Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 22 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
22 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 23 May 2025 12:35 AM IST

    नारायणपुर में शीर्ष नक्सली बसव राजू सहित 27 नक्सलियों को मार गिराने के बाद डीआरजी जवानों ने जश्न मनाया

    छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में शीर्ष नक्सली बसव राजू सहित 27 नक्सलियों को मार गिराने के बाद डीआरजी जवानों ने जश्न मनाया।

  • 22 May 2025 11:56 PM IST

    भोपाल में ऑपरेशन सिंदूर के लिए निकाली गई तिरंगा यात्रा

    मध्य प्रदेश के भोपाल में ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में मध्य प्रदेश के मंत्री कृष्णा गौर के नेतृत्व में भोपाल में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

  • 22 May 2025 11:44 PM IST

    LSG ने GT पर 33 रनों से हासिल की जीत

    आईपीएल 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से जीत हासिल की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट खड़ा किया था। लेकिन इसके जवाब में उतरी गुजरात टाइटंस निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर केवल 202 रन ही जोड़ सकी।

  • 22 May 2025 10:41 PM IST

    9 ओवर का खेल खत्म, गुजरात ने दो विकेट के नुकसान पर बनाए 94 रन

    दूसरी पारी में 9 ओवर का खेल खत्म हो गया है। गुजरात टीम के बल्लेबाज जोस बटलर 32 और शेरफेन रदरफोर्ड 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।  

  • 22 May 2025 9:57 PM IST

    टारगेट का पीछा करने उतरी GT

    नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के सामने 236 रनों का टारगेट सेट किया है। अब घरेलू टीम इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतर चुकी है। टीम के लिए साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की है।

  • 22 May 2025 9:32 PM IST

    LSG ने GT को दिया 236 रनों का टारगेट

    आईपीएल 2025 के 64वें मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 235 रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने घरेलू टीम को 236 रनों का टारगेट दिया है।

  • 22 May 2025 9:13 PM IST

    17 ओवरों के बाद LSG का स्कोर

    आईपीएल 2025 के 64वें मैच लखनऊ सुपर जायंट्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की पारी में 17 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन 17 ओवरों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं।

  • 22 May 2025 8:31 PM IST

    91 रनों के स्कोर पर LSG को लगा पहला झटका

    आईपीएल 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरआत काफी शानदार रही। एडेन मार्कराम और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की मजबूत पार्टनरशिप की। लेकिन 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर ओपनर मिचेल मार्श आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

  • 22 May 2025 8:08 PM IST

    पॉवर प्ले में GT ने बनाए 53 रन

    आईपीएल 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में लखनऊ की पारी में पॉवर प्ले समाप्त हो चुका है। इन 6 ओवरों में टीम ने बिना किसी नुकसान के 53 रन बना लिए हैं। 

  • 22 May 2025 7:47 PM IST

    मार्श-मार्कराम ने LSG को दिलाई अच्छी शुरुआत

    आईपीएल 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को सलामी बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत मिली है। टीम ने दो ओवरों में बिना विकेट गंवाए 22 रन बना लिए हैं। 

Created On :   22 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story