देहरादून पेपर लीक पर कांग्रेस का प्रदर्शन, हरीश रावत का आरोप- चरम पर बेरोजगारी

देहरादून, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदेश की धामी सरकार पर जुबानी हमला किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह सहित कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि इस मामले में सीबीआई की जांच अभी हुई नहीं है। आयोग खुद यह कह रहा है कि कुछ हुआ ही नहीं। हां, इतना जरूर हुआ है कि एक परीक्षा जो होने वाली थी, उसे टाल दिया गया है। सवाल सिर्फ पेपर लीक का नहीं है, सवाल बढ़ते भ्रष्टाचार और चरम पर पहुंची बेरोजगारी का है। जनता, खासकर युवाओं में आक्रोश है और उसी आक्रोश को आवाज देने के लिए हम सब यहां इकट्ठा हुए हैं।
प्रदेश सरकार पर रोजगार देने के दावों को झूठा बताते हुए हरीश रावत ने तंज कसते हुए कहा कि यहां के लोगों को तो रोजगार दिया नहीं है। शायद सरकार ने किसी और ग्रह पर रोजगार दिया होगा। उत्तराखंड में बेरोजगारी चरम पर है। देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की दर यहीं पर है।
वहीं, उत्तरकाशी में पत्रकार राजीव की संदिग्ध मौत को लेकर भी पूर्व सीएम ने सरकार पर सवाल खड़े किए। हरीश रावत ने कहा कि एक मां-बाप का बेटा छीना गया है, एक बेटी का सिंदूर मिटा है। राजीव निर्भिक पत्रकार था। जांच शुरू होने से पहले ही केस को एक्सीडेंटल घोषित कर दिया गया। सरकार को हर वह जांच करानी चाहिए, जिसकी मांग पत्रकार का परिवार कर रहा है। आखिरकार एक इंसान की जान गई है।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगारी, भर्ती घोटाले और भ्रष्टाचार के मामलों पर सिर्फ लीपापोती कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की असंवेदनशीलता और उदासीन रवैये के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष सड़क से लेकर विधानसभा तक जारी रहेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Oct 2025 7:09 PM IST