हम मस्जिद नहीं तोड़ रहे, मंदिरों को आजाद करा रहे हैं संगीत सोम

हरदोई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने 'आई लव मोहम्मद' के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में मुगल शासनकाल नहीं है, अब सनातनी का शासनकाल है।
हरदोई में क्षत्रिय महासभा के विजय दशहरा उत्सव कार्यक्रम में भाजपा नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ लोग जान-बूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोग प्रदेश की प्रगति को देखना नहीं चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सनातनियों की सरकार है। पूरे उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। मैं बताना चाहता हूं कि जो लोग प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उनका हाल और बेकार होने जा रहा है। कुछ करने से पहले वो सोच-समझ लिया करें।
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र दुनिया में सबसे मजबूत है। इस पर लोगों को विश्वास है। राहुल गांधी और गांधी परिवार ने आज तक लोकतंत्र पर भरोसा किया नहीं, विश्वास किया नहीं, तो अब क्या उम्मीद करते हैं कि राहुल गांधी से भरोसा करेंगे? राहुल गांधी सत्ता के नशे में रहे हैं और वह भूल चुके हैं कि देश में लोकतंत्र भी है।
असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर संगीत सोम ने कहा कि यह तो वही हैं, जो कहते थे कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाएगी। अब ये लोग कहां चले गए हैं? क्यों कुछ नहीं बोल पा रहे हैं? उन्हें पता है कि पुलिस हटा दी गई तो क्या होगा। उन्हें अपनी लिमिट समझनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आप 'आई लव मोहम्मद' कहिए, इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दिक्कत इस बात में है कि 'आई लव मोहम्मद' के नाम पर देश में अराजकता करेंगे तो आप जेल जाएंगे। कानून के दायरे में आप पर कार्रवाई होगी और रही मस्जिद छीनने की बात, तो कौन मस्जिद छीन रहा है, जिन लोगों ने लाखों मंदिर को तोड़कर मस्जिद बना दी। अगर आज उन मंदिरों को आजाद किया जा रहा है तो हम मस्जिद नहीं तोड़ रहे हैं। हम मंदिरों को आजाद करने का काम कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Oct 2025 8:10 PM IST