Breaking News: आज की बड़ी खबरें 24 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 24 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव
24 अप्रैल2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.

Live Updates

  • 24 April 2025 7:55 PM IST

    IPL 2025 - RCB को मिली अच्छी शुरुआत

    आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में टॉस हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने होमग्राउंड यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की सलामी जोड़ी ने काफी अच्छी शुरुआत दी है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 4.5 ओवरों में टीम के स्कोर को 50 रनों के पार पहुंचा दिया है।

  • 24 April 2025 7:31 PM IST

    IPL 2025 - 42वें मुकाबले की हुई शुरुआत, बल्लेबाजी करने उतरी RCB

    आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बल्लेबाजी करने उतर चुकी है। टीम की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और फिल सॉल्ट की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की है। 

  • 24 April 2025 7:21 PM IST

    IPL 2025 - दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    राजस्थान रॉयल्स

    यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी।

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 

    फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

  • 24 April 2025 7:07 PM IST

    IPL 2025 - RR ने जीता टॉस, पहले करेगी गेंदबाजी

    आईपीएल 2025 के 42वें मुकबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने हैं। आरसीबी के होमग्राउंड यानी बेंगलुरु के ऐतिहासिक एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जाने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर कप्तान रियान पराग ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 24 April 2025 6:45 PM IST

    विजय वर्मा ने पूरी की ‘मटका किंग’ की शूटिंग

    ‘मिर्जापुर’, ‘दहाड़’ और ‘आईसी814’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अब वेब सीरीज ‘मटका किंग’ के साथ प्रशंसकों को अपने एक्टिंग का जादू दिखाने को तैयार हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि शूटिंग पूरी हो चुकी है।

  • 24 April 2025 6:22 PM IST

    पहलगाम हमला जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी

    सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर यह दौरा काफी अहम है। सेना प्रमुख सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को श्रीनगर और अन्य स्थानों का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान उन्हें आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी।

  • 24 April 2025 2:55 PM IST

    Seoni News: जिस बस में आया उसी से चुरा लिया था ढाई लाख रुपए से भी ज्यादा का कैमरा

    कोतवाली पुलिस ने चोरी के अलग-अलग प्रकरणों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चुराया गया सामान और नकदी जब्त किया गया। इसमें से एक ऐसे प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया है जो जिस बस में सफर कर रहा था उसी से ब्रांंडेड कैमरा चुरा लिया था।

  • 24 April 2025 2:45 PM IST

    Chhindwara News: पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे कांग्रेस नेता, ताड़ के पेड़ के पीछे छिपकर बचाई जान

    पहलगाम में जब गोलीबारी शुुरु हुई तो हमें लगा फटाखे फूट रहे हैं। इस दौरान मैं विडियो बना रहा था। आतंकवादियों ने पांच सेकंड में तीन राउंड फायर कर दिए गोलीबारी से मुख्य गेट पर भगदड़ मच गई।

  • 24 April 2025 2:35 PM IST

    Chhindwara News: स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर का निकाला जुलूस

    परासिया रोड पर स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले सेंटर के मालिक और मैनेजर का बुधवार को शहर की सडक़ों पर जुलूस निकाला गया। दरअसल आरोपियों को न्यायालय में पेश करने ले जा रही पुलिस की परासिया नाके पर अचानक गाड़ी खराब हो गई। तो पुलिस ने आरोपियों को पैदल कोर्ट तक ले गई।

  • 24 April 2025 2:25 PM IST

    Chhindwara News: माहुलझिर में हत्या..रुपए न देने पर युवक को तेज रफ्तार वाहन के सामने फेंका, मौत

    माहुलझिर थाना क्षेत्र के ग्राम ऑडीटोरिया वॉच टावर के सामने तेज रफ्तार वाहन से एक ग्रामीण को कुचल दिया था। पुलिस की मर्ग जांच मेंं सामने आया कि यह सडक़ हादसा नहीं, बल्कि रुपए के विवाद में एक संदिग्ध ने मृतक युवक को गाड़ी के सामने धक्का दे दिया था, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

Created On :   24 April 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story