Breaking News: आज की बड़ी खबरें 24 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 24 Aug 2025 12:41 PM IST
विनेश फोगाट निराशाजनक मोड़ पर खत्म हुआ ओलंपिक गोल्ड का सपना दिखाने वाली रेसलर का सफर
भारत में जिस खेल की लोकप्रियता पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है, उसमें कुश्ती का स्थान प्रमुख है। इस खेल को लोकप्रिय बनाने में पुरुष एथलीटों के साथ-साथ महिला एथलीटों ने भी बड़ी भूमिका निभाई है और इस खेल में वैश्विक मंच पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। ऐसे पहलवानों में एक बहुत बड़ा नाम विनेश फोगाट का है, जो पेरिस ओलंपिक में कुश्ती का पहला स्वर्ण पदक दिलाने से चूक गई थी। विनेश फोगाट पिछले 10 साल में एक ऐसे पहलवान के रूप में उभरी थीं, जिनसे देश ओलंपिक में कुश्ती के क्षेत्र में पहले स्वर्ण पदक की उम्मीद करने लगा था। विनेश अपनी कड़ी मेहनत के दम पर देश का यह स्वर्णिम सपना पूरा करने की दहलीज पर भी पहुंच गई थी। पेरिस ओलंपिक के फाइनल में विनेश ने जगह बना ली थी। वह 50 किग्रा भारवर्ग में फाइट कर रही थीं।
- 24 Aug 2025 12:32 PM IST
द्वारका में अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 5 हजार क्वार्टर जब्त, सप्लायर गिरफ्तार
द्वारका जिला पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा से दिल्ली लाई जा रही अवैध शराब की खेप पकड़ी है। इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप से 100 कार्टन (5000 क्वार्टर), यानी करीब 900 लीटर शराब जब्त की। इस मामले में पुलिस ने सप्लायर गुड्डू कुमार दास (22) को गिरफ्तार करते हुए वाहन को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह के निर्देशन में की गई। पुलिस को गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर 12 अगस्त को एक संदिग्ध टाटा इंट्रा पिकअप वाहन का सुराग मिला। जब पुलिस ने वाहन को रुकने का संकेत दिया तो चालक ने तेज रफ्तार से भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क टीम ने तुरंत उसे घेरकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की गई, जिसे दिल्ली में अवैध रूप से सप्लाई किया जाना था।
- 24 Aug 2025 12:23 PM IST
अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण और रेखा गुप्ता समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अरुण जेटली की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा नेताओं ने उन्हें नमन किया है। रविवार को दिल्ली स्थित 'अरुण जेटली पार्क' में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 'अरुण जेटली पार्क' में भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई प्रमुख नेताओं ने अरुण जेटली की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, कमलजीत सेहरावत, रामवीर बिधूड़ी और दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी अरुण जेटली को पुष्पांजलि अर्पित की।
- 24 Aug 2025 12:13 PM IST
एशिया कप 2025 राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की 17 सदस्यीय टीम घोषित
एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। 17 सदस्यीय टीम की कमान राशिद खान को सौंपी गई है। टीम बल्लेबाजी, तेज और स्पिन गेंदबाजी का मजबूत संतुलन बनाया गया है।
- 24 Aug 2025 11:51 AM IST
एसबीआई के बाद बैंक ऑफ इंडिया ने भी अनिल अंबानी समेत रिलायंस कम्युनिकेशन के लोन अकाउंट को फ्रॉड घोषित किया
भारतीय स्टेट बैंक की ओर से रिलायंस कम्युनिकेशन के अकाउंट्स को फ्रॉड घोषित करने के बाद बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने भी रिलायंस कम्युनिकेशन, रिलायंस टेलीकॉम समेत प्रमोटर अनिल अंबानी के अकाउंट को फ्रॉड घोषित कर दिया है। बैंक ने आरोप लगाया है कि इन लोन से फंड का उपयोग निर्धारित उद्देश्य से अलग कार्यों के लिए किया गया। इस नोटिस में कंपनी से जुड़े हुए कई अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं। कंपनी ने फाइलिंग में कहा कि रिलायंस कम्युनिकेशन को 8 अगस्त की तारीख का एक पत्र बैंक ऑफ इंडिया से 22 अगस्त, 2025 को मिला है।
- 24 Aug 2025 11:41 AM IST
