Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 27 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
  • 27 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 27 May 2025 3:19 PM IST

    प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को दो दिवसीय बिहार की यात्रा पर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को दो दिवसीय बिहार की यात्रा पर पटना पहुंच रहे हैं। बिहार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री की बिहार यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने कहा पीएम मोदी 29 मई को शाम पांच बजे पटना पहुंचेंगे। पीएम मोदी के बिहार दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

  • 27 May 2025 2:56 PM IST

    1995 वक्फ नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुको ने केंद्र को भेजा नोटिस

    देश की सर्वोच्च अदालत ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 द्वारा संशोधित वक्फ अधिनियम, 1995 के कुछ प्रावधानों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को 1995 के वक्फ अधिनियम को चुनौती देने वाली लंबित याचिकाओं के साथ जोड़ दिया। 

  • 27 May 2025 2:45 PM IST

    पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी बने पिता

    राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के घर नन्हे बेटे का आगमन, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी बने पिता, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

  • 27 May 2025 2:29 PM IST

    शिक्षा क्षेत्र में एआई के महत्व पर बात करते हुए मंत्री आशीष सूद ने दी प्रतिक्रिया

    शिक्षा क्षेत्र में AI के महत्व पर बात करते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने बताया, "दिल्ली को अगर विकसित भारत की विकसित राजधानी बनना है तो विश्व में जिस प्रकार से शिक्षा के क्षेत्र में AI का इस्तेमाल बढ़ रहा है उसके लिए आत्मसात होना होगा। बच्चों की व्यक्तिगत शिक्षा के संदर्भ में AI की महत्वपूर्ण भूमिका है। उसके लिए हमारे शिक्षकों को तैयार करना, शिक्षकों की ट्रेनिंग और कैसे तकनीक का इस्तेमाल कर ज्यादा परिणाम निकाला जा सके, इन विषयों पर दिल्ली सरकार काम कर रही है।"

  • 27 May 2025 1:11 PM IST

    ऑल पार्टी डेलीगेशन को लेकर फारूक अब्दुल्ला का बयान आया सामने

    जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने (ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच प्रोग्राम) जो प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं, वे ये संदेश भी ले जाएं कि हम अमन चाहते हैं। हम लड़ाई नहीं चाहते।" चीन के द्वारा बनाए जा रहे बांध पर उन्होंने कहा, "चीन जो बांध बना रहा है उससे हमें मुसीबत आएगी। ब्रह्मपुत्र नदी पर इसका मुख्य प्रभाव पड़ेगा। इसका प्रभाव बांग्लादेश पर भी पड़ेगा।"

  • 27 May 2025 12:48 PM IST

    पीएम मोदी ने पीओके को लेकर दी प्रतिक्रिया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "1947 में जब मां भारती के टुकड़े हुए, 'कटनी चाहिए थी जंजीरें लेकिन काट दी गई भुजाएं'। देश के 3 टुकड़े कर दिए गए। उसी रात पहला आतंकवादी हमला कश्मीर की धरती पर हुआ। मां भारती का एक हिस्सा आतंकवादियों के बलबूते पर मुजाहिदीनों के नाम पर पाकिस्तान ने हड़प लिया। अगर उसी दिन इन मुजाहिदीनों को मौत के घाट उतार दिया गया होता, सरदार पटेल की इच्छा थी कि जब तक PoK वापस नहीं आता है सेना रुकनी नहीं चाहिए लेकिन सरदार साहब की बात मानी नहीं गई। ये मुजाहिदीन जो लहू चख गए थे वे सिलसिला 75 साल से चला आ रहा है। पहलगाम में भी उसी का विकृत रूप था। 75 साल तक हम झेलते रहे। पाकिस्तान के साथ जब युद्ध की नौबत आई तीनों बार भारत की सैन्य शक्ति ने पाकिस्तान को धूल चटाई। पाकिस्तान समझ गया है कि वे भारत से जीत नहीं सकता है।"

  • 27 May 2025 12:32 PM IST

    पीएम मोदी ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में लोगों को किया संबोधित

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं 2 दिनों से गुजरात में हूं। कल मैं वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद गया और आज गांधीनगर, मैं जहां-जहां गया ऐसा लग रहा है देश भक्ति का ज्वार है। गर्जना करता सिंदुरिया सागर और लहराता तिरंगा जन मन के हृदय में मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम ऐसा नजारा था ऐसा दृश्य था। ये सिर्फ गुजरात में ही नहीं हिंदुस्तान के कोने-कोने में है।"

  • 27 May 2025 12:18 PM IST

    मजीठा बाईपास रोड पर हुए धमाके को लेकर डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने दी प्रतिक्रिया

    मजीठा बाईपास रोड पर हुए धमाके पर डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया, "जो व्यक्ति जख्मी हुआ था, उसकी मौत हो गई है। ये व्यक्ति आतंकवादी संगठन का ही सदस्य है। यह विस्फोटक सामग्री को लेने आया था। हमने पुराने जितने भी ब्लास्ट से संबंधित मामलों की जांच की है उनमें यही बात सामने आती थी कि ये लोग विस्फोटक सामग्री किसी खाली जगह रख देते थे और कोई दूसरे व्यक्ति उसे वहां से उठा लेता था और आगे किसी घटना को अंजाम देता था। ये व्यक्ति संभवत बब्बर खालसा का सक्रिय सदस्य होगा। जांच की जा रही है।"

  • 27 May 2025 12:06 PM IST

    सीएम ने सामूहिक विवाह योजना को लेकर दिया बयान

    मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 1,200 जोड़ों के विवाह हेतु आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का ये कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के लोककल्याण के कार्यक्रम को प्रभावी ढ़ंग से आगे बढ़ाने के अभियान का ही एक हिस्सा है। ये कार्यक्रम 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के कार्यक्रम की अगली कड़ी है। साथ ही सामाजिक रूढ़ि पर भी एक प्रहार है। गरीब परिवारों को चिन्हित करके आज हम लगभग 24 लाख के अधिक बालिकाओं को जन्म से स्नातक तक लगभग 25 हज़ार रुपए का पैकेज उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं।"

  • 27 May 2025 11:38 AM IST

    देश में हमारे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन वैश्विक मंच पर हम एक- इमरान मसूद

    कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मंगलवार को कहा कि देश में भाजपा के साथ किसी विषय को लेकर हमारे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आएगी, तो निश्चित तौर पर हम एक थे और एक रहेंगे। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हमें बाहरी शक्तियों से लड़ने के लिए एकजुट होना होगा। वैश्विक मंच पर हम इस तरह से अलग नहीं रह सकते।

Created On :   27 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story