Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 22 July 2025 11:03 PM IST
आपदा प्रभावित किसानों को 337 करोड़ रुपए मंजूर, एमफिल की डिग्री वालों को नेट परीक्षा से छूट
प्रदेश में फरवरी से मई 2025 के बीच विभिन्न जिलों में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान के लिए 3 लाख 98 हजार 603 किसानों को 337 करोड़ 41 लाख 53 हजार रुपए की मदद वितरित करने को मंजूरी दी गई है। मंगलवार को राज्य के राजस्व विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। राज्य के नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, पुणे, नाशिक, कोंकण और अमरावती विभाग के अलग-अलग जिलों में इस साल बीते फरवरी से मई के बीच बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण 187053.21 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का नुकसान हुआ है। इसके मद्देनजर संबंधित विभागीय आयुक्तों की ओर से आपदा प्रभावित किसानों को मदद के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके आधार पर सरकार ने किसानों को 337 करोड़ 41 लाख 53 हजार रुपए की मदद मंजूर किया है। प्रचलित नियमों के अनुसार किसानों को नुकसान भरपाई की राशि ऑनलाइन बैंक खाते में जमा कराई जाएगी। जिलाधिकारियों को लाभार्थी किसानों की सूची जिले की वेबसाइट पर प्रकाशित करनी होगी। सरकार ने बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मदद राशि में से किसानों का पुराना बकाया वसूली न की जाए।
- 22 July 2025 10:39 PM IST
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण को लेकर ईडी की बड़ी कार्रवाई
धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) देहरादून ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण मामले में अभियोजन शिकायत (पीसी) दायर की। यह अभियोजन शिकायत विशेष न्यायालय (पीएमएलए), देहरादून के समक्ष दायर की गई है।
- 22 July 2025 10:15 PM IST
लखनऊ में डीआरडीओ के आईआर डिटेक्शन टेक्नोलॉजी केंद्र की होगी स्थापना
उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ रोड पर सरोजनीनगर तहसील के भटगांव में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) से संबद्ध आईआर डिटेक्शन टेक्नोलॉजी केंद्र की स्थापना होगी। इस परियोजना के लिए डीआरडीओ से संबद्ध यंत्र अनुसंधान एवं विकास संस्थान (आईआरडीई) को एक रुपए वार्षिक लीज रेंट पर 10 हेक्टेयर भूमि दी जाएगी। मंत्रिपरिषद की बैठक में मंगलवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
- 22 July 2025 9:54 PM IST
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे का रहस्य जनता के सामने आना चाहिए आदित्य ठाकरे
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मानसून सत्र के पहले दिन अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था। शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा है कि उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर प्रधानमंत्री या केंद्र सरकार की तरफ से बयान आना चाहिए।
- 22 July 2025 9:44 PM IST
भारत अपने हथियार जखीरे को बढ़ाने की कर रहा तैयारी
भारत अपने हथियार जखीरे को बढ़ाने के लिए अमेरिका से लड़ाकू विमान खरीद रहा है। वहीं, हाल ही में हुए ऑरपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हमले से और सुरक्षा कड़ी करने जा रहा है। भारत-पाकिस्तान की सीमा पर एक खास ड्रोन स्क्वाड्रन तैनात करने के लिए बनाया जाएगा। जो मौजूदा चुनिंदा चौकियों को निगरानी करेगा। साथ ही यह जासूसी करना और हमला करने वाले ड्रोन नष्ट करने का काम करेगा। इसको चलना के लिए खास तौर पर जवानों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
- 22 July 2025 8:42 PM IST
बिहार में वोटर लिस्ट से हटेंगे 51 लाख मतदाताओं के नाम
बिहार में चुनाव से पहले जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान को लेकर सियासत गरमाई हुई है। संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को इसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस बीच एसआईआर अभियान पर बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि राज्य के करीब 51 लाख वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे।
- 22 July 2025 7:06 PM IST
उत्तराखंड पंचायत चुनाव प्रथम चरण के लिए 89 पोलिंग पार्टियां रवाना
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का मंगलवार को आखिरी दिन रहा। पहले चरण में चमोली के ज्योर्तिमठ, नारायणबगड़, थराली और देवाल ब्लॉक में 24 जुलाई को मतदान होगा। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए 89 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं।
- 22 July 2025 6:36 PM IST
खुलेंगे इतिहास के पन्ने 'द बंगाल फाइल्स' लाएगी अविस्मरणीय सच्चाई, जो आपको डराएगी!
फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म निर्माता ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा, "उन्होंने बंगाल के ज्ञान को राख में बदल दिया। वह भूमि जिसने कभी भारतीय पुनर्जागरण से भारत की आत्मा को आलोकित किया था.... उसे सांप्रदायिक घृणा से खामोश कर दिया गया। बंगाल की सड़कें खून से लथपथ हो गई। भारत भूल गया। लेकिन हमें याद है, और अब दुनिया जानेगी। द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी।"
- 22 July 2025 6:32 PM IST
यूपी नौ पीएसएस अधिकारियों के तबादले, अरविंद मिश्रा बने अपर सूचना निदेशक
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को एक बार फिर कई अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें नौ पीसीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया। यूपी सरकार द्वारा मंगलवार को जारी सूची के अनुसार फर्रुखाबाद के मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्रा को सूचना विभाग का अपर निदेशक बनाया गया है। वहीं, बाल विकास पुष्टाहार में उपसचिव की भूमिका में रही गरिमा स्वरूप को विशेष कार्य अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग नियुक्त किया गया है।
- 22 July 2025 6:26 PM IST
किसी को भी इस्तीफा देने का अधिकार है जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार
मानसून सत्र के पहले दिन उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस मुद्दे पर जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत की। नीरज कुमार ने कहा कि इस्तीफे पर राजनीतिक बयानबाजी गलत है। हर किसी को इस्तीफा देने का अधिकार है। उन्होंने कहा, "उपराष्ट्रपति पद से धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। उन्होंने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन की पहली पाली में हिस्सा लिया और उसके बाद स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया।"
Created On :   22 July 2025 8:00 AM IST