Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 27 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव
27 अगस्त 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 27 Aug 2025 2:18 PM IST

    पति-पत्नी को चाकू से किया घायल और खुद का गला रेतकर की आत्महत्या

    कोतवाली थाना सीमा के नगझर गांव के पास मंगलवार की शाम को एक व्यक्ति ने पति-पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया और खुद ने चाकू से गला रेतकर आत्महत्या कर ली। हादसे में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया है।

  • 27 Aug 2025 2:05 PM IST

    जमीन हड़पने के अपराध में पटवारी व एक अन्य आरोपी को 3-3 साल की कैद

    कोतवाली थाना क्षेत्र के बरारीपुरा में किसान को मृत दर्शाकर उसकी जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम दर्ज करने के मामले में फैसला सुनाते हुए अदालत ने आरोपी पटवारी व एक अन्य आरोपी को 3-3 साल की कैद व जुर्माने की सजा सुनाई है।

  • 27 Aug 2025 1:55 PM IST

    बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर मौत

    अमरवाड़ा- हर्रई मार्ग में मंगलवार दोपहर बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मशक्कत के बाद मृतकों की शिनाख्त की। मर्ग दर्ज कर आरोपी बस चालक की तलाश की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।

  • 27 Aug 2025 1:45 PM IST

    भोपाल में रहने वाले सतना के व्यवसायी की 13 वर्षीय बेटी ने की खुदकुशी

    जिले के रैगांव क्षेत्र से संबंध रखने वाले एक परिवार की 13 वर्षीय बालिका ने भोपाल में फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी से पहले उसने दो सुसाइड नोट भी लिखे, जिसमें उसने कम्प्यूटर, टेबल और कमरा छोटे भाई को देने और अपनी बॉडी डोनेट कर देने की इच्छा जताई है।

  • 27 Aug 2025 1:35 PM IST

    सैम्पलिंग के बाद जांच में अवमानक पाई गईं 3 किस्म की सरकारी दवाएं

    5 माह में 152 दवा दुकानों के निरीक्षण और उनके विरुद्ध उठाए गए कठोर कदम के मामले में सतना का औषधि विभाग प्रदेश में 5वें स्थान पर है। इस बीच ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका चौबे ने 21 सैम्पल लिए।

  • 27 Aug 2025 1:25 PM IST

    अंतर्राज्यीय पशु तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

    उचेहरा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव से दो दिन पहले चोरी की गईं दो भैंसों समेत 38 अन्य मवेशियों को मुक्त कराने के साथ पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया है, जिनके कब्जे से 62 लाख कीमत के मवेशियों समेत वारदात में प्रयुक्त दो मिनी ट्रक और 4 बाइक भी जब्त की गई हैं।

  • 27 Aug 2025 1:15 PM IST

    मध्यप्रदेश में आज 27-अगस्त-2025 को डीजल की कीमत

    मध्य प्रदेश में डीज़ल का कारोबार औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 26 अगस्त 2025 से मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमतें पिछले महीने 31 जुलाई, 2025 को औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो उस महीने में अपरिवर्तित रहीं।

  • 27 Aug 2025 1:05 PM IST

    मध्यप्रदेश में आज 27-अगस्त-2025 को पेट्रोल की कीमत

    मध्य प्रदेश में पेट्रोल का औसत मूल्य 107.37 रुपये प्रति लीटर है। कल, 26 अगस्त 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 31 जुलाई, 2025 को औसतन 107.37 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में अपरिवर्तित रहीं।

  • 27 Aug 2025 12:58 PM IST

    राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने 50% टैरिफ आज से लागू होने पर दी प्रतिक्रिया

    राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने 50% टैरिफ आज से लागू होने पर कहा, "बहुत ही दर्भाग्यपूर्ण हैं कि अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया और पीएम मोदी जो गए थे कि अबकी बार ट्रंप सरकार करने और कहते थे हमारे मित्र हैं तो उन्होंने किस तरह से भारत के साथ किया और पीएम मोदी को इसका जवाब देना चाहिए। प्रतीत हो रहा है कि पीएम मोदी की विदेश नीति फेल हुई है।" उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, "अभी तक बहुत उदाहरण मिले जहां भाजपा वोट चोरी करके ही सरकार में आई है। वोट चोरी करने के बाद भी ये लोकसभा चुनाव में 240 सीट पर अटक गए। इन्होंने कुछ काम किया नहीं सिर्फ वोट चोरी कर सरकार में आती है। बिहार की जनता अब इन्हें पहचान गई है और वो अपने वोट की रक्षा करेंगे और अपने वोट के अधिकार के लिए जान की बाजी लगाएगा।"

  • 27 Aug 2025 12:42 PM IST

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्राकृतिक आपदाओं पर जताया दुख

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "यह बहुत ही चिंताजनक बात है। लगातार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने और बाढ़ की भीषण त्रासदी हो रही है। माता वैष्णों देवी के धाम में जहां उत्तर प्रदेश से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में जाते हैं, आज वहां बादल फटने की घटना हुई है, उसमें कई लोगों के मारे जाने की सूचना भी प्राप्त हुई है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उन्हें कष्ट सहने की शक्ति दें। यह प्राकृतिक आपदा बहुत बड़ी चुनौती है और हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में इस चुनौती का कोई न कोई रास्ता जरूर निकलेगा।"

Created On :   27 Aug 2025 8:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story