Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 नवंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 27 Nov 2025 9:50 AM IST
गुजरात वलसाड में तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू, 'वंदे भारत ट्रेन' से रवाना हुए- सीएम भूपेंद्र पटेल
गुजरात में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन हो रहा है। यह शिविर धर्मपुर के श्रीमद् राजचंद्र आश्रम में शुरू होगा। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल वंदे भारत से अहमदाबाद से वलसाड के लिए रवाना हो गए।
- 27 Nov 2025 9:49 AM IST
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड, कई इलाकों में एक्यूआई फिर 'गंभीर' स्थिति में पहुंचा
बढ़ती ठंड के बीच दिल्ली और आस-पास के शहरों में लोगों को जहरीली हवा से कोई राहत नहीं मिल रही है। बुधवार को प्रदूषण के लेवल में थोड़ा सुधार होने के बाद, गुरुवार सुबह हवा की गुणवत्ता फिर से खराब हो गई।
https://www.bhaskarhindi./other/--1216618
- 27 Nov 2025 9:11 AM IST
मध्य प्रदेश आरक्षण पर विवादित बयान देने वाले आईएएस संतोष वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी
मध्य प्रदेश सरकार ने आरक्षण पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा पर सख्त कार्रवाई की है। सरकार ने उन्हें 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया और बुधवार देर रात तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया।
- 27 Nov 2025 8:52 AM IST
दिल्ली महिला ने कैब ड्राइवर पर लगाए बदसलूकी के आरोप, पुलिस ने लिया संज्ञान
दिल्ली पुलिस ने एक्टिविस्ट भारती चतुर्वेदी के सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लिया। उन्होंने इस पोस्ट में एक कैब ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और उबर दोनों की ओर से घंटों तक उन्हें मदद नहीं मिली।
- 27 Nov 2025 8:35 AM IST
एसएमवीडीएसबी को अल्पसंख्यक का दर्जा क्यों नहीं दिया गया- कांग्रेस
कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार और जेपी नड्डा के नेतृत्व वाले स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और एलजी मनोज सिन्हा की अध्यक्षता वाले श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (एसएमवीडीएसबी) के प्रबंधन की विफलता को छिपाने, स्थिति को सांप्रदायिक बनाने और तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप लगाकर कड़ी आलोचना की है।
- 27 Nov 2025 8:13 AM IST
हैदराबाद चोरी के मामले में बरामद सोना गिरवी रखने पर सब-इंस्पेक्टर निलंबित
हैदराबाद में एक पुलिस उपनिरीक्षक को चोरी के मामले में बरामद सोने को कथित तौर पर गिरवी रखने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
- 27 Nov 2025 8:03 AM IST
छत्तीसगढ़ में 13 लाख के इनामी कट्टर माओवादी कपल ने किया आत्मसमर्पण
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में जिला पुलिस के सामने प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के 13 लाख रुपए के इनामी माओवादी कपल ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की सशक्त आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025 को मुक्ति का मार्ग बताया।
Created On :   27 Nov 2025 8:01 AM IST












