Breaking News: आज की बड़ी खबरें 25 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 25 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव
25 अगस्त 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 25 Aug 2025 10:16 AM IST

    गृह मंत्री अमित शाह ने किया सुदर्शन रेड्डी का भी किया जिक्र

    शाह ने विपक्षी गठबंधन INDIA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी के बारे में कहा कि उन्होंने सलवा जुडूम को खारिज कर दिया और आदिवासियों के आत्मरक्षा के अधिकार को समाप्त कर दिया। यही कारण है कि इस देश में दो दशकों से अधिक समय तक नक्सलवाद कायम रहा। मेरा मानना ​​है कि वामपंथी विचारधारा ही (सुदर्शन रेड्डी को चुनने का) मानदंड रही होगी।

  • 25 Aug 2025 10:14 AM IST

    130वें संविधान संशोधन विधेयक पर बोले अमित शाह

    गृह मंत्री अमित शाह ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ विपक्ष के रुख पर एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि आज भी वे कोशिश कर रहे हैं कि अगर वे कभी जेल गए, तो वे जेल से ही आसानी से सरकार बना लेंगे। वे जेल को सीएम हाउस, पीएम हाउस में बदल देंगे और डीजीपी, मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव या गृह सचिव जेल से ही आदेश लेंगे। उन्होंने कहा कि लालू यादव को बचाने के लिए मनमोहन सिंह द्वारा लाए गए अध्यादेश को फाड़ने का राहुल गांधी का क्याऔचित्य था? अगर उस दिन नैतिकता थी, तो क्या आज नहीं है क्योंकि आप लगातार तीन चुनाव हार चुके हैं?

    गृह मंत्री ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह पारित हो जाएगा। कांग्रेस पार्टी और विपक्ष में ऐसे कई लोग होंगे जो नैतिकता का समर्थन करेंगे और नैतिकता के आधार को बनाए रखेंगे।

  • 25 Aug 2025 9:53 AM IST

    'जगदीप धनखड़ ने क्यों दिया इस्तीफा? अमित शान ने तोड़ी चुप्पी

    पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, धनखड़ जी एक संवैधानिक पद पर आसीन थे और अपने कार्यकाल में उन्होंने संविधान के अनुरूप अच्छा काम किया। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्या के कारण इस्तीफा दिया है।

  • 25 Aug 2025 9:53 AM IST

    शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आने पर भूपेंद्र चैधरी ने जाहिर की अपनी खुशी

    उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि शुभांशु शुक्ला ने जिस तरह से हमारे देश का मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ाई है और अंतरिक्ष में भारत की ताकत के प्रतीक के रूप में खड़े हैं, उससे हम सभी प्रसन्न हैं, पूरा प्रदेश खुशी से भरा है।

  • 25 Aug 2025 9:39 AM IST

    लखनऊ में शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत

    शुभांशु शुक्ला हाल ही में आसमान की बुलंदियों को छू कर वापस लौटे हैं। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से मिशन पूरा कर ग्रुप कैप्टन पहली बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। सोमवार सुबह करीब 8:15 बजे हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत हुआ। यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी एयरपोर्ट पहुंचे और शुभांशु को गुलदस्ता दे कर उनका अभिनंदन किया। इसके अलावा यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी और मेयर सुषमा खर्कवाल भी वहां मौजूद थे। स्कूल के बच्चों में भी जोरदार उत्साह देखने को मिला। शुभांशु शुक्ला के अपने होमटाउन आने की खबर सुन कर स्कूल के बच्चे एयरपोर्ट के बाहर हाथों में देश का झंडा लिए खड़े नजर आए।

  • 25 Aug 2025 9:30 AM IST

    खामेनेई ने वाशिंगटन के साथ सीधी बातचीत को किया खारिज, कहा- ईरान झुकेगा नहीं

     ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा कि अमेरिका इसलिए ईरान का विरोध करता है क्योंकि वह चाहता है कि ईरान उसकी बात माने। उन्होंने इस मांग को अपमानजनक बताया और कहा कि ईरान कभी झुकेगा नहीं।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना के हवाले से बताया कि तेहरान में रविवार को दिए भाषण में खामनेई ने साफ कहा कि अमेरिका से सीधी बातचीत की कोई जरूरत नहीं है। उनके अनुसार 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से अमेरिका की शत्रुता लगातार बनी हुई है।

  • 25 Aug 2025 9:30 AM IST

    पीएम मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा, 5400 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जिस दौरान वह 5,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

    ये पहल शहरी विकास, ऊर्जा, परिवहन और हरित गतिशीलता सहित प्रमुख क्षेत्रों में फैली हुई हैं, जो 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाती हैं।

  • 25 Aug 2025 9:29 AM IST

    नई दिल्ली फिजी के प्रधानमंत्री राबुका करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात

     फिजी के प्रधानमंत्री सिटीवेनी लिगामामादा राबुका इन दिनों भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यह उनका पहला आधिकारिक भारत दौरा है। सोमवार को वे नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी उनके सम्मान में दोपहर के भोजन का भी आयोजन करेंगे।

    प्रधानमंत्री राबुका अपनी पत्नी सुलुएती राबुका और एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आए हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में फिजी के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा मंत्री रातू एंटोनियो लालाबालावु और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

  • 25 Aug 2025 9:07 AM IST

    दिल्ली मेट्रो का किराया आज से बढ़ेगा, आठ साल में पहली बढ़ोतरी

    देश की राजधानी दिल्ली में यात्रियों को अब मेट्रो से सफर करने के लिए अधिक भुगतान करना होगा क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार से आधिकारिक तौर पर टिकट किराए में संशोधन किया है।

    यह आठ साल में पहली बार किराए में बढ़ोतरी है। आखिरी बार किराया 2017 में संशोधित किया गया था।

  • 25 Aug 2025 8:40 AM IST

    कैप्टन शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन पर क्या बोले डिप्टी सीएम पाठक?

    यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के लखनऊ हवाई अड्डे पर आगमन पर कहा, "शुभांशु शुक्ला के आगमन का पूरा लखनऊ सब पलके बिछाकर इंतजार कर रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस ढंग से भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक ऊंचाई को छुआ है। अपने लाल का हम सब स्वागत करने के लिए आह्लादित है और शुभांशु शुक्ला ने दुनिया को रास्ता दिखाने का काम किया है। ऐसे अवसर पर यूपी सरकार ने भी उनके सम्मान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है। शहर के विभिन्न जगहों पर उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

Created On :   25 Aug 2025 8:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story