दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहित गोदारा गैंग के दो वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहित गोदारा गैंग के दो वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में दो सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधी गुजरात, हरियाणा और राजस्थान के कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित थे और विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा के गिरोह से जुड़े थे।

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में दो सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधी गुजरात, हरियाणा और राजस्थान के कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित थे और विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा के गिरोह से जुड़े थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के श्री गंगानगर निवासी आकाश राजपूत और राजस्थान के भरतपुर निवासी महिपाल मीणा के रूप में हुई है।

आकाश राजपूत कई मामलों में वांछित था और पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। आकाश इससे पहले गुजरात के ईस्ट कच्छ में जुलाई 2025 के एक सनसनीखेज 100 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के अपहरण के मामले में वांछित था। यह फिरौती फरार गैंगस्टर कीरतिसिंह झाला ने मांगी थी। इसके साथ ही राजस्थान के श्री गंगानगर में हत्या के प्रयास के एक मामले में भी वह वांछित था और उस पर 20,000 रुपए का इनाम घोषित था।

इससे पहले उसने साथी महिपाल मीणा के साथ मिलकर हरियाणा के करनाल में एक अस्पताल में फिरौती के लिए अंधाधुंध गोलीबारी की थी। इस मामले में भी उसकी हरियाणा पुलिस तलाश कर रही थी।

पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला कि दोनों अपराधी गैंगस्टर जगदीश उर्फ जगला और अभिषेक उर्फ गोलू गैंग के सदस्य थे, जो आगे रोहित गोदारा के नेटवर्क से जुड़े हैं। मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों अपने गिरोह की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए दिल्ली-एनसीआर में इनके संसाधनों का इस्तेमाल करने की फिराक में थे।

स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली थी कि दोनों अपराधी दिल्ली-एनसीआर में कोई बड़ी वारदात करने की योजना बना रहे हैं। 2 और 3 अक्टूबर की दरमियानी रात को पुलिस टीम ने नजफगढ़-कपासहेरा रोड पर जाल बिछाया। इसके बाद बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर आ रहे अपराधियों को जब पुलिस ने रुकने को कहा, तो पीछे बैठा आकाश राजपूत कूदकर भागने लगा और पीछा कर रही टीम पर गोली चला दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे अपराधी घायल हो गया और उसे दबोच लिया गया। दूसरे अपराधी महिपाल मीणा को मोटरसाइकिल के पास ही पकड़ लिया गया। घायल आरोपी को आवश्यक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस गिरफ्तारी को संगठित अपराध के खिलाफ दिल्ली पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Oct 2025 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story