करूर भगदड़ टीवीके नेताओं की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

करूर भगदड़  टीवीके नेताओं की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज
तमिलनाडु में टीवीके रैली के दौरान हुई भीड़ भगदड़ की घटना में 41 लोगों की मौत हो गई थी, मदुरै बेंच ने शुक्रवार को अहम फैसला सुनाया। अदालत ने टीवीके महासचिव आनंद और उप महासचिव निर्मल कुमार की अग्रिम जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं।

मदुरै, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु में टीवीके रैली के दौरान हुई भीड़ भगदड़ की घटना में 41 लोगों की मौत हो गई थी, मदुरै बेंच ने शुक्रवार को अहम फैसला सुनाया। अदालत ने टीवीके महासचिव आनंद और उप महासचिव निर्मल कुमार की अग्रिम जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं।

तमिलनाडु के करूर में रैली के दौरान मची भगदड़ में मदुरै बेंच ने टीवीके महासचिव आनंद और उप महासचिव निर्मल कुमार को बड़ा झटका दिया। अदलात ने दोनों की अग्रिम जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं। अदालत के इस फैसले के बाद दोनों नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। अदालत ने टिप्पणी की कि यह घटना न्यायपालिका को भी विचलित करने वाली है और इसकी विस्तृत जांच आवश्यक है। जांच में अब तक आनंद को दूसरे आरोपी और निर्मल कुमार को तीसरे आरोपी के रूप में नामजद किया गया है। इससे पहले पहले आरोपी मथियालगन और पोनराज को 29 सितंबर को गिरफ्तार किया जा चुका है और वे इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।

अदालत ने कहा कि चूंकि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है, ऐसे में अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती। अदालत ने साफ किया कि इस तरह की घटनाएं बेहद गंभीर हैं और इनके पीछे की जिम्मेदारी तय करना जरूरी है।

इससे पहले, शुक्रवार को ही मद्रास हाईकोर्ट ने राजनीतिक रैलियों के लिए सख्त एसओपी का सुझाव दिया। साथ ही, कोर्ट ने अभिनेता-राजनेता विजय की करूर रैली में पिछले महीने हुई भगदड़ की सीबीआई जांच का आदेश देने से इनकार कर दिया।

एम धंदापानी और एम जोतिरमन की पीठ ने भाजपा नेता उमा आनंदन की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर कार्यवाही करने से इनकार कर दिया, लेकिन याचिकाकर्ता को यह छूट दी कि यदि जांच ठीक से नहीं की जाती है तो वह अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं। अदालत ने मामले में याचिकाकर्ता के अधिकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस अदालत को राजनीतिक अखाड़े की तरह न समझें।

गौरतलब है कि इस भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 100 लोग घायल हुए थे, जिनमें से कई अब भी आईसीयू में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Oct 2025 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story