Breaking News: आज की बड़ी खबरें 23 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 23 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
23 जुलाई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 23 July 2025 7:22 PM IST

    विधानसभा में एसआईआर पर चर्चा नहीं चाहती एनडीए तेजस्वी यादव

    बिहार विधानसभा में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मुद्दे पर तीसरे दिन भी विपक्ष ने हंगामा किया। विधान सभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर आईएएमएस से कहा कि एनडीए एसआईआर पर चर्चा करना नहीं चाहती है।

  • 23 July 2025 6:51 PM IST

    भारत को लगा पहला झटका, केएल राहुल 46 रन बनाकर आउट

    भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले का पहला दिन है और दूसरे सेशन का खेल जारी है। भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 46 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल 49 रन और साईं सुदर्शन का शून्य पर नाबाद खेल रहे हैं। 

  • 23 July 2025 6:39 PM IST

    मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष दोहरा रवैया अपना रहा विजय चौधरी

    बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्षी सदस्यों ने चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के विरोध में हंगामा किया। विपक्ष इस मामले को लेकर चुनाव आयोग के साथ सरकार पर भी हमलावर है।

  • 23 July 2025 6:08 PM IST

    बिहार मतदाता पुनरीक्षण पर घमासान, विपक्षी सांसदों ने उठाए कई सवाल

    संसद के मानसून सत्र में बिहार मतदाता पुनरीक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसे लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने कई सारे सवाल उठाए हैं। इस बीच कांग्रेस सासंद कार्ति चिदंबरम ने बिहार में हो रहे एसआईआर को "क्रो कानून" करार दिया है।

  • 23 July 2025 6:01 PM IST

    मैनचेस्टर टेस्ट राहुल और यशस्वी की मजबूत शुरुआत, लंच तक भारत 78/0

    मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम ने मजबूत शुरुआत की है और लंच तक बिना कोई विकेट गंवाए 78 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल गंभीर और शांत दिखे। दोनों ने सिंगल-डबल और मौका मिलने पर बड़े शॉट खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया।

  • 23 July 2025 5:54 PM IST

    जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को ‘राजनीति का फरेबी’ बताया

    बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष ने विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जमकर हंगामा किया। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का दावा है कि केंद्र के इशारे पर चुनाव आयोग वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के जरिए गरीबों को उनके वोट के अधिकार से वंचित करना चाहता है। तेजस्वी के आरोपों को खारिज करते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने उन्हें राजनीति का फरेबी करार दिया।

  • 23 July 2025 5:04 PM IST

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण

    मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण पर पक्ष- विपक्ष के वार-पलटवार, कोई चोरी बता रहा है तो कोई डर

  • 23 July 2025 4:43 PM IST

    वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम के तहत आदिम जाति कल्याण विभाग में उपायुक्त पर मामला दर्ज़

    आदिवासी कल्याण विभाग के उपायुक्त के घर में कथित तौर पर बाघ की खाल मिलने पर वन मंडल अधिकारी ऋषि मिश्रा ने बताया  जगदीश प्रसाद जो आदिम जाति कल्याण विभाग में उपायुक्त हैं, उनके आवास पर छापेमारी में बाघ की खाल मिली है। अग्रिम जांच की कार्रवाई की जारी है। वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ किया जा रहा है।

  • 23 July 2025 4:41 PM IST

    घर वापसी पर अपने वादे को पूरा करेंगे- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव

    छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "जो संस्था घर वापसी अभियान को आगे बढ़ाएगी या जो व्यक्ति धर्मांतरित व्यक्ति को मूल धर्म में वापस लाएगा उनको सम्मान देने का वादा हमने अपने घोषणा पत्र में किया है। निश्चित तौर पर आने वाले समय में उस वादे को पूरा करेंगे।"

  • 23 July 2025 4:20 PM IST

    विशेष गहन पुनरीक्षण सिर्फ़ बिहार तक सीमित नहीं है, इसे बंद होना चाहिए- JMM सांसद महुआ माजी

    बिहार SIR पर, JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "यह सिर्फ़ बिहार तक सीमित नहीं है, सभी राज्यों के लोग चिंतित और डरे हुए हैं।  बिहार के ज़्यादातर लोग राज्य के बाहर काम करते हैं। जनता चाहती है कि यह पारदर्शी तरीके से हो। वे क्या छिपा रहे हैं? हम चाहते हैं कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया बंद हो।

Created On :   23 July 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story