Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 27 Oct 2025 10:59 AM IST
चक्रवात ‘मोंथा’ के चलते आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात ‘मोंथा’ के चलते आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु में 28 से 31 अक्तूबर के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की है
- 27 Oct 2025 10:42 AM IST
चुनाव आयोग का नया प्लान, देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने के लिए आज एसआईआर की कर सकता हैं घोषणा
भारतीय निर्वाचन आयोग ने देशभर में एसआईआर अभियान की तैयारियां तेज कर दी हैं। एसआईआर अभियान का लक्ष्य वोटिंग लिस्ट को पूरी तरह से शुद्ध, सटीक और अपडेट बनाना। ईसी के शीर्ष अधिकारियों ने हाल ही में सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEO) के साथ बैठक की, आज सोमवार शाम को चुनाव आयोग एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें पूरे देश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर की घोषणा की जाएगी।
- 27 Oct 2025 10:25 AM IST
मलेशिया में मिले जयशंकर और रूबियो, द्विपक्षीय संबंधों और व्यापार समझौते पर हुई बात
मलेशिया में आयोजित हो रहे आसियान शिखर सम्मेलन से इतर भारत और अमेरिकी विदेश मंत्रियों की मुलाकात हुई। भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और व्यापार समझौते पर बात की।
- 27 Oct 2025 10:13 AM IST
उत्तरी इंग्लैंड में एक भारतीय मूल की पंजाबी 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला, एक संदिग्ध श्वेत व्यक्ति को पकड़ने के लिए पुलिस ने आपातकालीन अपील जारी की
ब्रिटेन की पुलिस ने उत्तरी इंग्लैंड में एक युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में एक संदिग्ध श्वेत व्यक्ति को पकड़ने के लिए आपातकालीन अपील जारी की है। महिला भारतीय मूल की बताई जा रही है। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम को वालसॉल के पार्क हॉल इलाके में महिला के सड़क पर संकट में फंसे होने की सूचना मिली।
- 27 Oct 2025 10:01 AM IST
करूर हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलेंगे विजय, महाबलीपुरम में खास बैठक आयोजित
तमिलनाडु की राजनीति और सिनेमा दोनों में एक प्रभावशाली नाम बन चुके अभिनेता और टीवीके (थलापति विजय मक्कल इयक्कम) के अध्यक्ष विजय सोमवार को उन परिवारों से मुलाकात करेंगे, जिन्होंने पिछले महीने करूर में मची भगदड़ में अपने प्रियजनों को खो दिया था। वह महाबलीपुरम के पास एक रिसॉर्ट में पीड़ितों के परिवारों से मिलेंगे।
- 27 Oct 2025 9:39 AM IST
उत्तर प्रदेश बस्ती में रास्ता खाली कराने को लेकर दलित परिवार पर हमला, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के बस्ती में मंदिर दर्शन से लौट रहे एक दलित परिवार पर विशेष समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, दलित परिवार ऑटो से मंदिर से लौट रहा था, तभी रास्ते में विशेष समुदाय के लोग बकरियां चरा रहे थे। रास्ता खाली कराने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
- 27 Oct 2025 9:38 AM IST
नोएडा में साइबर ठगों ने की रिटायर्ड इंजीनियर से 80 लाख रुपए की ठगी
नोएडा में साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड इंजीनियर को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर मोटी कमाई का लालच देकर 80 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने पीड़ित को एक फर्जी ऐप डाउनलोड कराया और उसमें निवेश पर भारी मुनाफा दिखाकर विश्वास जीता। जब इंजीनियर ने पैसा निकालने की कोशिश की, तो ठगी का खुलासा हुआ। इस मामले के तहत साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
- 27 Oct 2025 9:37 AM IST
नोएडा में साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड इंजीनियर को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर मोटी कमाई का लालच देकर 80 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने पीड़ित को एक फर्जी ऐप डाउनलोड कराया और उसमें निवेश पर भारी मुनाफा दिखाकर विश्वास जीता। जब इंजीनियर ने पैसा निकालने की कोशिश की, तो ठगी का खुलासा हुआ। इस मामले के तहत साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
- 27 Oct 2025 9:36 AM IST
‘गाना गाइए, हम आपके लिए ट्रेन रोक देंगे’, जब 'भोजपुरी क्वीन' कल्पना पटवारी के दीवाने हुए डाकू
असम के बरपेटा जिले में एक छोटी-सी जगह सोनितपुर है। 27 अक्टूबर 1978 को यहां जन्मी कल्पना पटवारी की आवाज में वह मिठास है जो भोजपुरी संगीत को नई पहचान देती है। उनके पिता बिपिन नाथ पटवारी लोक गायक थे। सिर्फ चार साल की उम्र में कल्पना उनके साथ स्टेज पर चढ़ीं और तब से संगीत उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया। शिक्षा में भी उन्होंने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। गुवाहाटी के कॉटन कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक किया और लखनऊ से शास्त्रीय संगीत में विशारद की डिग्री हासिल की।
- 27 Oct 2025 9:04 AM IST
हनुमान भक्तों पर बरसेगी कृपा! कार्तिक सप्तमी पर बन रहा दुर्लभ त्रिपुष्कर योग, मंगल दोष से मिलेगी राहत
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथी मंगलवार को है। इस दिन त्रिपुष्कर और रवि योग का संयोग बन रहा है। सूर्य तुला राशि में और चंद्रमा रात 10 बजकर 14 मिनट तक धनु राशि में रहेंगे। इसके बाद मकर राशि में गोचर करेंगे।
Created On :   27 Oct 2025 8:09 AM IST












