Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 22 July 2025 1:35 PM IST
तीन साल पहले मिल जाना था क्रमोन्नति का लाभ, अब भी कार्यालयों में घूम रही फाइल
प्राथमिक-माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को १२ और २४ साल की सेवा देने के बाद मिलने वाली क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया है। शिक्षा और ट्राइबल विभाग के अंतर्गत आने वाले ऐसे तकरीबन दो हजार से ज्यादा शिक्षक है जिनकी क्रमोन्नति की फाइल कार्यालयों में घूम रही है।
- 22 July 2025 1:25 PM IST
डीपीसी-बीएमओ का रुकेगा वेतन, एएनएम की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश
लापरवाही पर सोमवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने दो अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की। छटवीं कक्षा में 100 फीसदी प्रवेश नहीं कराने पर छिंदवाड़ा डीपीसी का वेतन रोकने के लिए आदेशित किया था।
- 22 July 2025 1:15 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 22-जुलाई-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीज़ल का कारोबार औसतन 92.70 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 21 जुलाई 2025 से मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमतें पिछले महीने 30 जून, 2025 को औसतन 92.70 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो उस महीने में अपरिवर्तित रहीं।
- 22 July 2025 1:11 PM IST
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने दी प्रतिक्रिया
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "धनखड़ जी की त्यागपत्र की जो आकस्मिकता है और जो समय का चयन है वो दोनों कई कहानियां, कई बातें कहती हैं और क्या कारण है इस इस्तीफे के पीछे वो बहुत गहरा है और उस गहराई का स्पष्टीकरण केवल पीएम या जगदीप धनखड़ जी दे सकते हैं। उसके बाद तत्काल नाम में चलने लगे उन नामों में अधिकांश नाम वो है जो किसी न किसी रूप में बिहार चुनाव को प्रभावित करते हैं।"
- 22 July 2025 1:05 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 22-जुलाई-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का औसत मूल्य 107.34 रुपये प्रति लीटर है। कल, 21 जुलाई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 जून, 2025 को औसतन 107.34 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो उस महीने अपरिवर्तित रहीं।
- 22 July 2025 12:47 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया," जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।"
- 22 July 2025 12:23 PM IST
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "मैं उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे। उन्होंने अचानक जिस तरह से इस्तीफा दिया तो ये चिंता की बात तो है ही और सब जगह अटकलें लग रही है। लेकिन मैं आग्रह करूंगा कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए। उनका कार्यकाल अच्छा रहा है और वह किसानों के लिए हमेशा खड़े रहे हैं तो मैं राष्ट्रपति से मांग करता हूं कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए।"
- 22 July 2025 12:10 PM IST
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर JMM सांसद महुआ माजी ने दी प्रतिक्रिया
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "ये सबके लिए आश्चर्यजनक है। जब वे सदन में आए तो ऐसा नहीं लगा कि उनकी तबीयत इस्तीफा देने लायक खराब है। इसके पहले भी तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने केवल कुछ दिनों की छुट्टी ली फिर वे वापस आ गए। ये सत्र भी पूरा हो सकता था उसके बाद वे इस्तीफा दे सकते थे। लेकिन पहले दिन आकर रात में इस्तीफा देना और दिन भर किसी को भनक तक ना लगने देना इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। लोग तरह-तरह के क्यास लगा रहे हैं।"
- 22 July 2025 12:02 PM IST
यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग के होटलों-ढाबों पर QR कोड होना जरूरी
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मौजूद खाने की दुकानों पर क्यूआर कोड लगाने को लेकर योगी सरकार द्वारा जारी आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई रोक नहीं लगाई है। मंगलवार को संबंधित मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाने से मना कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग के सभी होटलों पर उनके लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व अन्य जरूरी कागजात लगाए जाएं।
- 22 July 2025 11:51 AM IST
सोने के भाव मामूली बढ़े
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिलता है। फिलाहल, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 91,900 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक हो गई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 1,00,300 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक है।
Created On :   22 July 2025 8:00 AM IST