Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 27 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 27 Oct 2025 1:37 PM IST

    पेंच में तीन दिन रहेंगे ‘मोगली मित्र’ प्रकृति को देखेंगे करीब से

    स्कूली छात्रों को प्रकृति और वन्यजीव से परिचित कराने के लिए 21वां राज्य स्तरीय मोगली बालोत्सव सोमवार से शुरु हो रहा है। रविवार को अलग-अलग जिलों से आए मोगली मित्रों को एक निजी होटल में रूकवाकर उन्हें पेंच के टुरिया स्थित रिसॉर्ट में भिजवाया गया। सोमवार को एक ग्रुप को कोर एरिया की सफारी कराई जाएगी जबकि दूसरे ग्रुप की अन्य गतिविधियां होंगी।

  • 27 Oct 2025 1:26 PM IST

    एकतरफा प्रेम के चलते दोस्त के साथ मिलकर की थी हत्या

    बरघाट थाना के निवारी गांव में गला रेतकर की गई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश के बाद जेल भी भेज दिया है। हत्या की असल वजह एकतरफा प्रेम थी।

  • 27 Oct 2025 1:17 PM IST

    मध्यप्रदेश में आज 27-अक्टूबर-2025 को डीजल की कीमत

    मध्य प्रदेश में डीज़ल का कारोबार औसतन 99.24 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 19 अक्टूबर 2025 से मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर, 2025 को औसतन 99.24 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में कोई बदलाव नहीं था।

  • 27 Oct 2025 1:06 PM IST

    मध्यप्रदेश में आज 27-अक्टूबर-2025 को पेट्रोल की कीमत

    मध्य प्रदेश में पेट्रोल का औसत मूल्य 137.24 रुपये है। कल, 19 अक्टूबर 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर, 2025 को औसतन 137.24 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में अपरिवर्तित रहीं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।

  • 27 Oct 2025 1:00 PM IST

    विजय ने करूर रैली हादसे के पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, मदद का दिया आश्वासन

    तमिलनाडु के करुर में अभिनेता और टीवीके अध्यक्ष सी. जोसेफ विजय की 27 सितंबर को हुई रैली में अचानक हुई भगदड़ में 41 लोग अपनी जान गंवा बैठे थे, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल थे। राज्य भर में इस घटना ने भारी चिंता और गुस्सा पैदा किया और आम जनता के साथ-साथ राजनीतिक नेताओं की भी आलोचना हुई। इन सबके बीच सोमवार को विजय ने करूर हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मुलाकात की। ये मुलाकात महाबलीपुरम के एक निजी रिजॉर्ट में तय की गई, ताकि परिवारों को सुरक्षित और आरामदायक माहौल मिल सके।

  • 27 Oct 2025 12:51 PM IST

    छठ पूजा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने शुभकामनाएं दीं

    सूर्य उपासना और लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने सभी व्रतियों और नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आपके जीवन को सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित करे।"

  • 27 Oct 2025 12:32 PM IST

    फिट रहने के लिए शुरू की कबड्डी, आज पीकेएल स्टार हैं विनय कुमार

    भारत के प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाड़ी विनय कुमार तेवथिया ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में अपने शानदार प्रदर्शन से पहचान बनाई है। इस खिलाड़ी को उनकी तेजी, फुर्ती, सटीक टैकलिंग और रेडिंग के लिए पहचाना जाता है। हरियाणा स्टीलर्स के इस स्टार खिलाड़ी ने कई मुकाबलों में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वह पीकेएल सीजन 11 के विजेता भी रहे हैं। 5 जुलाई 1999 को बागपत के निरोजपुर गांव में जन्मे विनय के आस-पास कबड्डी का माहौल था। उन्हें खुद भी इस खेल में दिलचस्पी थी। बेटे की रुचि को देखते हुए परिवार ने भी उन पर अपनी मर्जी नहीं थोपी। विनय पर किसी भी चीज का दबाव नहीं डाला गया। परिवार ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि वो करियर को जिस दिशा में चाहें, ले जाने के लिए स्वतंत्र हैं।

  • 27 Oct 2025 12:17 PM IST

    अमेठी में पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' जारी, गौहत्या का एक आरोपी गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस का चल रहा 'ऑपरेशन लंगड़ा' एक बार फिर सुर्खियों में है। जिले की जगदीशपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौहरपुरवा निवासी जावेद अपनी टीम के साथ गौहत्या के मामले में शामिल है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को घेर लिया और जब टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो उसने फायरिंग कर दी।

  • 27 Oct 2025 12:04 PM IST

    भारत की वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर सिडनी के अस्पताल में भर्ती

    भारत की वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान पसलियों में लगी की चोट के बाद सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिलहाल श्रेयस को आईसीयू (ICU) में रखा गया है क्योंकि जांच में आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) पाया गया है. 

  • 27 Oct 2025 11:41 AM IST

    कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के लखनऊ स्थित आवास पर चोरी

    कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के लखनऊ स्थित आवास पर चोरी हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जहां चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण और कीमती सामान चुरा लिए हैं, मिली जानकारी के अनुसार चोरी हुए सामान में सोने और हीरे के आभूषण शामिल हैं, जिनमें सोने का हार, चेन, झुमके, टॉप, कंगन आदि हैं। इसके अलावा, 40 ग्राम सोने के सिक्के भी गायब बताए गए हैं।

Created On :   27 Oct 2025 8:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story