Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 27 Oct 2025 12:04 PM IST
भारत की वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर सिडनी के अस्पताल में भर्ती
भारत की वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान पसलियों में लगी की चोट के बाद सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिलहाल श्रेयस को आईसीयू (ICU) में रखा गया है क्योंकि जांच में आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) पाया गया है.
- 27 Oct 2025 11:41 AM IST
कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के लखनऊ स्थित आवास पर चोरी
कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के लखनऊ स्थित आवास पर चोरी हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जहां चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण और कीमती सामान चुरा लिए हैं, मिली जानकारी के अनुसार चोरी हुए सामान में सोने और हीरे के आभूषण शामिल हैं, जिनमें सोने का हार, चेन, झुमके, टॉप, कंगन आदि हैं। इसके अलावा, 40 ग्राम सोने के सिक्के भी गायब बताए गए हैं।
- 27 Oct 2025 11:30 AM IST
दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेकेंड ईयर की छात्रा पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी अभी गिरफ्तारी नहीं
दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेकेंड ईयर की छात्रा पर एसिड अटैक करने वाले आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, मिली जानकारी के अनुसार छात्रा की आरोपियों से कुछ दिन पहले बहस हुई थी, छात्रा ने एक आरोपी की पत्नी से छेड़खानी की शिकायत की थी।
- 27 Oct 2025 11:15 AM IST
आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारियों के तहत एसआईआर-करेगा ईसी
एसआईआर को लेकर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि यह कदम आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारियों के तहत उठाया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग के अधिकारी प्रक्रिया और पहले चरण के राज्यों की जानकारी साझा करेंगे।
- 27 Oct 2025 10:59 AM IST
चक्रवात ‘मोंथा’ के चलते आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात ‘मोंथा’ के चलते आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु में 28 से 31 अक्तूबर के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की है
- 27 Oct 2025 10:42 AM IST
चुनाव आयोग का नया प्लान, देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने के लिए आज एसआईआर की कर सकता हैं घोषणा
भारतीय निर्वाचन आयोग ने देशभर में एसआईआर अभियान की तैयारियां तेज कर दी हैं। एसआईआर अभियान का लक्ष्य वोटिंग लिस्ट को पूरी तरह से शुद्ध, सटीक और अपडेट बनाना। ईसी के शीर्ष अधिकारियों ने हाल ही में सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEO) के साथ बैठक की, आज सोमवार शाम को चुनाव आयोग एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें पूरे देश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर की घोषणा की जाएगी।
- 27 Oct 2025 10:25 AM IST
मलेशिया में मिले जयशंकर और रूबियो, द्विपक्षीय संबंधों और व्यापार समझौते पर हुई बात
मलेशिया में आयोजित हो रहे आसियान शिखर सम्मेलन से इतर भारत और अमेरिकी विदेश मंत्रियों की मुलाकात हुई। भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और व्यापार समझौते पर बात की।
- 27 Oct 2025 10:13 AM IST
उत्तरी इंग्लैंड में एक भारतीय मूल की पंजाबी 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला, एक संदिग्ध श्वेत व्यक्ति को पकड़ने के लिए पुलिस ने आपातकालीन अपील जारी की
ब्रिटेन की पुलिस ने उत्तरी इंग्लैंड में एक युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में एक संदिग्ध श्वेत व्यक्ति को पकड़ने के लिए आपातकालीन अपील जारी की है। महिला भारतीय मूल की बताई जा रही है। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम को वालसॉल के पार्क हॉल इलाके में महिला के सड़क पर संकट में फंसे होने की सूचना मिली।
- 27 Oct 2025 10:01 AM IST
करूर हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलेंगे विजय, महाबलीपुरम में खास बैठक आयोजित
तमिलनाडु की राजनीति और सिनेमा दोनों में एक प्रभावशाली नाम बन चुके अभिनेता और टीवीके (थलापति विजय मक्कल इयक्कम) के अध्यक्ष विजय सोमवार को उन परिवारों से मुलाकात करेंगे, जिन्होंने पिछले महीने करूर में मची भगदड़ में अपने प्रियजनों को खो दिया था। वह महाबलीपुरम के पास एक रिसॉर्ट में पीड़ितों के परिवारों से मिलेंगे।
- 27 Oct 2025 9:39 AM IST
उत्तर प्रदेश बस्ती में रास्ता खाली कराने को लेकर दलित परिवार पर हमला, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के बस्ती में मंदिर दर्शन से लौट रहे एक दलित परिवार पर विशेष समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, दलित परिवार ऑटो से मंदिर से लौट रहा था, तभी रास्ते में विशेष समुदाय के लोग बकरियां चरा रहे थे। रास्ता खाली कराने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
Created On :   27 Oct 2025 8:09 AM IST











