Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 27 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
  • 27 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 27 May 2025 11:24 AM IST

    पीएम मोदी की अध्यक्षता में 28 मई को होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुधवार सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री आवास पर होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। यहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। गुजरात दौरे के बाद वह दिल्ली लौटेंगे और बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेंगे।

  • 27 May 2025 11:09 AM IST

    उत्तर प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर ने पॉक्सो मामले को लेकर दिया बयान

    उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने दिल्ली की अदालत द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण के खिलाफ POCSO मामला बंद करने पर कहा, "अदालत के फैसले का स्वागत है। कभी-कभी बहुत असमंजस की स्थिति पैदा होती है। प्रतिपक्ष जब किसी चीज को हवा देता है, उस समय भी हमने यही कहा था कि हमारे सांसद पर जो आरोप लग रहा है, ऐसा लग रहा ये प्रायोजित हों। न्यायालय के आदेश ने इसे साबित कर दिया है। न्यायालय के ऐसे फैसलों से प्रतिपक्ष को सबक लेना चाहिए।"

  • 27 May 2025 10:32 AM IST

    डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व वाली ऑल पार्टी डेलीगेशन के सदस्य आप सांसद अशोक कुमार का बयान आया सामने

    डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि के नेतृत्व वाले ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच प्रोग्राम ग्रुप-6 के सदस्य और AAP सांसद डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। व्यापार और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते। हम शांति चाहते हैं लेकिन पाकिस्तान को भी वैसा ही व्यवहार करना होगा।"

  • 27 May 2025 10:14 AM IST

    पंडित जवाहरलाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

    पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने पंडित नेहरू को याद भी किया। पीएम मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।"

  • 27 May 2025 10:00 AM IST

    ब्रिटेन के लिवरपूल में जश्न मना रही भीड़ पर चढ़ी कार, 27 लोग घायल

    ब्रिटेन के लिवरपूल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां लिवरपूल फुटबॉल क्लब की प्रीमियर लीग जीत का जश्न मना रही भीड़ में एक कार घुस गई। इस हादसे में चार बच्चों समेत कई लोग घायल हो गए। आपातकालीन सेवाओं ने सोमवार को घटना की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नॉर्थ वेस्ट एंबुलेंस सर्विस के अनुसार, कुल 27 लोग अस्पताल में भर्ती किए गए हैं, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आईं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।

  • 27 May 2025 9:49 AM IST

    मुंबई में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

    मुंबई में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मुंबई के वडाला इलाके का है। मृतक की पहचान इस्माइल अली जमाल अली शेख (36) के रूप में हुई है। मुंबई के एंटॉप हिल के बंगाली पुरा इलाके में 36 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। कथित तौर पर शेख की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उस पर चाकू से कई बार हमला किया।

  • 27 May 2025 9:39 AM IST

    मुंबई में भारी बारिश ने बरपाया कहर, बीएमसी ने दर्ज की 79 घटनाएं; 3 घायल

    मुंबई में मॉनसून के दस्तक देने से पहले ही भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। मुंबई में मूसलाधार बारिश के साथ ही शहर में पेड़ गिरने, शॉर्ट सर्किट और घर की दीवार गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं। बीएमसी के मुताबिक मुंबई में बारिश से हुए नुकसान को लेकर 79 मामले दर्ज किए गए हैं।

  • 27 May 2025 9:18 AM IST

    हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने की खुदकुशी, कार से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

    हरियाणा के पंचकूला से हैरान कर देने वाली बड़ी खबर सामने आई है। देहरादून के रहने वाले एक ही परिवार के 7 लोगों ने आत्महत्या कर ली है। सभी के शव कार से बरामद किए गए। यह घटना पंचकूला के सेक्टर 27 की बताई जा रही है। इस सूचना के सामने आते ही लोग सदमे में हैं। फिलहाल एक ही सवाल है कि आखिर इन 7 सभी लोगों ने ऐसा कदम क्यों उठाया? 

  • 27 May 2025 9:05 AM IST

    कांगो में श्रीकांत शिंदे का प्रतिनिधिमंडल प्रवासी समुदाय से मिला

    एक अहम कूटनीतिक पहल के तहत शिवसेना सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में एक भारतीय सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। यह बातचीत भारत के उस बड़े प्रयास का हिस्सा थी, जिसमें वह आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर मजबूत रुख अपनाना चाहता है।

  • 27 May 2025 9:00 AM IST

    पीएम मोदी आज गांधीनगर में करेंगे गुजरात की शहरी विकास योजना का शुभारंभ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में शहरी विकास वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे, जो राज्य के 20 साल के सुनियोजित और टिकाऊ शहरी विकास का प्रतीक है। यह कार्यक्रम सुबह करीब 11 बजे होगा, जिसमें गुजरात की शहरी रणनीति के अगले चरण की रूपरेखा तैयार की जाएगी। यह आयोजन शहरी नियोजन, स्वच्छ ऊर्जा और बुनियादी ढांचे में गुजरात की अग्रणी भूमिका को और मजबूत करेगा।

Created On :   27 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story