चेन्नई समेत तमिलनाडु के चार जिलों में चक्रवात 'मोंथा' का खतरा, भारी बारिश की चेतावनी
चेन्नई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत मौसम विज्ञान ने बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन मोंथा की वजह से तमिलनाडु के चार उत्तरीय तटीय जिलों, चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और रानीपेट के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में तेज बारिश और हवा चल सकती है, इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
आईएमडी के ताजा बुलेटिन के अनुसार, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव से यह चक्रवात बना है। आने वाले 24 घंटों में इसके और ज्यादा ताकतवर होने और उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है।
इस चक्रवात के असर से तमिलनाडु के उत्तरी तटीय इलाकों, खासकर चेन्नई और उसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम खराब होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और रानीपेट में सोमवार को कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार के लिए तिरुवल्लुर में ऑरेंज अलर्ट और चेन्नई, कांचीपुरम, रानीपेट और चेंगलपट्ट में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लगातार बारिश जारी रहने का संकेत है।
मौसम विभाग ने निचले इलाकों में भी रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और खासतौर पर मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है, क्योंकि तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर समुद्र में उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है।
वहीं, चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और बारिश व गरज के साथ हल्की बूंदें पड़ सकती हैं। यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए आम जनता से सावधानी बरतने की सलाह दी है। ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन (जिसीसी) ने भी बाढ़ संभावित क्षेत्रों में मोटर पंप तैयार किए हैं और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को प्रमुख जलाशयों और जलमार्गों में पानी के बहाव पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तर-पूर्वी मानसून के जोर पकड़ने के साथ, अधिकारियों ने लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने और जलभराव की स्थिति पैदा होने पर हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देने की अपील की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Oct 2025 9:43 AM IST