तेजस्वी यादव लोकतंत्र की मर्यादा की लक्ष्मण रेखा पार न करें राजीव रंजन
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए दर्ज एफआईआर पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता राजीव रंजन ने जोरदार निशाना साधते हुए नसीहत दी है कि वे लोकतंत्र की मर्यादा की लक्ष्मण रेखा पार न करे। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव को एफआईआर से डर नहीं लगता है तो इसका अर्थ है कि उनका स्वभाव अराजक है, इसलिए उन्हें डर नहीं लगेगा।
- 24 Aug 2025 11:30 AM IST
चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया
भारत के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। रविवार को उन्होंने एक पोस्ट लिखकर इसका एलान किया। इस भावुक नोट में उन्होंने अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। पुजारा ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना, और हर बार मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना... इसे शब्दों में बयां करना नामुमकिन है कि यह कितना खास था, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, हर अच्छी चीज का एक अंत होता है, और अत्यंत आभार के साथ मैं यह घोषणा करता हूं कि मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का निर्णय लिया है।'
- 24 Aug 2025 11:22 AM IST
पशु चोरों ने उड़ाई पशु पालकों की नींद, दस नग भैंस वंशीय पशुओं की हुई चोरी
ब्यूरो पन्ना। शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सक्रिय पशु चोरों ने पशु पालकों की नींद उड़ाकर रख दी है। क्षेत्र अंतर्गत भैंसों की चोरी की लगातार घटनायें सामने आ रही हैं। भैंसों की चोरी हो जाने से परेशान पशु पालक थाने पहुंच रहे हंै दिनांक २० जुलाई को थाना क्षेत्र के ग्राम रगोली निवासी सर्रू नाम के पशु पालक की सलैया फैरन सिंह के तालाब से कुल दस नग भैंस, पडिया एवं पडा के चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट दिनांक २२ अगस्त को चौकी बोरी में दर्ज कराई गई है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि ग्राम सलैया फैरन सिंह के तालाब की तरफ २० अगस्त को अपनी भैंसे, पडा एवं पडिया को चराने के लिए शाम को ०७ बजे ले गया था। तालाब के पानी में भैंसे तैर गई थीं जिस पर मैं भैंसों को छोडकर आ गया था। सुबह करीब ०५ बजे जाकर देखा तो उसकी भैंसें, पडा एवं पडिया नहीं थी जो तलाश करने पर कहीं भी नहीं मिली। फरियादी ने बताया कि उसके जो दस नग भैंस वंशीय पशु चोरी गए है उनमें तीन नग भैंसे उम्र क्रमश: १० साल, ०९ साल, ०७ साल, तीन नग पडिया उम्र क्रमश: ०५ साल, ०४ साल, १.५ साल, चार नग पडे उम्र क्रमश: १० साल, ०३ साल, ०३ साल, ०१ साल है। फरियादी ने बताया कि उसके पशुओं को कोई अज्ञात चोर दिनांक २० अगस्त की शाम ०७ बजे से दिनांक २१ अगस्त की सुबह ०५ बजे की बीच चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३०२(२) तहत प्रकरण दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।
- 24 Aug 2025 11:11 AM IST
गगनयात्रियों के सम्मान समारोह में राजनाथ सिंह का संबोधन
दिल्ली में गगनयात्रियों के सम्मान समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हम अपने उन नायकों का अभिनंदन कर रहे हैं जो केवल अंतरिक्ष यात्री ही नहीं बल्कि इस राष्ट्रीय स्वप्न के अग्रदूत हैं। आज से 40 साल पहले जब राकेश शर्मा भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरिक्ष में गए थे उसके कुछ ही समय बाद शुभांशु शुक्ला का जन्म हुआ था। उनके जन्म के साथ ही एक सपना कि वह भी एक दिन आसमान से धरती को देखेंगे और आज 40 साल बाद न सिर्फ शुभांशु शुक्ला का बचपन का सपना पूरा हुआ बल्कि भारत ने एक फिर अंतरिक्ष तक अपना परचम लहराया।
- 24 Aug 2025 10:55 AM IST
बिहार में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बिहार के कई जगह के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें पटना, बेगूसराय, नालंदा, आज सीवान, लखीसराय, गया, गोपालगंज, खगड़िया, पश्चिम चंपारण, सारण पूर्वी चंपारण, जमुई, मुंगेर सहित अन्य नाम शामिल हैं।
Created On :   24 Aug 2025 8:00 AM IST