Breaking News: आज की बड़ी खबरें 25 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 25 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 25 Oct 2025 3:16 PM IST

    नोएडा पुलिस का एक्शन, 60 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

    नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के कब्जे से 60 पेटी (कुल 2880 पव्वे) अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है।

  • 25 Oct 2025 2:58 PM IST

    प्रधान आरक्षक पर 5 हजार का ईनाम घोषित

    बालाघाट के कोतवाली थाना के मालखाना से नगद 55 लाख रुपए व लगभग 14 लाख के जेवरात पार होने के मामले में बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा ने सिवनी के प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। पुलिस अब तक इस मामले में मालखाना प्रभारी प्रधान आरक्षक राजीव पंदे्र, सिवनी के जुआफड़ संचालक विकास श्रीवास्तव उर्फ गोलू लाल सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

  • 25 Oct 2025 2:45 PM IST

    अवैध धान विक्रय रोकने जिले में चेकपोस्ट निर्धारित

    मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के दौरान अन्य राज्यों एवं जिलों से अवैधानिक रूप से खाद्यान्न लाकर विक्रय करने तथा बिचौलियों द्वारा फर्जी पंजीयन कराकर समर्थन मूल्य पर विक्रय की रोकथाम के उद्देश्य से सीमावर्ती जिलों एवं अंतर्राज्यीय सीमाओं पर चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं।

  • 25 Oct 2025 2:37 PM IST

    अड़ीबाजी के आरोपियों ने पुलिस पर तानी नकली पिस्टल, गिरफ्तार

    कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है, असामाजिक तत्वों में अब पुलिस का जरा भी डर नहीं रह गया है। आए दिन पुलिसकर्मियों पर हमले और मारपीट की घटनाएं सामने आती हैं, तो बेखौफ आरोपी अब खाकी धारियों पर पिस्टल तानने में भी गुरेज नहीं करते।

  • 25 Oct 2025 2:26 PM IST

    ब्लाइंड मर्डर का पांचवां आरोपी गिरफ्तार, तीन माह से चल रही थी तलाश

    सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रकरण में तीन माह से फरार चल रहे पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, इस मामले के चार आरोपी पूर्व में ही जेल भेजे जा चुके हैं। गौरतलब है कि बीते 31 जुलाई को कैथा-सलैया गांव से लगे खेत में एक युवक की निर्वस्त्र लाश पड़ी मिली थी, जिसकी पहचान पंकज सिंगरौल पुत्र रामनरेश सिंगरौल 22 वर्ष, निवासी मतरी-पतौरा, थाना उचेहरा के रूप में की गई, जिसकी गुमशुदगी उचेहरा में दर्ज थी।

  • 25 Oct 2025 2:17 PM IST

    नागौद कस्बे के तीन घरों से हजारों की चोरी

    नागौद कस्बे के गोपाल टोला में चोरों ने एक रात में तीन घरों को निशाना बनाकर नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। पुलिस ने बताया कि रवि गौतम पुत्र राजेश बिहारी गौतम 52 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक-12 गोपाल टोला, बीते 21 अक्टूबर की रात को अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद सो गए।

  • 25 Oct 2025 2:05 PM IST

    घर में सेंध लगाकर नकदी समेत गहनों की चोरी

    रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में गुरुवार की रात को चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। पुलिस ने बताया कि मकान मालिक पंकज सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ ससुराल चले गए थे, जबकि उनकी मां और दो बेटियां घर पर थीं।

  • 25 Oct 2025 1:56 PM IST

    प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने की खुदकुशी पर पति गया जेल

    पत्नी को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप पर बरौंधा पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई अभिनव सिंह ने बताया कि 15 जून 2025 की दोपहर को फूलमती गुर्जर (यादव) 25 वर्ष, ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिस पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई।

  • 25 Oct 2025 1:46 PM IST

    मैहर नगर में रिटायर्ड रेलकर्मी की तालाब में मिली लाश

    मैहर नगर के गर्बधा तालाब में बुजुर्ग की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी मंगलदीन पुत्र वंश गोपाल द्विवेदी 68 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती, अकसर घर से बाहर रहा करते थे। गुरुवार शाम को भी तरकीबन 5 बजे वह बिना बताए घर से निकल गए और रात में नहीं लौटे, ऐसे में परिजनों ने उनकी तलाश नहीं की।

  • 25 Oct 2025 1:36 PM IST

    मैहर कोतवाली अंतर्गत मनटोलवा में जहरीले कीड़े के काटने से महिला मृत

    मैहर कोतवाली अंतर्गत मनटोलवा में जहरीले कीड़े के काटने से एक महिला की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम किया गया है। पुलिस ने बताया कि सुमित्रा बाई पति रामकेश कोल 40 वर्ष, गुरुवार रात को घर में सो रही थी।

Created On :   25 Oct 2025 7:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story