छठ पूजा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने शुभकामनाएं दीं

छठ पूजा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने शुभकामनाएं दीं
सूर्य उपासना और लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने सभी व्रतियों और नागरिकों को शुभकामनाएं दीं।

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। सूर्य उपासना और लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने सभी व्रतियों और नागरिकों को शुभकामनाएं दीं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आपके जीवन को सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित करे।"

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भोजपुरी लोक शैली में संदेश देते हुए कहा, "दुखवा मिटाईं छठी मइया, रउवे असरा हमार। सभी के पुरावेली मनसा, हमरो सुन लीं पुकार।" उन्होंने लिखा, "सूर्यदेव और छठी मां की उपासना, प्रकृति पूजा व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। छठी मइया सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें।"

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "प्रकृति के महत्त्व व भक्ति को समर्पित, श्रद्धा, समर्पण, आस्था, नव सृजन के मूल्यों पर बल देने वाले व शक्ति स्रोत सूर्य देव की आराधना के महापर्व छठ की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी महान सभ्यता अस्त होते और उदित होते सूर्य, दोनों को समान श्रद्धा और सम्मान देती है। यह अवसर सभी के जीवन में नई ऊर्जा, उत्साह और अपार आनंद का संचार करे, मेरी यही कामना है।"

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने संदेश में कहा, "सभी को शुभ छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। छठी मईया सभी को सुख, समृद्धि और सुस्वास्थ्य प्रदान करें।" इस दौरान, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक भजन भी शेयर किया।

इसी बीच, राजद नेता तेजस्वी यादव ने सभी छठ व्रतियों को प्रणाम किया और कहा, "निर्जला व्रत कर सबकी खुशहाली की कामना करने वाली सभी छठ व्रतियों को प्रणाम। समस्त देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं। छठ महापर्व, एकता, स्वच्छता और शुद्धता का प्रतीक है। छठी मईया सभी की जिंदगी में खुशहाली लाएं, हर मां के बेटे को पक्की सरकारी नौकरी दिलाएं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Oct 2025 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story