Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 22 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
22 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 22 May 2025 7:31 PM IST

    मैच की हुई शुरुआत, पहले बल्लेबाजी करने उतरी LSG

    आईपीएल 2025 के 64वें मैच की शुरुआत हो चुकी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी है। टीम के लिए मिचेल मार्श और एडेन मार्कराम की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की है। वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज डाल रहे हैं। 

  • 22 May 2025 7:26 PM IST

    GT-LSG के इंपैक्ट सबस्टीट्यूट

    गुजरात टाइटन्स

    साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, दासुन शनाका।

    लखनऊ सुपर जाइंट्स

    आकाश सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, अर्शिन कुलकर्णी।

  • 22 May 2025 7:14 PM IST

    GT-LSG की प्लेइंग इलेवन

    लखनऊ सुपर जाइंट्स

    एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, अवेश खान, आकाश दीप, विलियम ओ'रूर्के।

    गुजरात टाइटंस

    शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, कैगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

  • 22 May 2025 7:04 PM IST

    GT ने जीता टॉस, पहले करेगी गेंदबाजी

    आईपीएल 2025 के 64वें मैच में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मैच में घरेलू टीम ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद टीम के कप्तान शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 22 May 2025 7:00 PM IST

    वाराणसी से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

    उत्तर प्रदेश एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के नवापुरा स्थित हनुमान फाटक इलाके में की गई।

  • 22 May 2025 6:03 PM IST

    अमृत भारत स्टेशन योजना प्रयागराज के करछना रेलवे स्टेशन का बदला लुक

    अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करछना रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया। इस दौरान देशभर में 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया। करछना रेलवे स्टेशन को 9.8 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है।

  • 22 May 2025 5:38 PM IST

    भारत एक 'कनेक्टर देश' के रूप में कार्य करने की मजबूत स्थिति में आगे बढ़ रहा आरबीआई

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि वैश्विक व्यापार पुनर्गठन और औद्योगिक नीति में बदलाव के बीच भारत एक 'कनेक्टर देश' के रूप में कार्य करने की मजबूत स्थिति में आगे बढ़ रहा है। देश टेक्नोलॉजी, डिजिटल सर्विस और फार्मास्यूटिकल्स जैसे सेक्टर में एक प्रमुख मध्यस्थ बन सकता है।

  • 22 May 2025 5:27 PM IST

    कांग्रेस का हाथ भ्रष्टाचार के साथ संजय उपाध्याय

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक संजय उपाध्याय ने पहलगाम हमले और उसके बाद पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई, नक्सलवाद, कर्नाटक के गृह मंत्री के घर ईडी की छापेमारी जैसे मुद्दों पर आईएएनएस से अहम बातचीत की।

  • 22 May 2025 5:11 PM IST

    जी. परमेश्वर के शिक्षण संस्थान में ईडी की छापेमारी राजनीतिक प्रतिशोध प्रियांक खड़गे

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने गुरुवार को जी. परमेश्वर के स्वामित्व वाले मेडिकल कॉलेज में हुई छापेमारी को राजनीतिक प्रतिशोध बताया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक तौर पर निशाना बनाने की कोशिश है। मौजूदा समय में जिस तरह के कृत्य ईडी और अन्य जांच एजेंसियों की तरफ से किए जा रहे हैं, उसमें कुछ भी नया नहीं है। इससे पहले भी यह इस तरह हमारे अन्य नेताओं को निशाना बना चुके हैं।

  • 22 May 2025 5:01 PM IST

    गुरदासपुर दोस्तपुर के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी घायल

    पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव दोस्तपुर के पास गुरुवार को बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश जसपाल सिंह उर्फ जस्सी गोली लगने से घायल हो गया। उसे गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Created On :   22 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story