Breaking News: आज की बड़ी खबरें 25 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 25 Aug 2025 6:15 PM IST
झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राहुल गांधी का किया समर्थन
झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने वोटर अधिकार यात्रा पर कहा, "राहुल गांधी सर्वश्रेष्ठ हैं, उनके जैसा कोई नहीं है। वे एक योद्धा हैं, राहुल गांधी खेत में किसानों की बात सुन रहे हैं, उन्होंने किसानों के आंसू पोंछे और आश्वासन दिया कि वे हर गरीब, किसान, मजदूर का समर्थन करेंगे
- 25 Aug 2025 5:46 PM IST
राजस्थान के जैसलमेर में मगरमच्छ जैसा दिखने वाला 201 मिलियन वर्ष पुराना फाइटोसौर जीवाश्म खोजा गया।
राजस्थान के जैसलमेर में मगरमच्छ जैसा दिखने वाला 201 मिलियन वर्ष पुराना फाइटोसौर जीवाश्म खोजा गया।
- 25 Aug 2025 5:22 PM IST
संसद में CISF की तैनाती और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव ने संसद में CISF की तैनाती और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा अपने अधीन लोगों को लाकर सुरक्षा का ऐसा वातावरण बना रहे हैं यानी लोगों को संसद के अंदर एक तरह से कैद कर रहे हैं। गृह मंत्रालय के अधीन सुरक्षा बल अब ये सब करेंगे। अमित शाह के भाषण के दौरान लोगों ने कागज़ के टुकड़े फेंके, अब ये प्रतिक्रिया है। इसीलिए हम इन्हें फ़ासिस्टवादी बोलते हैं।
- 25 Aug 2025 5:08 PM IST
राजस्थान के मंत्री मदन दिलावर ने भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पर दिया बड़ा बयान
राजस्थान के मंत्री मदन दिलावर ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण हुई बाढ़ की स्थिति पर कहा, "मुख्यमंत्री ने स्वयं हवाई सर्वेक्षण किया है, किरोड़ी लाल मीणा ने भी हवाई सर्वेक्षण किया है, सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वे सर्वेक्षण करें और आपदा प्रबंधन नियमों के अनुसार जो भी संभव हो, सभी को सहायता प्रदान करें
- 25 Aug 2025 4:49 PM IST
वामपंथी विचारधारा ही सुदर्शन रेड्डी को चुनने का मानदंड रही होगी-गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी पर कहा उन्होंने सलवा जुडूम को खारिज कर दिया और आदिवासियों के आत्मरक्षा के अधिकार को खत्म कर दिया। इसी वजह से इस देश में नक्सलवाद दो दशकों से ज़्यादा समय तक चला, मेरा मानना है कि वामपंथी विचारधारा ही (सुदर्शन रेड्डी को चुनने का) मानदंड रही होगी।
- 25 Aug 2025 4:38 PM IST
अपनी सफल यात्रा के बाद अब लखनऊ वापस आ गए हैं, शुभांशु शुक्ला से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने कहा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मुलाकात के दौरान कहा,यह जानकर अच्छा लग रहा है कि आप अपनी सफल यात्रा के बाद अब लखनऊ वापस आ गए हैं। उत्तर प्रदेश इस यात्रा से प्राप्त अनुभव से लाभान्वित होना चाहेगा।
- 25 Aug 2025 4:16 PM IST
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार के 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर साधा निशाना
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार के 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर निशाना साधते हुए कहा कि कार्यपालिका (केंद्र सरकार) जाँच एजेंसियों की नियुक्ति करती है, चाहे वो सीबीआई हो या ईडी। जब तक नियुक्तियां स्वतंत्र रूप से नहीं होंगी, तब तक यह सवाल बना रहेगा कि ये एजेंसियां सरकार के निर्देशन में काम करती हैं।
- 25 Aug 2025 4:09 PM IST
जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा का फैसला दिल्ली में लिए जाते हैं, मुफ्ती दिल्ली जाए और गृह मंत्री से मिले
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, महबूबा मुफ्ती ने ठीक किया है। लेकिन यहां प्रदर्शन करने से फायदा नहीं है क्योंकि जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा का फैसला दिल्ली में लिए जाते हैं और गृह मंत्रालय में लिया जाता है तो बेहतर होगा कि वो दिल्ली जाए और गृह मंत्री से मिले। उनके पास ये बात रखे क्योंकि फैसला वहां होना है।
#WATCH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, " उन्होंने (महबूबा मुफ्ती) ठीक किया है। लेकिन यहां प्रदर्शन करने से फायदा नहीं है क्योंकि जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा का फैसला दिल्ली में लिए जाते हैं और गृह मंत्रालय में लिया जाता है तो बेहतर होगा कि वो… https://t.co/JuDDuiPhCG pic.twitter.com/gabil9Njoy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025 - 25 Aug 2025 4:00 PM IST
'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन दस्तक देगी कश्मीर की पहली महिला गायक की कहानी
फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म ओटीटी पर इसी महीने रिलीज होगी। इसमें सोनी राजदान और सबा आजाद लीड रोल में हैं। यह फिल्म कश्मीर की पहली महिला सिंगर नूर बेगम की जिंदगी पर आधारित है।
- 25 Aug 2025 3:50 PM IST
हरियाणा के कैथल में भीषण हादसा, बस और पिकअप की टक्कर में चार की मौत
हरियाणा के कैथल में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां हरियाणा रोडवेज की बस ने एक पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ, जब पंजाब के फरीदकोट जिले के गांव रामेयाना के रहने वाले ये लोग पिहोवा में बाबा दिलीप सिंह, जीवन सिंह और जंगीर सिंह की बरसी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, यह हादसा कैथल स्थित नेशनल हाईवे-152 का है। रात अधिक होने के कारण ये लोग कैथल के नीम साहब गुरुद्वारे में रुके थे और सोमवार सुबह 6 बजे पिहोवा के लिए रवाना हुए। जैसे ही उनकी गाड़ी गांव क्योड़क के पास पहुंची, तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने उनकी पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी पलट गई।
Created On :   25 Aug 2025 8:02 AM IST












