Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 22 May 2025 1:15 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 22-मई-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.71 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 21 मई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में -0.01 प्रतिशत की गिरावट थी।
- 22 May 2025 1:05 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 22-मई-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.36 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 21 मई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 107.38 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में -0.01 प्रतिशत कम है।
- 22 May 2025 1:00 PM IST
पीएम ने कहा, यह समर्थ भारत का रौद्र रूप है
राजस्थान के बीकानेर में आमजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, यह न्याय का नया स्वरूप है, यह ऑपरेशन सिंदूर है। यह सिर्फ आक्रोश नहीं है, यह समर्थ भारत का रौद्र रूप है, यह भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है।"
- 22 May 2025 12:51 PM IST
पीएम मोदी बोले, मैं देश नहीं झुकने दूंगा
राजस्थान के बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, एयरस्ट्राइक के बाद मैं चुरू में आया था और मैंने कहा था- 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा'। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से कहना चाहता हूं- 'जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदूस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है, जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज वह घरों में दुबके पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वह मलबे के ढेर में दबे हुए हैं'..."
- 22 May 2025 12:40 PM IST
पीएम बोले, दुनिया ने देखा जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में कहा, "22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।"
- 22 May 2025 12:30 PM IST
26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास
राजस्थान के बीकानेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं। करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है। थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास, लोकार्पण हुआ है। मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों को बधाई देता हूं।
- 22 May 2025 12:20 PM IST
सोने के दाम में मामूली इजाफा
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिलता है। फिलहाल, आज (22 मई 2025, गुरुवार) यलो मेटल कहे जाने वाले सोने की कीमत में महज 10 रुपए प्रति 10 ग्राम तक की मामूली बढ़त देखने को मिली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 89,450 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 97,580 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है।
- 22 May 2025 12:10 PM IST
चांदी की कीमत बढ़ी
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिलता है। फिलहाल, बात करें चांदी की कीमत की, तो इसमें भी बीते दिन की तुलना में आज करीब 100 रुपए प्रति किलोग्राम तक की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद अधिकांश शहरों में आज चांदी 1,00,100 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही है।
- 22 May 2025 12:00 PM IST
बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने ऑल पार्टी डेलीगेशन पर दी अपनी प्रतिक्रिया
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों पर कहा, "संवाद बहुत जरूरी है। सही जानकारी देकर ही हम उन देशों को बता सकते हैं कि भारत की विचारधारा क्या है। पाकिस्तान बहुत गुमराह करता है। पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि भारत का रुख क्या है। भारत का रुख बहुत स्पष्ट है, जब पाकिस्तान में आतंकवादियों को खत्म किया गया तब सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला हुआ। भारत अपनी बात रखने के लिए पूरे विश्व में जा रहा है।"
- 22 May 2025 11:55 AM IST
ऑल पार्टी डेलीगेशन को लेकर अशोक कुमार मित्तल का बयान आया सामने
सीमा पार आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले 7 प्रतिनिधिमंडलों में से एक के सदस्य और AAP सांसद अशोक कुमार मित्तल ने कहा, "हम विदेशों में जाकर बताना चाहते हैं कि भारत एक शांतिप्रिय देश था, है और शांतिप्रिय देश ही रहेगा लेकिन यदि हम पर युद्ध थोपा जाएगा तो हम कड़ा जवाब देंगे और हमने दिया भी है। भारत की दूसरी जगह, दूसरे देशों पर कब्जा करने की नीति कभी भी नहीं रही। हम दुनिया को यही बताना चाहते हैं कि हमने कोई नुकसान नहीं किया, हमने जो कुछ भी किया उसमें संयम बरता।" AAP सांसद अशोक कुमार मित्तल DMK सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में रूस, स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया और लातविया जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।
Created On :   22 May 2025 8:00 AM IST