Breaking News: आज की बड़ी खबरें 23 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 24 July 2025 1:27 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी लंदन पहुंचे, हुआ भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनाइटेड किंगडम (यूके) की अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए लंदन पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होटल पहुंचे और स्वागत के लिए एकत्रित लोगों से मिले। प्रधानमंत्री मोदी की 23-24 जुलाई को होने वाली ब्रिटेन यात्रा, ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर के निमंत्रण पर हो रही है और यह ब्रिटेन की उनकी चौथी यात्रा होगी।
- 24 July 2025 1:08 AM IST
जगदीप धनखड़ को तुरंत सरकारी आवास खाली कराने का दावा फर्जी - पीआईबी
पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर यह दावा खूब किया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति के सरकारी आवास को सील कर दिया गया है और पूर्व उपराष्ट्रपति को तुरंत अपना आवास खाली करने को कहा गया है। ये दावे फ़र्ज़ी हैं।
- 24 July 2025 12:37 AM IST
मोदीनॉमिक्स देश को विकसित भारत की ओर अग्रसर कर रही गौरव वल्लभ
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में चार वर्षों में 9.11 प्रतिशत से 2.58 प्रतिशत तक की कमी आई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि मोदीनॉमिक्स देश को 2047 में विकसित भारत की ओर अग्रसर कर रही है।
- 24 July 2025 12:05 AM IST
SIR का राजनीतिकरण किया जा रहा - चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "SIR एक ऐसा विषय है जिसका राजनीतिकरण ज्यादा किया जा रहा है और एक गलत धारणा बनाई जा रही है। SIR के पीछे की सोच क्या है ये सभी को समझने की जरूरत है... महाराष्ट्र और दिल्ली चुनाव के बाद इन्होंने(विपक्ष) वोटर लिस्ट में हो रही धांधली को लेकर अपनी शिकायत चुनाव आयोग को दी है। अगर आपको संदेह है कि वोटर लिस्ट में धांधली हो रही है तो ये SIR के माध्यम से ही ठीक होगा।"
- 23 July 2025 11:57 PM IST
आसनसोल में दामोदर नदी पर बना एक लोहे का पुल ढहा
पश्चिम बंगाल के आसनसोल के कालाझरिया इलाके में दामोदर नदी पर बना एक लोहे का पुल आज ढह गया। लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की मुख्य पाइपलाइन इसी पुल से होकर गुजरती थी। शहर में पानी की मुख्य पाइपलाइन भी इसी पुल से होकर गुजरती थी। इस घटना पर आसनसोल से बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी घटना घटी है। इस घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई। लेकिन इस पुल से PHE की पाइपलाइन गुज़रती थी, जिसके ज़रिए PHE द्वारा 4 ब्लॉकों में पानी की आपूर्ति की जाती थी। यह पानी 52 गांवों में पहुंचाया जाता था। लेकिन आज पुल का अगला हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया... अब इन 52 गांवों, 4 ब्लॉकों को पानी कैसे मिलेगा?... यह मेरे लिए चिंता का विषय है। लेकिन यह मानव निर्मित आपदा है। PHE को इसकी निगरानी करनी चाहिए थी और इसे बनाए रखना चाहिए था... इसके अलावा, यहां रेत की तस्करी हो रही है, जिससे इस पुल के खंभे ढीले हो रहे हैं..."
- 23 July 2025 11:40 PM IST
बांग्लादेश एनसीपी नेता ने स्वास्थ्य सलाहकार को मुहम्मद यूनुस के 'भाई-भतीजावाद' की उपज बताया
बांग्लादेश नेशनल सिटीजन्स पार्टी (एनसीपी) के मुख्य समन्वयक हसनत अब्दुल्ला ने बुधवार को अंतरिम सरकार की स्वास्थ्य सलाहकार नूरजहां बेगम के इस्तीफे की मांग की। अब्दुल्ला ने नूरजहां बेगम को मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस समर्थित 'भाई-भतीजावाद' और 'पक्षपात' का उत्पाद बताया। हसनत अब्दुल्ला ने चांदपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सलाहकार को अपना वेतन और भत्ते वापस कर इस्तीफा दे देना चाहिए।
- 23 July 2025 11:26 PM IST
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन स्टम्प तक 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा क्रीज नाबाद लौटे।
- 23 July 2025 11:24 PM IST
छत्तीसगढ़ जनमन योजना से कमार जनजाति को मिला पक्का घर, बदल गया जीवन
प्रधानमंत्री जनमन योजना से कमार जनजाति के जीवन में खुशहाली आई है। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के मसानडबरा के लोगों के लिए पीएम जनमन योजना के तहत पक्का मकान निर्माण कराया जा रहा है। लोग पक्का मकान मिलने से काफी खुश हैं। जंगलों में झोपड़ी में रहने वाले कमार जनजाति को अब पक्की छत नसीब हो रही है। इससे उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है। इस योजना का लाभ लेने वाले लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
- 23 July 2025 11:10 PM IST
धर्मांतरण मुद्दे पर रोहन गुप्ता का विपक्ष पर निशाना, 'वोट की मानसिकता खतरनाक'
उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के बढ़ते मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इन मुद्दों पर नहीं बोलते और देश से पहले अपने वोट बैंक को देखते हैं।
- 23 July 2025 10:55 PM IST
10 वर्षों में असम में हिंदू अल्पसंख्यक बन जाएंगे - सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
"10 वर्षों में असम में हिंदू अल्पसंख्यक बन जाएंगे" वाले अपने कथित बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "यह मेरा विचार नहीं है। यह जनगणना का परिणाम है। आज, 2011 की जनगणना के अनुसार, असम में 34% आबादी अल्पसंख्यक है। इसलिए, यदि आप 3% स्वदेशी असमिया मुसलमानों को हटा दें, तो 31% मुसलमान असम में प्रवास कर गए हैं। इसलिए, यदि आप 2021, 2031 और 2041 के आधार पर अनुमान लगाते हैं, तो आप लगभग 50-50 की स्थिति पर आते हैं। इसलिए, यह मेरा विचार नहीं है। मैं केवल सांख्यिकीय जनगणना रिपोर्ट बता रहा हूं।"
Created On :   23 July 2025 8:00 AM IST