Breaking News: आज की बड़ी खबरें 25 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 25 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
25 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 25 May 2025 1:47 PM IST

    आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले आरसीबी में तेज गेंदबाज हेजलवुड हुए शामिल

    तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खेमे में शामिल हो गए हैं। हेजलवुड आरसीबी के अंतिम लीग मैच से पहले आईपीएल 2025 में अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए 10 मैचों में 18 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले हेजलवुड 27 अप्रैल से मैदान से बाहर थे। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के कारण आईपीएल को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था। इस दौरान वे ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे।

  • 25 May 2025 1:39 PM IST

    पहलगाम आतंकी हमले पर भाजपा सांसद जांगड़ा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण इमरान प्रतापगढ़ी

    कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें भाजपा सांसद ने पहलगाम पीड़ितों को लेकर कहा था कि महिलाओं-बेटियों में वीरांगनाओं सा जज्बा नहीं था। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भाजपा सांसद के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

  • 25 May 2025 1:13 PM IST

    भारत के दुनिया की चौथी इकॉनोमी बनने से खुश नहीं होंगे ‘इंडी गठबंधन’ समेत देश के गद्दार सीपी सिंह

    भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से ‘इंडी गठबंधन’ समेत देश के गद्दार खुश नहीं हैं। भाजपा विधायक सीपी सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "भारत जापान को पीछे छोड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और सभी भारतीयों को इस उपलब्धि पर गर्व होना चाहिए। लेकिन, मैं जानता हूं कि कांग्रेस और ‘इंडी गठबंधन’ समेत देश के गद्दार लोग इस बात से खुश नहीं होंगे, लेकिन जब सभी भारतीय एकजुट होकर काम करेंगे तो भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर होगा।"

  • 25 May 2025 1:02 PM IST

    दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत, जदयू नेता नीरज कुमार बोले- यह गर्व की बात

    भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने कहा कि भारत जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर जदयू की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने इसे भारतीयों के लिए गर्व का दिन बताया।

  • 25 May 2025 12:56 PM IST

    मुकुल देव को लेकर पूजा भट्ट ने किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, राहुल देव ने जाताया आभार

    बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने दिवंगत अभिनेता मुकुल देव को याद करते हुए उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और दिल छू लेने वाला नोट लिखा। उनके इस पोस्ट पर मुकुल देव के भाई व एक्टर राहुल देव ने आभार जताया। पूजा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर मुकुल देव की एक तस्वीर शेयर की और बताया कि वह हर तरह की बंदिशों से ऊपर उठकर जीते थे, चाहे वो समाज की हों या खुद की हों। उनके लिए सबसे जरूरी चीज थी आजादी और सच्चाई से जीना। वे ऐसे इंसान थे जो जिंदगी की बहुत सीधी-सादी लेकिन गहरी बातें करते थे। उनका मानना था कि आजादी इंसान की असली पहचान है, और जो भी चीज उस आजादी के रास्ते में आए, उसे हटा देना चाहिए।

  • 25 May 2025 12:50 PM IST

    पीएम नरेंद्र मोदी ने किया 'क्राफ्टेड फाइबर्स' का जिक्र, कहा- सिक्किम की संस्कृति को आगे बढ़ा रहा यह ब्रांड

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में सिक्किम के ब्रांड 'क्राफ्टेड फाइबर्स' का जिक्र किया और कहा कि यह ब्रांड सिक्किम की संस्कृति को आगे बढ़ा रहा है। पीएम मोदी ने कहा, "दो-तीन दिन पहले, मैं पहली राइजिंग नॉर्थईस्ट समिट में गया था। उससे पहले हमने नॉर्थईस्ट के सामर्थ्य को समर्पित 'अष्टलक्ष्मी महोत्सव' भी मनाया था।" उन्होंने आगे कहा, "नॉर्थईस्ट की बात कुछ और ही है। वहां का टैलेंट वाकई अद्भुत है। मुझे 'क्राफ्टेड फाइबर्स' ब्रांड की एक दिलचस्प कहानी पता चली है। यह सिर्फ ब्रांड नहीं, सिक्किम की परंपरा, बुनाई की कला और आज के फैशन की सोच तीनों का सुंदर संगम है।"

  • 25 May 2025 12:40 PM IST

    भाजपा विधायक हरीश खुराना ने की ओवैसी की तारीफ, कांग्रेस को दी नसीहत

    एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के ‘देश की बात आने पर एकजुट’ होने वाले बयान का भाजपा विधायक हरीश खुराना ने समर्थन किया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों को ओवैसी से सीखने की सलाह दी। भाजपा विधायक हरीश खुराना ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "जो वह कर रहे हैं, यह अच्छी बात है। मगर मुझे लगता है कि कुछ विपक्षी नेताओं को यह सलाह मिलनी चाहिए कि जब देश की बात आती है, तो कोई भी देश से ऊपर नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे कुछ विपक्षी नेता, खासकर कांग्रेस के कुछ नेता ऐसी भाषा बोल रहे हैं जो पाकिस्तान के पक्ष में जाती लगती है। उनके शब्दों को पाकिस्तानी मीडिया में कोट किया जा रहा है, जो सही संदेश नहीं देता। मुझे लगता है कि देश की जनता भी यह सब देख रही है। उन्हें भी पता है कि कौन देश के साथ है और कौन नहीं। वक्त आने पर देश के ‘जयचंदों’ को जवाब जरूर मिलेगा।"

  • 25 May 2025 12:29 PM IST

    राहुल गांधी की बौद्धिक क्षमता पर विचार करने की जरूरत बृजभूषण शरण सिंह

    'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बीच विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों को पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बेमानी बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'बौद्धिक क्षमता' पर तंज कसा। पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने गृहनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत की हार और देश की विदेश नीति फेल है तो क्या राहुल को गर्व होगा? भारत के विमान सफल नहीं हुए तो क्या उनके सवाल पर देश उनके साथ खड़ा होगा? कब कौन सा सवाल उठाना चाहिए यह उन्हें नहीं मालूम।

  • 25 May 2025 12:10 PM IST

    पत्नी अनुष्का संग अयोध्या पहुंचे विराट कोहली, श्रीराम मंदिर और हनुमानगढ़ी में टेका मत्था

    इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली रविवार को अयोध्या पहुंचे। विराट ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ श्री राम लला मंदिर और हनुमानगढ़ी में मत्था टेका। इस दौरान विराट को देखने के लिए सड़कों पर काफी तादाद में लोग इकट्ठा हुए। विराट और अनुष्का के आने पर मंदिर के आस-पास कड़ी सुरक्षा की गई। अयोध्या पहुंचे विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ हनुमानगढ़ी में महंत संजय दास से आशीर्वाद लिया। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान महंत संजय दास ने कहा कि विराट कोहली और उनकी पत्नी काफी श्रद्धावान हैं। भगवान राम, श्री कृष्ण हनुमान जी में उनकी काफी आस्था है। उनके मन में सनातन के प्रति काफी सम्मान है। वह दर्शन के लिए आए थे। विराट और अनुष्का ने श्री रामलला के साथ हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत पर चर्चा हुई।

  • 25 May 2025 11:55 AM IST

    आईटीबीपी टीम बनी मिसाल, स्वच्छता के संकल्प से पहाड़ जैसी चुनौतियों को दी मात पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र किया। पीएम मोदी ने भरोसे के साथ कहा कि उन्हें विश्वास है कि सभी लोग इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।

Created On :   25 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story