आर्मी चीफ ने बीकानेर मिलिट्री स्टेशन और सीमावर्ती क्षेत्रों में की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा

आर्मी चीफ ने बीकानेर मिलिट्री स्टेशन और सीमावर्ती क्षेत्रों में की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा
भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बीकानेर मिलिट्री स्टेशन और सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया है। सेनाध्यक्ष ने भारतीय सेना की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की है। इस दौरान उन्होंने सैनिकों और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर उनसे बात की।

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बीकानेर मिलिट्री स्टेशन और सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया है। सेनाध्यक्ष ने भारतीय सेना की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की है। इस दौरान उन्होंने सैनिकों और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर उनसे बात की।

थलसेना अध्यक्ष ने इस दौरान सेना के आधुनिकीकरण, युद्धक तैयारियों, तकनीकी क्षमताओं को सुदृढ़ करने और परिचालन उत्कृष्टता पर बल दिया। बीकानेर के सैनिकों और पूर्व सैन्य दिग्गजों को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख ने कठोर मरुस्थलीय एवं अर्ध-मरुस्थलीय इलाके में ड्यूटी निभाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता, समर्पण, और मल्टी-एजेंसी समन्वय की सराहना की।

उन्होंने कहा कि उच्च ऑपरेशनल रेडीनेस बनाए रखने के लिए तकनीक का सभी स्तरों पर आत्मसात करना अनिवार्य है। मौजूदा जटिल सुरक्षा माहौल में सशस्त्र बलों, सरकारी एजेंसियों, उद्योग, शिक्षाविदों और समाज के बीच निर्बाध समन्वय आवश्यक है।

उन्होंने मिलिट्री-सिविल फ्यूजन के महत्व को रेखांकित किया और पूर्व सैनिकों के योगदान की सराहना की। ये वे सैनिक हैं, जिन्होंने भारत की रक्षा तैयारी और युद्धक प्रभुत्व को मजबूत किया है। सीमावर्ती क्षेत्र के इस दौरे में सेना प्रमुख ने वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व, पूर्व सैनिकों, नागरिकों, सैनिकों और गणमान्य व्यक्तियों से भी बातचीत की।

उन्होंने पूर्व सैनिकों लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) हेम सिंह शेखावत, लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) बीरबल बिश्नोई, रिसालदार (सेवानिवृत्त) भंवर सिंह और हवलदार (सेवानिवृत्त) नकाट सिंह को राष्ट्र निर्माण में उनके मूल्यवान योगदान के लिए सम्मानित किया।

जनरल द्विवेदी ने यहां मौजूद सभी रैंकों को संबोधित करते हुए कहा कि युद्ध का स्वरूप लगातार बदल रहा है। सेना अनमैन्ड एरियल सिस्टम और काउंटर अनमैन्ड एरियल सिस्टम टेक्नोलॉजी को सभी स्तरों पर एकीकृत करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसा इसलिए ताकि बदलते खतरों का प्रभावी ढंग से सामना किया जा सके।

इससे पहले थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने भुज वायुसेना स्टेशन का दौरा किया था। इस दौरान उन्हें क्षेत्र में भारतीय थलसेना और भारतीय वायुसेना के बीच ऑपरेशनल तैयारी, आपसी सहयोग और तालमेल की जानकारी दी गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Oct 2025 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story