Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

- 27 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 27 May 2025 5:52 PM IST
गीता बसरा ने बताया, क्यों बनाई बॉलीवुड से दूरी, अभी तक है ये मलाल
अभिनेत्री गीता बसरा ने फिल्म इंडस्ट्री से दूर जाने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि बॉलीवुड से दूरी बनाने के पीछे क्या वजह थी। अपने फिल्मी करियर पर रोशनी डालते हुए गीता बसरा ने बॉलीवुड में एक बाहरी व्यक्ति के रूप में अपने सामने आने वाली चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला।
- 27 May 2025 5:48 PM IST
भारत ऊर्जा में लगातार आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है हरदीप पुरी
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि भारत का ऊर्जा भविष्य तेजी से आकार ले रहा है और लगातार आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि कब भारत की तेल की मांग अपने उच्चतम स्तर पर होगी।
- 27 May 2025 5:45 PM IST
जम्मू-कश्मीर के सीएम ने श्रीनगर के बाहर की मीटिंग
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आज सुबह पहलगाम में जम्मू कश्मीर कैबिनेट की बैठक हुई। यह पहली बार है जब हमने जम्मू या श्रीनगर से बाहर आकर केबिनेट की कोई मीटिंग की हो। इस मीटिंग के हवाले से हम कश्मीर और खासकर पहलगाम के लोगों को 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद उनकी बहादुरी के लिए सलाम करते हैं।
- 27 May 2025 5:22 PM IST
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पर्यटन को लेकर दिया बयान
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "पर्यटन को संघर्ष-तटस्थ गतिविधि होना चाहिए। हमारे लिए पर्यटन एक आर्थिक गतिविधि है। यह लोगों के लिए आय का स्रोत है। दुर्भाग्य से, इसे राजनीति से उलझा दिया गया है। लेकिन हमारी सरकार पर्यटन को मौजूदा परिस्थितियों से अलग रखने की कोशिश करेगी। हम चाहते हैं कि दुनिया जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को एक आर्थिक गतिविधि के रूप में देखे। हमें सावधानी से कदम उठाने होंगे, लेकिन हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि कश्मीर और घाटी में पर्यटन जल्द ही शुरू हो। पिछले 5-6 सप्ताह देश के लिए कठिन रहे हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर ने इसकी सबसे बड़ी कीमत चुकाई है। जम्मू-कश्मीर सरकार तय करेगी कि हमें इस स्थिति से उबरने के लिए क्या कदम उठाने की जरूरत है। मुझे यकीन है कि केंद्र हमें जरूरी मदद देगा।"
- 27 May 2025 5:00 PM IST
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने दिया बयान
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा, "पीएम मोदी का संकल्प 'सभी के लिए AI' है। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत में एआई का समर्थन करने वाले जीपीयू सबसे कम कीमत पर उपलब्ध कराए जाएं ताकि लोग नवाचार कर सकें और नए विचार ला सकें।
- 27 May 2025 4:53 PM IST
ऑल पार्टी डेलीगेशन को लेकर डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व वाले समूह के सदस्य राजीव राय का बयान आया सामने
डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि के नेतृत्व वाले समूह 6 के सदस्य, सपा सांसद राजीव राय ने कहा, 'हमारी बैठकें बहुत सफल रहीं क्योंकि सभी ने एकमत से कहा कि किसी भी रूप में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हमारे नेता मुलायम सिंह जी ने हमेशा पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंधों की बात कही, लेकिन अगर पड़ोसी खून का प्यासा हो, तो हम क्या कर सकते हैं और हम किससे बात करें क्योंकि वहां का आतंक का सरदार सेना का चीफ ही है और वहां के लोगों को लूट रहा है और दुनिया को भ्रमित कर रहा है। हमने कहा कि पाकिस्तान को दिए जाने वाले आईएमएफ ऋण को रोका जाना चाहिए। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हरसंभव मदद का भी वादा किया। हमारी ये यात्रा सफल रही है। हमारी अगली यात्रा एथेंस की है हम वहां जा रहे हैं और सांसदों और प्रभावशाली लोगों के साथ हमारी बैठकें निर्धारित हैं।'
- 27 May 2025 4:24 PM IST
आईआईएमसी में प्रवेश प्रक्रिया शुरु, पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 जून
देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में एक एमए पाठ्यक्रम एवं पाँच स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ई-काउंसलिंग प्रक्रिया 28 मई, 2025 से प्रारंभ होगी। जिन विद्यार्थियों के पास सीयूईटी-पीजी का वैध स्कोर है, वे https://iimc.admissions.nic.in पर जाकर ई-काउंसलिंग हेतु पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण शुल्क सामान्य वर्ग हेतु ₹1500 तथा ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीएच वर्ग हेतु ₹1000 निर्धारित किया गया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 जून है।
- 27 May 2025 4:05 PM IST
पत्रकारिता विश्वविद्यालय एमसीयू में सैकड़ों स्टूडेंट को सेमेस्टर परीक्षा से रोका
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न विभागों के कक्षाओं से "आदतन अनुपस्थित' विद्यार्थियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाया है । ऐसे 121 विद्यार्थियों को चिन्हित किया गया और उन्हें परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया है। ये सभी विद्यार्थी सत्र जनवरी-जून 2025 के हैं।
- 27 May 2025 3:51 PM IST
कांग्रेस की पीसी में बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने 24 अकबर रोड न्यू दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पीसी में कांग्रेस नेता ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। खेड़ा ने कहा जब संकट का दौर आता है तो अपने-परायों की, निडर और कायरों की पहचान हो जाती है
- 27 May 2025 3:38 PM IST
बिहार के लोगों को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी-जायसवाल
बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिहार की धरती पर आने के साथ हीबिहार के लोगों को बड़ी सौगात देंगे। वे पटना में पटना हवाई अड्डे के विश्वस्तरीय, भव्य नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और साथ ही साथ बिहटा हवाई अड्डे के शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी इसके बाद एक भव्य रोड शो भी करेंगे।
Created On :   27 May 2025 8:00 AM IST