां काफी बढ़ गई हैं। चीन के विदेशी व्यापार ने स्थिर और प्रगतिशील रुझान बनाए रखा है, और पहले सात महीनों में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। 21 अगस्त को, चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में, चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ह योंगछ्येन ने ये बात कही।

  • 22 Aug 2025 5:46 PM IST

    प्रधानमंत्री मोदी ने कोडरमा-वैशाली मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बौद्ध तीर्थ स्थानों पर पर्यटन को मिलेगा लाभ

    क्षेत्रीय रेल संपर्क और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गया जंक्शन से वीडियो लिंक के माध्यम से बहुप्रतीक्षित कोडरमा-वैशाली मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) पैसेंजर ट्रेन का उद्घाटन किया। डीडीयू मंडल के एडीआरएम (अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक) दिलीप कुमार ने मेमू मिलने से क्षेत्र को विशेष लाभ होने की बात कही। यह नई ट्रेन सेवा कोडरमा, नवादा, नालंदा, राजगीर, बोधगया और वैशाली जैसे प्रमुख स्थलों को जोड़कर बौद्ध सर्किट तक पहुंच को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी।

  • 22 Aug 2025 5:35 PM IST

    बीजिंग पाक राष्ट्रपति जरदारी ने वांग यी से मुलाकात की

    स्थानीय समयानुसार 21 अगस्त को पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस्लामाबाद में सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। जरदारी ने वांग यी से चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को अपना हार्दिक अभिवादन व्यक्त करने का अनुरोध किया और उनके प्रति अपना गहरा सम्मान जताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन ने मिलकर कई तूफानों का सामना किया है, और दोनों देश सदाबहार मित्र और साझेदार बने हुए हैं। चाहे परिस्थितियां कैसी भी बदल जाएं, पाकिस्तान चीन पर पूरा भरोसा करता है और उसके साथ अडिग रूप से खड़ा रहेगा।

  • 22 Aug 2025 5:31 PM IST

    सुप्रीम कोर्ट की झारखंड हाईकोर्ट को सलाह, 'अदालत अधीनस्थ अफसरों के लिए अभिभावक की तरह'

    सुप्रीम कोर्ट ने हजारीबाग जिला अदालत में पदस्थापित रही महिला एडीजे (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज) के तबादले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट को उन्हें राहत देने का निर्देश दिया है। चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की पीठ ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा, ''हाईकोर्ट को अपने न्यायिक अधिकारियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए और उनके व्यक्तिगत व पारिवारिक हालात का ख्याल रखना चाहिए। हाईकोर्ट अपने अधीनस्थ न्यायिक अधिकारियों के लिए अभिभावक होता है। ऐसे मामलों को अहम का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।''

  • 22 Aug 2025 5:20 PM IST

    पाकिस्तान कराची में 50 घंटे की बिजली कटौती के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

    पाकिस्तान के कराची में हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में 50 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रहने के बाद विभिन्न इलाकों में विरोध-प्रदर्शन किए गए। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमीराबाद, बुस्तान सोसायटी, यूनिवर्सिटी रोड, टीपू सुल्तान रोड, मोइनाबाद और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब 2:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) बिजली गुल हो गई। जिस दिन से शहर में भारी बारिश हुई थी, तब से बिजली सप्लाई अभी तक बहाल नहीं हुई है। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के अनुसार, पानी की आपूर्ति बंद होने से उनकी परेशानी और बढ़ गई।

Created On :   22 Aug 2025 7:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story